देश का इकलौता एक्सप्रेस वे यूपी में जहां दिन और रात में उतर सकेंगे IAF के विमान, लगेंगे 250 CCTV कैमरे

देश का इकलौता एक्सप्रेस वे यूपी में जहां दिन और रात में उतर सकेंगे IAF के विमान, लगेंगे 250 CCTV कैमरे

<p>उत्तर प्रदेश स्थित&nbsp; शाहजहांपुर में देश की पहली &lsquo;नाइट लैंडिंग&rsquo; हवाई पट्टी बनी है. यह हवाई पट्टी गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी है. आज शुक्रवार को इस हवाई पट्टी पर राफेल, मिराज और जगुआर उतरेंगे. 3.50 किमी लंबी हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमान कभी भी उतर सकेंगे. गंगा एक्सप्रेस वे पर देश की पहली हवाई पट्टी है जिसे रात में भी इस्तेमाल किया जाएगा.</p>
<p>आधुनिक हवाई पट्टी के दोनों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से 250 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे .&nbsp; गंगा एक्सप्रेस वे के अलावा यूपी के इन तीन एक्सप्रेस वे पर पहले से एयर स्ट्रिप बनी है. जिसमें -आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में इटावा जिले के पास एक एयर स्ट्रिप बनी है.</p>
<p>शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेस वे पर उतरने वाले प्रमुख फाइटर जेट्स में यह विमान शामिल हैं-</p>
<p><strong>राफेल:</strong> आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और लंबी दूरी की मेटेओर मिसाइल से लैस, यह विमान सभी मौसम में ऑपरेशन की क्षमता रखता है.</p>
<p><strong>SU-30 MKI:</strong> भारत-रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित यह ट्विन-सीटर फाइटर लंबी दूरी तक स्ट्राइक करने में सक्षम है और ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें लेकर उड़ान भर सकता है.</p>
<p><strong>मिराज-2000: </strong>फ्रेंच मूल का यह विमान हाई-स्पीड डीप स्ट्राइक में दक्ष है और न्यूक्लियर कैपेबल है.</p>
<p><strong>मिग-29:</strong> यह तेज गति, ऊंची उड़ान और राडार चकमा देने की क्षमता वाला लड़ाकू विमान है.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ganga-expressway-news-akhilesh-yadav-made-a-big-claim-iaf-rafale-jaguar-2936148″><strong>गंगा एक्सप्रेस वे पर IAF के शक्ति प्रदर्शन से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- फिर हो रही है उसकी बात…</strong></a></p>
<p><strong>जगुआर:</strong> यह ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन में प्रयोग होने वाला सटीक स्ट्राइक विमान है.</p>
<p><strong>C-130J सुपर हरक्यूलिस:</strong> यह भारी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट विशेष बलों की तैनाती, आपदा राहत और रेस्क्यू मिशन में प्रमुख भूमिका निभाता है.</p>
<p><strong>AN-32:</strong> ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान और जवानों की ढुलाई के लिए उपयुक्त ट्रांसपोर्ट विमान.</p>
<p><strong>MI-17 V5 हेलिकॉप्टर:</strong> सर्च एंड रेस्क्यू, मेडिकल एवैकुएशन और मानव सहायता कार्यों के लिए जरूरी बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर.</p>
<p>योगी सरकार की योजना है कि शाहजहांपुर में औद्योगिक हब भी बनाया जाएगा. जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.</p> <p>उत्तर प्रदेश स्थित&nbsp; शाहजहांपुर में देश की पहली &lsquo;नाइट लैंडिंग&rsquo; हवाई पट्टी बनी है. यह हवाई पट्टी गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी है. आज शुक्रवार को इस हवाई पट्टी पर राफेल, मिराज और जगुआर उतरेंगे. 3.50 किमी लंबी हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमान कभी भी उतर सकेंगे. गंगा एक्सप्रेस वे पर देश की पहली हवाई पट्टी है जिसे रात में भी इस्तेमाल किया जाएगा.</p>
<p>आधुनिक हवाई पट्टी के दोनों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से 250 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे .&nbsp; गंगा एक्सप्रेस वे के अलावा यूपी के इन तीन एक्सप्रेस वे पर पहले से एयर स्ट्रिप बनी है. जिसमें -आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में इटावा जिले के पास एक एयर स्ट्रिप बनी है.</p>
<p>शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेस वे पर उतरने वाले प्रमुख फाइटर जेट्स में यह विमान शामिल हैं-</p>
<p><strong>राफेल:</strong> आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और लंबी दूरी की मेटेओर मिसाइल से लैस, यह विमान सभी मौसम में ऑपरेशन की क्षमता रखता है.</p>
<p><strong>SU-30 MKI:</strong> भारत-रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित यह ट्विन-सीटर फाइटर लंबी दूरी तक स्ट्राइक करने में सक्षम है और ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें लेकर उड़ान भर सकता है.</p>
<p><strong>मिराज-2000: </strong>फ्रेंच मूल का यह विमान हाई-स्पीड डीप स्ट्राइक में दक्ष है और न्यूक्लियर कैपेबल है.</p>
<p><strong>मिग-29:</strong> यह तेज गति, ऊंची उड़ान और राडार चकमा देने की क्षमता वाला लड़ाकू विमान है.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ganga-expressway-news-akhilesh-yadav-made-a-big-claim-iaf-rafale-jaguar-2936148″><strong>गंगा एक्सप्रेस वे पर IAF के शक्ति प्रदर्शन से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- फिर हो रही है उसकी बात…</strong></a></p>
<p><strong>जगुआर:</strong> यह ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन में प्रयोग होने वाला सटीक स्ट्राइक विमान है.</p>
<p><strong>C-130J सुपर हरक्यूलिस:</strong> यह भारी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट विशेष बलों की तैनाती, आपदा राहत और रेस्क्यू मिशन में प्रमुख भूमिका निभाता है.</p>
<p><strong>AN-32:</strong> ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान और जवानों की ढुलाई के लिए उपयुक्त ट्रांसपोर्ट विमान.</p>
<p><strong>MI-17 V5 हेलिकॉप्टर:</strong> सर्च एंड रेस्क्यू, मेडिकल एवैकुएशन और मानव सहायता कार्यों के लिए जरूरी बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर.</p>
<p>योगी सरकार की योजना है कि शाहजहांपुर में औद्योगिक हब भी बनाया जाएगा. जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाति जनगणना के पीछे बिहार चुनाव कनेक्शन? इस राज्य के CM के दावे से बढ़ी BJP की बेचैनी