<p style=”text-align: justify;”><strong>Disha Salian Suicide Case:</strong> दिशा सालियान ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई? इस मामले की जांच के दौरान पूर्व SIT ने बहुत कुछ पाया था. सूत्रों ने बताया कि दिशा को शक था कि उनके पिता सतीश सालियान किसी महिला से बातचीत करते हैं. इसके बाद दिशा ने अपने पिता का व्हाट्सएप एक्सेस उनके जाने बिना अपने लैपटॉप में ले लिया था, ताकि यह जान सके कि उसके पिता किससे बातचीत करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी के दौरान दिशा ने देखा कि उसके पिता ने एक महिला को 3000 रुपये भेजे, वो भी उसे बिना बताए. पिता के पैसों के भेजने की बात से भी वो बेहद दुखी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बहस के बाद पिता को छोड़कर चली गई थी दिशा</strong><br />सूत्रों ने दावा किया कि 2 जून 2020 को दिशा ने उन चैट्स के आधार पर अपने पिता से सवाल पूछना शुरू किया और दोनों में बहस भी हुई. इसके बाद 4 जून 2020 को दिशा घर छोड़कर मालाड मालवणी चली गई. दिशा ने इसकी चर्चा अपने दोस्तों से भी की थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दोस्त के साथ व्यापार में हुआ था लॉस</strong><br />सूत्रों ने बताया कि जब दिशा की मौत हो गई, तब पुलिस ने दोस्तों से पूछताछ की. फिर पुलिस को यह बात दोस्तों ने बताई. दिशा ने ऐसा क्यों किया होगा, यह जानने के लिए पुलिस ने सतीश सालियान का भी बयान दर्ज किया, जिसमें उन्होंने पुलिस से कहा था कि वह और उनके एक दोस्त अचार बनाने का व्यापार कर रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी दौरान उनके दोस्त की मौत हो गई. अचार बनाने का व्यापार भी मुनाफे में नहीं था. सतीश के मित्र की बीवी को पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिता अपने दोस्त की पत्नी को भेजते थे पैसे</strong><br />दोस्त की पत्नी होने की नाते सतीश उसे लेकर काफी चिंतित भी था और मदद करने के लिए उसने दिशा से कहा था. इस पर दिशा ने जवाब दिया था कि पैसों की तंगी तो उन्हें भी है. वह कैसे उसे महिला की मदद करेंगे? सतीश ने दावा किया था कि उसका और उसके दोस्त की पत्नी के बीच सिर्फ इंसानियत का नाता था. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Disha Salian Suicide Case:</strong> दिशा सालियान ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई? इस मामले की जांच के दौरान पूर्व SIT ने बहुत कुछ पाया था. सूत्रों ने बताया कि दिशा को शक था कि उनके पिता सतीश सालियान किसी महिला से बातचीत करते हैं. इसके बाद दिशा ने अपने पिता का व्हाट्सएप एक्सेस उनके जाने बिना अपने लैपटॉप में ले लिया था, ताकि यह जान सके कि उसके पिता किससे बातचीत करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी के दौरान दिशा ने देखा कि उसके पिता ने एक महिला को 3000 रुपये भेजे, वो भी उसे बिना बताए. पिता के पैसों के भेजने की बात से भी वो बेहद दुखी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बहस के बाद पिता को छोड़कर चली गई थी दिशा</strong><br />सूत्रों ने दावा किया कि 2 जून 2020 को दिशा ने उन चैट्स के आधार पर अपने पिता से सवाल पूछना शुरू किया और दोनों में बहस भी हुई. इसके बाद 4 जून 2020 को दिशा घर छोड़कर मालाड मालवणी चली गई. दिशा ने इसकी चर्चा अपने दोस्तों से भी की थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दोस्त के साथ व्यापार में हुआ था लॉस</strong><br />सूत्रों ने बताया कि जब दिशा की मौत हो गई, तब पुलिस ने दोस्तों से पूछताछ की. फिर पुलिस को यह बात दोस्तों ने बताई. दिशा ने ऐसा क्यों किया होगा, यह जानने के लिए पुलिस ने सतीश सालियान का भी बयान दर्ज किया, जिसमें उन्होंने पुलिस से कहा था कि वह और उनके एक दोस्त अचार बनाने का व्यापार कर रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी दौरान उनके दोस्त की मौत हो गई. अचार बनाने का व्यापार भी मुनाफे में नहीं था. सतीश के मित्र की बीवी को पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिता अपने दोस्त की पत्नी को भेजते थे पैसे</strong><br />दोस्त की पत्नी होने की नाते सतीश उसे लेकर काफी चिंतित भी था और मदद करने के लिए उसने दिशा से कहा था. इस पर दिशा ने जवाब दिया था कि पैसों की तंगी तो उन्हें भी है. वह कैसे उसे महिला की मदद करेंगे? सतीश ने दावा किया था कि उसका और उसके दोस्त की पत्नी के बीच सिर्फ इंसानियत का नाता था. </p> महाराष्ट्र तिहाड़ में शिक्षा की नई रोशनी: कैदी बना रहे उज्जवल भविष्य, सर्टिफिकेट कोर्स की बढ़ी लोकप्रियता
दिशा सालियान सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, पिता सतीश सालियान ने महिला को ट्रांसफर किए थे रुपये
