दोस्ती कर किया रेप, वीडियो बनाकर Telegram पर डाला, पैसों के लिए नर्स से घिनौनी हरकत

दोस्ती कर किया रेप, वीडियो बनाकर Telegram पर डाला, पैसों के लिए नर्स से घिनौनी हरकत

<div class=”lSfe4c O5OgBe M9rH0b LDuQLd”>
<div class=”SoAPf”>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><strong>Bhadohi News:</strong> उत्तर प्रदेश के भदोही में एक सरकारी अस्पताल की नर्स से रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है. भदोही पुलिस ने बताया है कि तीन आरोपियों ने नर्स को ब्लैकमेल करके दुष्कर्म किया और फिर पैसों की उगाही की नीयत से उसका अश्लील वीडियो बनाया. आरोपियों ने बाद में पैसे नहीं मिलने पर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए.&nbsp;</div>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″>&nbsp;</div>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><strong>पहले दोस्ती की फिर किया रेप</strong></div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>भदोही में सुरयावा थाने के निरीक्षक अजित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जोधापुर गांव के निवासी गौतम ने पूर्व में साथ पढ़ाई कर चुकी युवती से दोस्ती की और यौन संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बनाई और फोटो खींचीं.&nbsp;अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में नर्स के पिता की तहरीर पर आरोपी सूरज कुमार गौतम और उसके दो अन्य साथियों धीरज मौर्या और विनोद मौर्या के खिलाफ रविवार को सुरयावा थाने में मामला दर्ज किया गया.&nbsp; उन्होंने बताया नर्स के पिता ने जौनपुर जिले की कोतवाली में मामला दर्ज कराया और जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पैसे नहीं मिले तो टेलीग्राम पर अपलोड किए वीडियो</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>श्रीवास्तव ने बताया की आरोपी गौतम ने वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसों की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को गौतम ने अपने दो साथियों असईपुर के निवासी धीरज मौर्या और विनोद मौर्या के साथ मिलकर ये वीडियो अपने मोबाइल से &lsquo;टेलीग्राम&rsquo; ऐप पर अपलोड किए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं तीनों आरोपी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया रविवार को तीनों आरोपियों सूरज, धीरज और विनोद के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धारा 308(1) (भय दिखाकर वसूली करना) और आईटी अधिनियम की धारा 67(ए) (इलेक्ट्रानिक रूप में यौन सामग्री का प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है.&nbsp;श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों युवक फरार हैं और सभी की तलाश की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां आरोपियों ने लड़कियों का वीडियो बनाकर टेलीग्राम एप पर अपलोड कर दिया. टेलीग्राम पर ऐसे कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप लग चुके हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bhadohi-mosque-was-built-illegally-in-name-of-building-house-there-was-ruckus-ann-2909909″><strong>भदोही: अवैध रूप से घर बनाने के नाम पर बनी मस्जिद, बवाल होने पर दिखाने के लिए कुछ हिस्सा तोड़ा</strong></a></p> <div class=”lSfe4c O5OgBe M9rH0b LDuQLd”>
<div class=”SoAPf”>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><strong>Bhadohi News:</strong> उत्तर प्रदेश के भदोही में एक सरकारी अस्पताल की नर्स से रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है. भदोही पुलिस ने बताया है कि तीन आरोपियों ने नर्स को ब्लैकमेल करके दुष्कर्म किया और फिर पैसों की उगाही की नीयत से उसका अश्लील वीडियो बनाया. आरोपियों ने बाद में पैसे नहीं मिलने पर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए.&nbsp;</div>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″>&nbsp;</div>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” style=”text-align: justify;” role=”heading” aria-level=”3″><strong>पहले दोस्ती की फिर किया रेप</strong></div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>भदोही में सुरयावा थाने के निरीक्षक अजित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जोधापुर गांव के निवासी गौतम ने पूर्व में साथ पढ़ाई कर चुकी युवती से दोस्ती की और यौन संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बनाई और फोटो खींचीं.&nbsp;अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में नर्स के पिता की तहरीर पर आरोपी सूरज कुमार गौतम और उसके दो अन्य साथियों धीरज मौर्या और विनोद मौर्या के खिलाफ रविवार को सुरयावा थाने में मामला दर्ज किया गया.&nbsp; उन्होंने बताया नर्स के पिता ने जौनपुर जिले की कोतवाली में मामला दर्ज कराया और जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पैसे नहीं मिले तो टेलीग्राम पर अपलोड किए वीडियो</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>श्रीवास्तव ने बताया की आरोपी गौतम ने वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसों की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को गौतम ने अपने दो साथियों असईपुर के निवासी धीरज मौर्या और विनोद मौर्या के साथ मिलकर ये वीडियो अपने मोबाइल से &lsquo;टेलीग्राम&rsquo; ऐप पर अपलोड किए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं तीनों आरोपी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया रविवार को तीनों आरोपियों सूरज, धीरज और विनोद के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धारा 308(1) (भय दिखाकर वसूली करना) और आईटी अधिनियम की धारा 67(ए) (इलेक्ट्रानिक रूप में यौन सामग्री का प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है.&nbsp;श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों युवक फरार हैं और सभी की तलाश की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां आरोपियों ने लड़कियों का वीडियो बनाकर टेलीग्राम एप पर अपलोड कर दिया. टेलीग्राम पर ऐसे कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप लग चुके हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bhadohi-mosque-was-built-illegally-in-name-of-building-house-there-was-ruckus-ann-2909909″><strong>भदोही: अवैध रूप से घर बनाने के नाम पर बनी मस्जिद, बवाल होने पर दिखाने के लिए कुछ हिस्सा तोड़ा</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Saurabh Murder: बेटी के साथ शॉपिंग करते सौरभ का Video वायरल, बर्थ-डे की ड्रेस दिलाने दोस्त के साथ दिखा