हिमचल प्रदेश के चंबा जिले के राजनगर क्षेत्र में वीरवार अल सुबह बादल फटने से भारी मात्रा में मलबा आया जिसकी चपेट में एक दर्जन से अधिक वाहन आए। वाहन पूरी तरह से मलबे में दब गए हैं। साथ ही कुछ घरों में भी मलबा घुसने की जानकारी भी सामने आ रही है। राहत की बात है कि बादल फटने की वजह से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन ने नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग के संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए है। मलबे में दबे कई वाहन जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात राजनगर और रूपणी पंचायत के लोग अपने घरों में सो रहे थे। तभी अचानक से जोरदार आवाज सुनाई दी। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता हर तरफ मलबा की मलबा फैल गया। राहत की बात है कि यह मामला किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं कर पाया। सड़क पर खड़े करीब एक दर्जन वाहन मलबे की चपेट में आ गए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर लोगों के घर घटना स्थल से दूर नहीं होते तो एक बड़ी घटना घट जाती। डीसी मुकेश रेपस्वाल का कहना है कि सम्बन्धित क्षेत्र के पटवारी को नुकसान का जायजा लेने के आदेश जारी कर दिए है। उधर भलेई मंदिर परिसर को जाने वाले रास्ते में भी भारी मलबा आ गया है। जिस वजह से मंदिर को जाने वाले पैदल रास्ता बंद पड़ गया है। हिमचल प्रदेश के चंबा जिले के राजनगर क्षेत्र में वीरवार अल सुबह बादल फटने से भारी मात्रा में मलबा आया जिसकी चपेट में एक दर्जन से अधिक वाहन आए। वाहन पूरी तरह से मलबे में दब गए हैं। साथ ही कुछ घरों में भी मलबा घुसने की जानकारी भी सामने आ रही है। राहत की बात है कि बादल फटने की वजह से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन ने नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग के संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए है। मलबे में दबे कई वाहन जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात राजनगर और रूपणी पंचायत के लोग अपने घरों में सो रहे थे। तभी अचानक से जोरदार आवाज सुनाई दी। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता हर तरफ मलबा की मलबा फैल गया। राहत की बात है कि यह मामला किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं कर पाया। सड़क पर खड़े करीब एक दर्जन वाहन मलबे की चपेट में आ गए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर लोगों के घर घटना स्थल से दूर नहीं होते तो एक बड़ी घटना घट जाती। डीसी मुकेश रेपस्वाल का कहना है कि सम्बन्धित क्षेत्र के पटवारी को नुकसान का जायजा लेने के आदेश जारी कर दिए है। उधर भलेई मंदिर परिसर को जाने वाले रास्ते में भी भारी मलबा आ गया है। जिस वजह से मंदिर को जाने वाले पैदल रास्ता बंद पड़ गया है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में बड़ा लैंड स्लाइड:सड़क का 20 मीटर हिस्सा धंसा; दो मंजिला इमारत ढही, 10 मकानों को भी खतरा
शिमला में बड़ा लैंड स्लाइड:सड़क का 20 मीटर हिस्सा धंसा; दो मंजिला इमारत ढही, 10 मकानों को भी खतरा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिहायशी एरिया मच्छी वाली कोठी के पास सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया है। सड़क के धंसने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। इसके साथ ही एक दो मंजिला इमारत भी जमीदोज हो गयी है। सूचना के अनुसार घटना बुधवार शाम सात बजे के आस पास बताई जा रही है । शिमला के रियायशी एरिया यू एस क्लब के आगे मच्छी वाली कोटि के समीप सड़क का 20 से 30 मीटर हिस्सा धंस गया है ।