दीपोत्सव 2024: सरयू के तट पर दिखा अध्यात्म, परंपरा और संस्कृति का संगम, उत्सव में डूबी अयोध्या, देखें तस्वीरें दीपोत्सव 2024: सरयू के तट पर दिखा अध्यात्म, परंपरा और संस्कृति का संगम, उत्सव में डूबी अयोध्या, देखें तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में किशोरी का गैंगरेप, पीड़िता SKMCH में भर्ती
Related Posts
हरियाणा में ननदों से परेशान होकर सुसाइड:घर में लड़कों को बुलाती थीं, भाभी ने विरोध किया तो भाई से कहा-इसके बुलाने पर आ रहे
हरियाणा में ननदों से परेशान होकर सुसाइड:घर में लड़कों को बुलाती थीं, भाभी ने विरोध किया तो भाई से कहा-इसके बुलाने पर आ रहे हरियाणा के पानीपत में महिला ने नाबालिग ननदों से परेशान होकर फांसी लगा ली। घटना 8 जून शनिवार की है, लेकिन मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अब मामला दर्ज किया है। FIR में पति दलीप, चाचा राजेंद्र, चाचा योगेंद्र, योंगेंद्र की पत्नी और उनकी 2 नाबालिग बेटियों का नाम है। मृतका की पहचान नेहा रानी (26) के रूप में हुई है। परिवार का कहना है कि नाबालिग ननदें घर में लड़कों को बुलाती थीं। जब नेहा ने इसका विरोध किया तो पति के सामने उसके द्वारा लड़कों को बुलाने की बात कही गई। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। बिहार के सिवान जिले के रहने वाले शंभू शाह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी नेहा पति दलीप के साथ पानीपत की थर्मल कॉलोनी के नजदीक सुंदर नगर में रहती थी। यही पर पति के चाचा-चाची, चाचा की 2 बेटियां, ससुर भी रहता है। पति को नेहा के खिलाफ भड़काया
शंभू शाह ने बताया कि जब चाचा-चाची काम पर चले जाते थे तो उनकी दोनों नाबालिग बेटियां, बाहरी लड़कों को अक्सर घर पर बुलाती थीं। नेहा ने इस बात का विरोध भी किया था। उसने पूरी घटना की जानकारी अपने पति दलीप को दी। इसके बाद उसका और चाचा का विवाद रहने लग गया। कुछ समय बीतने के बाद दलीप की चाची और उसकी दोनों बेटियों ने बदलना लेने की भावना से दलीप को भड़काते हुए कहा कि नेहा ही घर पर लड़कों को बुलाती है। जिसके बाद नेहा और दलीप में भी मनमुटाव शुरू हो गया। सारा परिवार एक तरफ हो गया और नेहा पर आत्महत्या किए जाने का अक्सर दबाव बनाने लगे थे। बेटी को चाचा के घर खेलने के लिए भेज दिया
रोजाना की तरह उसका शनिवार को दलीप काम पर गया हुआ था। घर पर नेहा अपनी 7 साल की बेटी के साथ अकेली थी। सुबह करीब 11 बजे उसने पड़ोस में किसी महिला से रस्सी ली। इसके बाद उसने बेटी को पड़ोस में ही चाचा के घर खेलने भेज दिया। पीछे से उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम करीब 6 बजे दलीप घर लौटा तो नेहा फंदे पर लटकी हुई थी। उसने अपने हाथ पर पेन से लिखा था- ‘मेरे मरने की जिम्मेदार मधु है, सिर्फ और सिर्फ मधु।’
Mumbai Rape: सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप… बदलापुर-अकोला के बाद मुंबई में 13 साल की लड़की के साथ दरिंदगी
Mumbai Rape: सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप… बदलापुर-अकोला के बाद मुंबई में 13 साल की लड़की के साथ दरिंदगी <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Rape Case:</strong> महाराष्ट्र में एक बार फिर रेप की घटना हुई है. बदलापुर और अकोला के बाद मुंबई में 13 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया है. मुंबई के वकोला में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. इसके बाद वाकोला पुलिस ने 21 साल के शख्स के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गोरेगांव से गिरफ्तार किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित की पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. इसके बाद आरोपी लड़की को बहलाकर फुसलाकरअंधेरी ले गया, जहां उसने उसका रेप किया. वहीं 15 अगस्त को वह उसे यह गुजरात लेकर गया. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने गुजरात में उसके साथ तीन बार और रेप किया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Maharashtra | A 13-year-old girl was raped by a 21-year-old man. The accused met the victim through social media. The accused took her to a place in Andheri and raped her and later on took her to Gujarat and raped her again. When the girl returned home after a few days and told…</p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1826422451053732184?