ऊना पुलिस ने पंजाब से पकड़ा चिट्टा सप्लायर:हिमाचल के युवकों को किया सप्लाई; वॉट्सऐप के जरिए करता था संपर्क

ऊना पुलिस ने पंजाब से पकड़ा चिट्टा सप्लायर:हिमाचल के युवकों को किया सप्लाई; वॉट्सऐप के जरिए करता था संपर्क

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की हरोली पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर से एक चिट्टा सप्लायर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। कुलविंदर सिंह उर्फ काका होशियारपुर के डगनाकलां का रहने वाला है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि कुलविंदर हिमाचल प्रदेश के कई युवकों को चिट्टा सप्लाई करता था। अप्रैल माह में वनखंडी (पंडोगा) के पास हरोली पुलिस ने 2 युवकों को 40.97 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। 18 हजार रुपए की ड्रग मनी की थी रिकवर पुलिस ने आरोपी दिनेश और कृष्ण कुमार से 18 हजार रुपए की ड्रग मनी भी रिकवर की थी। लेकिन तीसरा आरोपी प्रिंस वर्मा मौके से भागने में कामयाब रहा था। उसने हाईकोर्ट शिमला से जमानत ली थी। इसके बाद हरोली पुलिस ने इस केस में बैक वर्ड लिंक पर काम करते हुए आरोपियों से कड़ी पूछताछ करके हिमाचल को चिट्टे की सप्लाई करने वाले मेन सप्लायर का पता किया। इसके बाद पुलिस ने सप्लायर को पकड़ने के लिए पंजाब में रेड की। लेकिन आरोपी पुलिस को लगातार चकमा देता रहा। जिसे अब हरोली पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। वॉट्सऐप के जरिए करता था संपर्क आरोपी अपने एरिया का मेन सप्लायर बताया जा रहा है। जो इस धंधे को अंजाम देने के लिए वॉट्सऐप के जरिए युवकों से संपर्क करता था। उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में कई अभियोग दर्ज होने की पुलिस को जानकारी मिली है। जिसका रिकॉर्ड हरोली पुलिस द्वारा संबधित थाने से जुटाया गया है। पूछताछ मे पता चला है कि एनआईटी हमीरपुर में जिस युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई थी, उसे भी कुलविन्द्र ने ही चिट्टा सप्लाई किया था। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की हरोली पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर से एक चिट्टा सप्लायर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। कुलविंदर सिंह उर्फ काका होशियारपुर के डगनाकलां का रहने वाला है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि कुलविंदर हिमाचल प्रदेश के कई युवकों को चिट्टा सप्लाई करता था। अप्रैल माह में वनखंडी (पंडोगा) के पास हरोली पुलिस ने 2 युवकों को 40.97 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। 18 हजार रुपए की ड्रग मनी की थी रिकवर पुलिस ने आरोपी दिनेश और कृष्ण कुमार से 18 हजार रुपए की ड्रग मनी भी रिकवर की थी। लेकिन तीसरा आरोपी प्रिंस वर्मा मौके से भागने में कामयाब रहा था। उसने हाईकोर्ट शिमला से जमानत ली थी। इसके बाद हरोली पुलिस ने इस केस में बैक वर्ड लिंक पर काम करते हुए आरोपियों से कड़ी पूछताछ करके हिमाचल को चिट्टे की सप्लाई करने वाले मेन सप्लायर का पता किया। इसके बाद पुलिस ने सप्लायर को पकड़ने के लिए पंजाब में रेड की। लेकिन आरोपी पुलिस को लगातार चकमा देता रहा। जिसे अब हरोली पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। वॉट्सऐप के जरिए करता था संपर्क आरोपी अपने एरिया का मेन सप्लायर बताया जा रहा है। जो इस धंधे को अंजाम देने के लिए वॉट्सऐप के जरिए युवकों से संपर्क करता था। उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में कई अभियोग दर्ज होने की पुलिस को जानकारी मिली है। जिसका रिकॉर्ड हरोली पुलिस द्वारा संबधित थाने से जुटाया गया है। पूछताछ मे पता चला है कि एनआईटी हमीरपुर में जिस युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई थी, उसे भी कुलविन्द्र ने ही चिट्टा सप्लाई किया था।   हिमाचल | दैनिक भास्कर