वाराणसी में देश का पहला सोलर पैनल युक्त बंगाल गंगा क्रूज वाराणसी पहुंच गया है। यह क्रूज चार दिन में पर्यटकों को वाराणसी से प्रयागराज तक की यात्रा कराएगा। क्रूज के संचालक राज सिंह ने बताया कि पूर्व में बनारस से डिब्रूगढ़ के लिए हम लोग क्रूज का संचालन बनारस से कर चुके हैं। उसी पैटर्न पर देशी पर्यटक जो जल मार्ग से बनारस और आसपास घूमना चाहते हैं। उनके लिए ये क्रूज वाराणसी के सामने घाट पर लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि ये पूरी तरह से 4 दिनों का ऑनबोर्ड ट्रैवल पैकेज है हमारी क्रूज बनारस के लोकल घाटों की सैर नही बल्कि जलमार्ग से बनारस व आसपास के जिलों और शहरों के बीच पर्यटन के नए आयाम को विस्तार देने की है। 20 कमरे, 40 पर्यटक, 4 दिन का पैकेज
संचालक राज सिंह ने बताया-21 तारीख को हमारे दक्षिण भारत और देश के अन्य हिस्सों से करीब दो दर्जन गेस्ट बनारस के नमो घाट से इस बोट पर 4 दिनों के लिए बोर्ड करेंगे। इस क्रूज में कुल 20 कमरे है, जिनमें 40 लोगो के रहने की व्यवस्था है। इन पर्यटकों को 4 दिन में बनारस के अलावा मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज बलिया ले जाया जाएगा। 15 हजार प्रति व्यक्ति होगा किराया
राज सिंह ने बताया-हमारे क्रूज पर एक व्यक्ति का किराया 15 हज़ार तक होगा। 4 दिनों के पैकेज में क्रूज पर ही सभी तरह की सुविधाएं मौजूद है। इन पर्यटकों को 4 दिनों में बनारस की गंगा आरती दिखाने के अलावा आसपास के जिलों में भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा। स्थानीय पर्यटक इस तरह के अनुभव के लिए बहुत डिमांड कर रहे थे जिसके वजह से इस क्रूज का संचालन बनारस और आसपास के क्षेत्र के लिए किया जा रहा है। 2009 में पहली बार आया था ये क्रूज
राज सिंह ने बताया-15 साल पहले साल 2009 पहले बार बंगाल गंगा क्रूज कुछ यात्रियों को लेकर कलकत्ता से बनारस आया था। राजघाट पर इसको देखने के लिए भीड़ जुट गई थी। उन्होंने बताया कि उसे समय से ही या प्लानिंग चल रही थी कि एक क्रूज वाराणसी में भी चलाई जाए जो यहां के आसपास के धरोहर को दिखाया सके साथ ही बनारस आने वाले पर्यटक क्रूज में सफर कर सके। पहले क्रूज के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं वाराणसी में देश का पहला सोलर पैनल युक्त बंगाल गंगा क्रूज वाराणसी पहुंच गया है। यह क्रूज चार दिन में पर्यटकों को वाराणसी से प्रयागराज तक की यात्रा कराएगा। क्रूज के संचालक राज सिंह ने बताया कि पूर्व में बनारस से डिब्रूगढ़ के लिए हम लोग क्रूज का संचालन बनारस से कर चुके हैं। उसी पैटर्न पर देशी पर्यटक जो जल मार्ग से बनारस और आसपास घूमना चाहते हैं। उनके लिए ये क्रूज वाराणसी के सामने घाट पर लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि ये पूरी तरह से 4 दिनों का ऑनबोर्ड ट्रैवल पैकेज है हमारी क्रूज बनारस के लोकल घाटों की सैर नही बल्कि जलमार्ग से बनारस व आसपास के जिलों और शहरों के बीच पर्यटन के नए आयाम को विस्तार देने की है। 20 कमरे, 40 पर्यटक, 4 दिन का पैकेज
संचालक राज सिंह ने बताया-21 तारीख को हमारे दक्षिण भारत और देश के अन्य हिस्सों से करीब दो दर्जन गेस्ट बनारस के नमो घाट से इस बोट पर 4 दिनों के लिए बोर्ड करेंगे। इस क्रूज में कुल 20 कमरे है, जिनमें 40 लोगो के रहने की व्यवस्था है। इन पर्यटकों को 4 दिन में बनारस के अलावा मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज बलिया ले जाया जाएगा। 15 हजार प्रति व्यक्ति होगा किराया
राज सिंह ने बताया-हमारे क्रूज पर एक व्यक्ति का किराया 15 हज़ार तक होगा। 4 दिनों के पैकेज में क्रूज पर ही सभी तरह की सुविधाएं मौजूद है। इन पर्यटकों को 4 दिनों में बनारस की गंगा आरती दिखाने के अलावा आसपास के जिलों में भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा। स्थानीय पर्यटक इस तरह के अनुभव के लिए बहुत डिमांड कर रहे थे जिसके वजह से इस क्रूज का संचालन बनारस और आसपास के क्षेत्र के लिए किया जा रहा है। 2009 में पहली बार आया था ये क्रूज
राज सिंह ने बताया-15 साल पहले साल 2009 पहले बार बंगाल गंगा क्रूज कुछ यात्रियों को लेकर कलकत्ता से बनारस आया था। राजघाट पर इसको देखने के लिए भीड़ जुट गई थी। उन्होंने बताया कि उसे समय से ही या प्लानिंग चल रही थी कि एक क्रूज वाराणसी में भी चलाई जाए जो यहां के आसपास के धरोहर को दिखाया सके साथ ही बनारस आने वाले पर्यटक क्रूज में सफर कर सके। पहले क्रूज के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर