स्टेट कौंसिल आफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) पंजाब की ओर से पांचवीं बोर्ड की परीक्षा करवाई जा रही है। पहले जारी की गई डेटशीट में पहली भाषा संबंधी प्राइवेट स्कूलों के लिए तारीख का निर्णय नहीं लिया गया था। परंतु सोमवार को पहली भाषा संबंधी भी निर्णय लेते हुए जिला शिक्षा अफसर पंजाब द्वारा दोबारा डेटशीट जारी कर दी गई है। जिसमें इंग्लिश का पेपर 7 मार्च, गणित का पेपर 10 मार्च, पहली भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्दू का पेपर 11 मार्च, दूसरी भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्दू का पेपर 12 मार्च, वातावरण शिक्षा का पेपर 13 मार्च को करवाया जाएगा। स्टेट कौंसिल आफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) पंजाब की ओर से पांचवीं बोर्ड की परीक्षा करवाई जा रही है। पहले जारी की गई डेटशीट में पहली भाषा संबंधी प्राइवेट स्कूलों के लिए तारीख का निर्णय नहीं लिया गया था। परंतु सोमवार को पहली भाषा संबंधी भी निर्णय लेते हुए जिला शिक्षा अफसर पंजाब द्वारा दोबारा डेटशीट जारी कर दी गई है। जिसमें इंग्लिश का पेपर 7 मार्च, गणित का पेपर 10 मार्च, पहली भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्दू का पेपर 11 मार्च, दूसरी भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्दू का पेपर 12 मार्च, वातावरण शिक्षा का पेपर 13 मार्च को करवाया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में महिला पर ड्रग तस्करों ने किया अटैक:पुलिस को दी थी नशा सप्लायरों की सूचना, घर में घुसकर पीटा और मोबाइल तोड़ा
लुधियाना में महिला पर ड्रग तस्करों ने किया अटैक:पुलिस को दी थी नशा सप्लायरों की सूचना, घर में घुसकर पीटा और मोबाइल तोड़ा लुधियाना में डाबा इलाके के सतगुरु नगर में ड्रग तस्करों के बारे में पुलिस को सूचना देने वाली एक महिला पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। यह हमला पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के एक दिन बाद हुआ। आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर उसकी पिटाई की और उन्हें बेनकाब करने की धमकी दी। इस हमले से लोगों में आक्रोश फैल गया, क्योंकि इससे मुखबिरों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, खासकर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने निवासियों को आश्वासन दिया था कि अगर वे ड्रग डीलरों के बारे में जानकारी देते हैं तो उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आज (गुरुवार को) पीड़ित महिला मीडिया के सामने आई और अपनी आपबीती सुनाई। 7 मार्च को महिला ने पकड़वाए थे नशा तस्कर 7 मार्च को स्थानीय निवासियों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके से 8 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और 60 ग्राम हेरोइन बरामद की। कार्रवाई के दौरान सतगुरु नगर की रहने वाली 45 वर्षीय सुखमनप्रीत कौर ने पुलिस कमिश्नर के साथ ड्रग गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की थी, जिसे वीडियो में कैद कर लिया गया और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रसारित किया गया। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद, कथित तौर पर ड्रग तस्करी में शामिल कुछ आरोपियों ने उसके घर के बाहर गाली-गलौज शुरू कर दी। अगले दिन, 8 मार्च को, जब वह किरयाना का सामान खरीदने के लिए बाहर गई, तो उसका पीछा किया गया, उसके साथ गाली-गलौज की गई और बाद में उसे उसके घर के अंदर खींच लिया गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई। हमलावरों ने तोड़ा मोबाइल, झपटी सोने की चेन महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ सूचना साझा करने के लिए उन्होंने मुझे पीटा और गाली-गलौज की लेकिन पुलिस ने इस मामले को अनदेखा कर दिया। हमलावरों ने मेरा मोबाइल फोन तोड़ दिया, सोने की चेन छीन ली और भागने से पहले मुझे धमकाया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में देरी की। पीड़िता ने न्याय की मांग की है। क्रूर हमले के बावजूद 3 दिन बाद FIR
सुखमनप्रीत का दावा है कि क्रूर हमले के बावजूद, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में तीन दिन लगा दिए। जब उन्होंने एफआईआर दर्ज की, तब भी उन्होंने महत्वपूर्ण धाराओं को छोड़ दिया था। सुखमनप्रीत ने कहा कि मुझे बताया गया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन पुलिस ने मुझे इसकी कॉपी नहीं दी। बाद में, मुझे पता चला कि मेरी शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था। सीपी और डीसीपी से मिलने के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन संबंधित धाराओं के तहत पुलिस ने बनता एक्शन नहीं लिया था। पुलिस ने नशे से जुड़ी वजह से किया इनकार
डाबा पुलिस ने मनदीप कौर, उसके पति सुमित कुमार और उनकी रिश्तेदार प्रिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 3(5) (साझा इरादे से कई लोगों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, डाबा पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरदयाल सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह एक निजी विवाद था और ड्रग डीलरों को बेनकाब करने में महिला की भूमिका से जुड़ा नहीं था। SHO ने कहा कि महिला पर हमला किया गया था, लेकिन हमारी जांच से पता चलता है कि यह पुरानी दुश्मनी के कारण हुआ था, न कि ड्रग तस्करों के खिलाफ उसकी शिकायत के कारण। आरोपी परिवार ड्रग तस्करी में शामिल नहीं है। सुखमनप्रीत ने कहा कि एक तरफ तो पुलिस हमसे सूचना देकर मदद मांगती है, लेकिन दूसरी तरफ वे आगे आने वालों की सुरक्षा करने में विफल रहती है। मैं फिर से वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर मांग करूंगी कि एफआईआर में उचित धाराएं जोड़ी जाएं।

पंजाब में वोटरों को नहीं लगना पड़ेगा लाइन में:वोटर क्यू इन्फोरमेशन सिस्टम घर बैठे देगा पूरी जानकारी, व्हाटसएप पर भेजना होगा मैसेज
पंजाब में वोटरों को नहीं लगना पड़ेगा लाइन में:वोटर क्यू इन्फोरमेशन सिस्टम घर बैठे देगा पूरी जानकारी, व्हाटसएप पर भेजना होगा मैसेज पंजाब में 1 जून को मतदान के दिन लोगों को पोलिंग बूथों पर जाकर लाइनों में लगने से बचाने के लिए निर्वाचन आयोग ने नई तकनीक शुरू की है। इसे वोटर क्यू इन्फोरमेशन सिस्टम का नाम दिया गया है। इसके माध्यम से लोगों को अपने फोन पर इस बारे सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी । यह सिस्टम एनआईसी पंजाब और मेटा ने मिलकर तैयार किया है। ऐसे मिलेगी लोकेशन वाइज जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि वोटर क्यू इन्फोरमेशन सिस्टम को प्रयोग करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 7447447217 पर ‘वोट’ टाइप करके मैसेज भेजना होगा। इसके बाद एक लिंक उन्हें प्राप्त होगा । जिस पर क्लिक करने बाद में 2 आप्शन आएंगे। (1) लोकेशन वाइज (2) बूथ वाइज स्क्रीन पर आऐंगे। लोकेशन वाइज ऑप्शन को चुनने के बाद वोटर को अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी, जिसके बाद मोबाइल की स्क्रीन पर वोटर के घर नजदीक के पोलिंग बूथों की सूची आ जाएगी। इसके बाद वोटर को बूथ नंबर लिख कर भेजना होगा और तुरंत मोबाइल की स्क्रीन पर यह जानकारी आ जाएगी कि उस बूथ पर वोट डालने के लिए कितने वोटर कतार में खड़े हैं। बूथ वाइज के लिए यह ऑप्शन चुनना होगा सिबिन सी ने आगे बताया कि यदि वोटर दूसरा ऑप्शन बूथ वाइज चुनता है तो उसे पंजाब राज्य चुनने के बाद अपने जिले को चुनना होगा और उस जिले के सभी विधान सभा हलके स्क्रीन पर आ जाएंगे। अपना विधान सभा हलका चुनने के बाद सम्बन्धित बूथ नंबर भरना होगा, जिससे वोटर अपने बूथ पर वोट देने के लिए खड़े वोटरों की गिनती जान सकेगा।