स्थानीय निवासी करण से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क के धंसने के साथ एक दो मंजिला इमारत भी जमीदोज हो गयी है । इसके अलावा बिजली का खंबा भी लैंड स्लाइड के चपेट में आ गया है और सड़क पर लटक गया है। मच्छी वाली कोटी में 10 मकान खतरे की जद में स्थानीय निवासी से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क धंसने से जमीदोज हुआ मकान खतरे को देखते हुए पहले ही खाली करा दिए थे। लेकिन अब बड़ा लैंड स्लाइड होने से अब आस पास के 10 मकान खतरे की जद में आ गए है। जानकारी के मुताबिक धंसने वाली सड़क के ऊपर की तरफ़ भारतीय सेना की आउट हाउस है। वही सड़क के नीचे घर कोलकाता के रहने वाले संजय राय का बताया जा रहा है । इसके अलावा मच्छी वाली कोठी में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा का निजी निवास सहित कुल 10 मकानो को खतरा पैदा हो गया है। करण नंदा ने बताया कि घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही राहत बचाव कार्य में शुरू कर दिया जाएगा। शिमला के नही थम रहे लैंड स्लाइड के मामले राजधानी शिमला में लैंड स्लाइड की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। मंगलवार रात को शिमला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का दफ्तर देवदार के पेड़ का गिरने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ हैद। वहीं खलीनी के मिस चेंबर में डंगे के गिरने से मकान को खतरा पैदा हो गया है। लैंड स्लाइड की घटनाओं से शहर वासी सहमे हुए ।कब कहाँ क्या हो जाएं इसका डर लोगो को सत्ता रहा है।
हाईकोर्ट का MLA रामकुमार, सरकार, पीसीबी अधिकारियों को नोटिस:BBN में स्टोन-क्रशर संचालन में नियमों के उलंघन का मामला; 4 सप्ताह में मांगा जवाब
हाईकोर्ट का MLA रामकुमार, सरकार, पीसीबी अधिकारियों को नोटिस:BBN में स्टोन-क्रशर संचालन में नियमों के उलंघन का मामला; 4 सप्ताह में मांगा जवाब हिमाचल हाईकोर्ट ने सोलन जिला के बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ (BBN) में स्थापित स्टोन क्रशरों के संचालन में नियमों के उल्लंघन से जुड़े आरोपों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। इस पर कोर्ट ने दून से विधायक राम कुमार के दो स्टोन क्रशरों, प्रदेश सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी नोटिस जारी किया। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने मामले की सुनवाई के पश्चात प्रधान सचिव (उद्योग), हिमाचल सरकार के प्रधान सचिव (गृह) सहित उद्योग निदेशक, राज्य भूविज्ञानी, खनन अधिकारी सोलन, राज्य प्रदूषण नियंत्रण के सदस्य सचिव, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी बद्दी सहित उपायुक्त सोलन, पुलिस अधीक्षक, बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बद्दी को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर याचिका का जवाब तलब किया है। प्रार्थी बोला-NOC की अवधि समाप्त होने के बाद फिर से पट्टे का नवीनीकरण किया याचिकाकर्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र की सभी स्टोन क्रशर इकाइयों ने अपने पट्टे की अवधि और हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त होने के बाद फिर से अपने पट्टे का नवीनीकरण किया और प्रदूषण मंजूरी भी प्राप्त की। आरोप है कि उनमें से किसी ने भी प्रतिवादी अधिकारियों के समक्ष यह खुलासा नहीं किया है कि एक क्रशिंग मशीनरी के स्थान पर, उन्होंने उसी क्रशर इकाई में 8 से 10 क्रशिंग इकाइयां स्थापित की हैं और वे पट्टे की भूमि से भारी मात्रा में खनन खनिज निकाल रहे हैं। आरोप है कि इन स्टोन क्रशरों द्वारा खनन की प्रारंभिक अनुमति से हजारों गुणा खनन किया जा रहा है और उन्होंने अब 10 से 20 ट्रकों के बजाय सैकड़ों ट्रक माल ढुलाई में तैनात किए हैं। इन स्टोन क्रशर का निरीक्षण कराए जाने की मांग प्रार्थी