कांगड़ा में धर्मशाला के गगल बाजार में शनिवार को चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 8 बच्चों को भीख मांगते पकड़ा। यह कार्रवाई चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर मिली शिकायत के बाद की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि बच्चे राहगीरों को परेशान कर जबरन भीख मांग रहे थे। चाइल्ड हेल्पलाइन जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी ने गगल पुलिस से संपर्क किया। हेल्पलाइन टीम के केस वर्कर सतीश और ललिता देवी ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। बच्चों से पूछताछ में पता चला कि उनके माता-पिता पास की झुग्गियों में रहते हैं। काम की तलाश में यूपी से आया परिवार पुलिसकर्मी शालिनी और कमल ने चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के साथ झुग्गियों में जाकर बच्चों के माता-पिता से मुलाकात की। माता-पिता ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से काम की तलाश में हिमाचल आए हैं। टीम ने उन्हें समझाया कि बच्चों से भीख मंगवाना कानूनी अपराध है। माता-पिता ने लिखित में वादा माता-पिता ने अपनी गलती मानते हुए लिखित में वादा किया कि वे बच्चों को स्कूल भेजेंगे। टीम ने उन्हें शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इनमें 6 से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, किताबें, वर्दी और मिड-डे मील शामिल हैं। जिला प्रभारी ने लोगों से की अपील चाइल्ड हेल्पलाइन ने बस स्टैंड क्षेत्र में लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी वाले पर्चे बांटे। जिला प्रभारी ने लोगों से अपील की कि भीख मांगते, बाल मजदूरी करते या शोषण का शिकार बच्चे दिखें तो 1098 पर सूचना दें। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। कांगड़ा में धर्मशाला के गगल बाजार में शनिवार को चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 8 बच्चों को भीख मांगते पकड़ा। यह कार्रवाई चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर मिली शिकायत के बाद की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि बच्चे राहगीरों को परेशान कर जबरन भीख मांग रहे थे। चाइल्ड हेल्पलाइन जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी ने गगल पुलिस से संपर्क किया। हेल्पलाइन टीम के केस वर्कर सतीश और ललिता देवी ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। बच्चों से पूछताछ में पता चला कि उनके माता-पिता पास की झुग्गियों में रहते हैं। काम की तलाश में यूपी से आया परिवार पुलिसकर्मी शालिनी और कमल ने चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के साथ झुग्गियों में जाकर बच्चों के माता-पिता से मुलाकात की। माता-पिता ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से काम की तलाश में हिमाचल आए हैं। टीम ने उन्हें समझाया कि बच्चों से भीख मंगवाना कानूनी अपराध है। माता-पिता ने लिखित में वादा माता-पिता ने अपनी गलती मानते हुए लिखित में वादा किया कि वे बच्चों को स्कूल भेजेंगे। टीम ने उन्हें शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इनमें 6 से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, किताबें, वर्दी और मिड-डे मील शामिल हैं। जिला प्रभारी ने लोगों से की अपील चाइल्ड हेल्पलाइन ने बस स्टैंड क्षेत्र में लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी वाले पर्चे बांटे। जिला प्रभारी ने लोगों से अपील की कि भीख मांगते, बाल मजदूरी करते या शोषण का शिकार बच्चे दिखें तो 1098 पर सूचना दें। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। हिमाचल | दैनिक भास्कर