पंजाब-चंडीगढ़ में धुंध को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी:कोल्ड-वेव की भी चेतावनी दी; बारिश से किसान खुश, जनवरी में फिर बरसेंगे बादल
पंजाब-चंडीगढ़ में धुंध को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी:कोल्ड-वेव की भी चेतावनी दी; बारिश से किसान खुश, जनवरी में फिर बरसेंगे बादल पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश के बाद अब धुंध का असर देखने को मिलेगा। पंजाब व चंडीगढ़ में धुंध को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कोल्ड-वेव को लेकर भी चेतावनी दी गई है। पंजाब व चंडीगढ़ के धूप ना खिलने के बाद दिन-रात के तापमान में अधिक अंतर नहीं रहा। वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी ने ठिठुरन को बढ़ा दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला और मानसा में धुंध व कोल्ड वेव को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य सभी जिलों में धुंध व कोल्ड वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी है। यानीकि की पंजाब के कुछ जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे जा सकती है। धुंध व कोल्ड वेव को लेकर जारी चेतावनी फिलहाल 1 जनवरी 2025 तक के लिए जारी की गई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस व टर्फ से पहाड़ों पर बर्फबारी के बने आसार मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। पंजाब के आसपास इस समय दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखे जा सकते हैं। एक पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर के पास है तो दूसरा हरियाणा में है। इसके अलावा एक टर्फ गुजरात से पंजाब तक एक्टिव है। यही कारण है कि पंजाब, हरियाणा में बारिश देखने को मिली। वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी भी जारी है। 1 से 6 जनवरी के बीच नए पश्चिमी विक्षोभ होंगे एक्टिव मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिसंबर के अंतिम दिनों में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में बारिश देखने को मिली है। 1 से 6 जनवरी तक दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाले हैं। जिनका असर वेस्टर्न हिमालयन रेंज पर देखने को मिलेगा। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। जिसके बाद पंजाब-चंडीगढ़ में एक बार फिर तापमान गिरने की संभावनाएं बन रही हैं। बारिश से किसान हुए खुश पंजाब में दिसंबर महीने में दिसंबर महीने में 26.6 एमएम बारिश देखने को मिली है। जबकि 28 दिसंबर को पंजाब में 19.9 एमएम औसतन बारिश हुई है। दिसंबर महीने की शुरुआत में भी अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। इस बारिश के बाद किसान खुश दिख रहे हैं। किसानों का कहना है कि ये बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है। इसके साथ गेहूं का सिट्टा अकार में बढ़ा होगा। जबकि बीते साल आकार सिकुड़ने से किसानों को नुकसान झेलना पड़ा था। चंडीगढ़- पंजाब के शहरों में मौसम चंडीगढ़- अमृतसर- सुबह के समय धुंध रहेगी। दोपहर आसमान साफ होगा। तापमान 10 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- आज कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।। तापमान 11 से 17 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- सुबह के समय धुंध रहेगी। दोपहर आसमान साफ होगा। तापमान 6 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- सुबह के समय धुंध रहेगी। दोपहर आसमान साफ होगा। तापमान 11 से 17 डिग्री के बीच रह सकता है। मोहाली- सुबह के समय धुंध रहेगी। दोपहर आसमान साफ होगा। तापमान 11 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है।