ने हरिपुर संडोली तहसील नालागढ़ में स्थापित मैसर्स शिव भोले स्टोन क्रशर, मैसर्स कुंडलास स्टोन क्रशर, रामा स्टोन क्रशर, मैसर्स गुप्ता स्टोन क्रशर और मैसर्स दून स्टोन क्रशर का संबंधित अधिकारियों से निरीक्षण करवाए जाने की मांग की है। क्रशर इकाई में सीसीटीवी लगाने का आग्रह याचिका में इन स्टोन क्रशरों की प्रत्येक क्रशर इकाई में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिए जाने की मांग भी की है। प्रार्थी ने इन स्टोन क्रशर इकाइयों के संबंध में जांच चौकियां और माप पुल स्थापित करने का निर्देश जारी करने की मांग की है,ताकि क्रशर इकाइयां उस क्षमता से अधिक खनन खनिजों का उत्खनन और आपूर्ति न कर सकें, जिसके लिए उद्योग विभाग द्वारा इन्हें अनुमति दी गई है। इसी प्रकार की जांच चौकियां और माप पुल पंजाब राज्य की सीमा पर भी स्थापित करने की मांग की गई है,ताकि हिमाचल से पंजाब राज्य में अवैध खनन सामग्री का परिवहन न किया जा सके, क्योंकि उक्त अवैध परिवहन से हिमाचल प्रदेश राज्य को भारी सरकारी खजाने की हानि होती है। 200 शिकायतें लंबित प्रार्थी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और उद्योग विभाग में सुरक्षा, बुनियादी ढांचे और उपयुक्त कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश दिए जाने की मांग भी की है। प्रार्थी का कहना है कि अवैध खनन और क्षेत्र में फार्मा कंपनियों के अवैध संचालन के बारे में लोगों की लगभग 200 शिकायतें हैं, लेकिन उन शिकायतों को आज तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संबंधित अधिकारी द्वारा कानून के अनुसार नहीं निपटाया है, जिसका कारण उन्हें ही सबसे अच्छी तरह से पता है।
हिमाचल यूनिवर्सिटी में आधी रात को हंगामा:SFI ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी; हॉस्टल अलॉट नहीं करने पर भड़के छात्र
हिमाचल यूनिवर्सिटी में आधी रात को हंगामा:SFI ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी; हॉस्टल अलॉट नहीं करने पर भड़के छात्र शिमला में स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हॉस्टल में शुक्रवार आधी रात में छात्रों ने हंगामा किया। दरअसल, सत्र शुरू होने के एक महीने बाद भी हॉस्टल अलॉट नहीं होने से छात्र भड़क गए। इस पर छात्रों ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के बैनर तले रात 11.30 बजे तक यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हॉस्टल के चीफ वार्डन के समझाने पर काफी देर बाद छात्र माने और तब जाकर नारेबाजी बंद की। SFI का आरोप है कि नए सत्र की कक्षाएं शुरू हुए एक महीने से ज्यादा वक्त बीत गया है। मगर यूनिवर्सिटी प्रशासन अब तक छात्रों को हॉस्टल नहीं दे पाया। इससे बच्चों को महंगे पीजी में रहना पड़ रहा है। 3 घंटे तक चलती रही नारेबाजी गुस्साएं छात्रों ने रात को करीब साढ़े 8 बजे से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की और साढ़े 11 बजे तक प्रदर्शन चलता रहा। कुलपति को एक सप्ताह पहले ज्ञापन दिया जा चुका: संतोष SFI की HPU इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी प्रशासन बार बार आग्रह करने के बाद हॉस्टल अलॉट नहीं कर पाया। इससे छात्रों को 9 से 10 हजार रुपए प्रति माह पीजी पर खर्च करने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह SFI ने कुलपति से मिलकर भी हॉस्टल जल्द देने का आग्रह किया था। मगर किसी के कान पर जूं तक नहीं रैंग रही। इसलिए मजबूरी में आधी रात में प्रदर्शन करना पड़ा। आज शाम तक हॉस्टल नहीं मिले तो चीफ वार्डन दफ्तर का करेंगे घेराव संतोष कुमार ने बताया कि चीफ वार्डन के भरोसे के बाद SFI ने प्रदर्शन बंद किया। आज शाम तक यदि छात्रों को हॉस्टल अलॉट नहीं होते तो चीफ वार्डन के ऑफिस में प्रदर्शन किया जाएगा।