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 22, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती</strong><br />वहीं जब लड़की 15 अगस्त को काफी देर होने के बाद घर नहीं लौटी तो परिवार वाले उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन कुछ पता नहीं चला. कुछ दिनों बाद लड़की खुद ही घर लौट आई. वापस आने पर वह चुप थी और जब परिवार ने उससे पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा किया. आरोपी की पहचान करने के लिए पीड़िता ने इंस्टाग्राम से उसकी फोटो अपने परिवार को दिखाई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं लड़के की पहचान होने के बाद परिजनों ने पीड़िता को नजदीकी वकोला पुलिस स्टेशन ले गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 8 और 12 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बत दें आरोपी एक होटल में काम करता है और गोरेगांव में रहता है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Badlapur News: अनिल देशमुख ने की ‘शक्ति विधेयक’ मंजूर करने की मांग, बोले- ‘बदलापुर आरोपी को…” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-ncp-leader-reaction-on-badlapur-rape-case-demand-shakti-criminal-laws-2765956″ target=”_self”>Badlapur News: अनिल देशमुख ने की ‘शक्ति विधेयक’ मंजूर करने की मांग, बोले- ‘बदलापुर आरोपी को…'</a></strong></p>
</div>
MVA में सीट शेयरिंग पर उद्धव ठाकरे की कांग्रेस-शरद पवार को नसीहत, ‘बातचीत टूटने के बिंदु तक…’
MVA में सीट शेयरिंग पर उद्धव ठाकरे की कांग्रेस-शरद पवार को नसीहत, ‘बातचीत टूटने के बिंदु तक…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कहा कि सहयोगियों के बीच सौदबाजी को बातचीत टूटने के बिंदु तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उद्धव ने यह बात ऐसे वक्त में कही है जब महाविकास अघाड़ी में सीट साझेदारी को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीटों के बंटवारे पर उद्धव ने कहा, ”यह स्पष्ट है कि जब एक से अधिक दल गठबंधन के रूप में एक साथ आते हैं तो सीट बंटवारे को लेकर संघर्ष होगा. लेकिन यह समझना आवश्यक है कि इसे तब तक नहीं खींचा जा सकता जब तक कि यह टूट न जाए. हालांकि, मुझे लगता है कि अभी ऐसा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. जब मैं इसके बारे में सुनूंगा, तो इस पर बोलूंगा. हम एक या दो दिन में अपनी सीट बंटवारे की बातचीत पूरी कर लेंगे, ज्यादातर कल तक, क्योंकि यह अंतिम चरण में पहुंच गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस को सीट देने पर यह बोले उद्धव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम ने कहा, ” लोकसभा में, हमने न केवल अमरावती और रामटेक सीट बल्कि कोल्हापुर भी कांग्रेस को दी थी. हम सभी अलग-अलग पार्टियां हैं और अभी तक एक दूसरे में विलय नहीं हुए हैं. स्वाभाविक है कि हम अब तक एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे. लोकसभा में सीटें कम थीं लेकिन विधानसभा में सीटें बहुत हैं. इसलिए, मुख्य रूप से चर्चा अधिक होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजन तेली की वापसी पर बोले उद्धव, परिस्थितियां बदल गई हैं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उद्धव ठाकरे ने कहा, ”आज चार नेता यूबीटी सेना में शामिल हुए हैं, राजन तेली जो कुछ समय से दिशाहीन हो गए थे, उन्होंने आज घर वापसी की है, राज्य में अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है और मुझे पूरा विश्वास है कि एमवीए सरकार फिर से सत्ता में आएगी, कोकण और शिवसेना अविभाज्य हैं. कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता. हम आगामी विधानसभा चुनावों में यह दिखाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘BJP को एहसास हो गया है कि…’, कांग्रेस ने लगाया वोटर्स के नामों में हेराफेरी का आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-poll-2024-nana-patole-congress-accused-mahayuti-govt-of-deleting-voters-names-from-list-2806279″ target=”_self”>’BJP को एहसास हो गया है कि…’, कांग्रेस ने लगाया वोटर्स के नामों में हेराफेरी का आरोप</a></strong></p>