धान खरीद को लेकर बीजेपी का पंजाब सरकार पर आरोप:विजय सांपला बोले- झूठ बोल रही राज्य सरकार, शैलरों में जगह खाली

धान खरीद को लेकर बीजेपी का पंजाब सरकार पर आरोप:विजय सांपला बोले- झूठ बोल रही राज्य सरकार, शैलरों में जगह खाली

पंजाब के जालंधर में आज पूर्व एससी कमिशन चेयरमैन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय सांपला ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सांपला ने कहा कि शेलरों में जगह खाली न होने को लेकर पंजाब सरकार द्वारा झूठ बोला जा रहा है। पंजाब सरकार प्रदेश के किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। जालंधर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करने पहुंचे विजय सांपला ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए हर संभव मदद कर रही है, मगर पंजाब सरकार किसानों की मदद में नाकामयाब रही। बता दें कि राज्य भर में पिछले कुछ दिनों से किसान पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उक्त प्रदर्शन को लेकर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। इससे पहले आप सरकार ने केंद्र सरकार पर सहयोग न करने के आरोप लगाए थे। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। धान खरीद की स्थिति को मंत्री कटारूचक ने किया था साझा बीते दिन कैबिनेट मंत्री कटारूचक ने एक प्रेसवार्ता में कहा था कि शुक्रवार तक पंजाब की मंडियों में करीब 18 लाख 31 हजार एमटीए धान पहुंचा है। इसमें से करीब 16 लाख 37 हजार एमटीए धान खरीदी जा चुकी है। 2 लाख 62 हजार एमटीए मंडियों से फिल्ट हो चुकी है। साथ ही जो किसानों के खातों में पैसा शुक्रवार शाम तक जा चुका है, उसका अमाउंट करीब 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का है। मंडी में जो भी नई धान आ रही है, उसे समय से खरीदा जा रहा है और उक्त खरीद की पेमेंट समय से किसान के खाते में जा रही है। धान के स्टोरेज को लेकर मंत्री कटारूचक ने रखे थे तथ्य मंत्री ने कहा था कि पंजाब में स्टोरेज को लेकर एक बड़ी चर्चा हो रही है। इस साल 85 लाख एमटीए की स्टोरेज पंजाब में बनी है। जो अप्रैल से लेकर सितंबर तक की है। पिछले साल की जितनी किसानों की उपज थी, 99 प्रतिशत स्टोरेज के लिए चली गई है। इस साल पिछले साल के मुकाबले चार लाख एमटीए धान ज्यादा की मूवमेंट हो चुकी है। एससीआई ने अक्टूबर तक का प्लान सांझा कर दिया है। पंजाब के जालंधर में आज पूर्व एससी कमिशन चेयरमैन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय सांपला ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सांपला ने कहा कि शेलरों में जगह खाली न होने को लेकर पंजाब सरकार द्वारा झूठ बोला जा रहा है। पंजाब सरकार प्रदेश के किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। जालंधर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करने पहुंचे विजय सांपला ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए हर संभव मदद कर रही है, मगर पंजाब सरकार किसानों की मदद में नाकामयाब रही। बता दें कि राज्य भर में पिछले कुछ दिनों से किसान पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उक्त प्रदर्शन को लेकर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। इससे पहले आप सरकार ने केंद्र सरकार पर सहयोग न करने के आरोप लगाए थे। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। धान खरीद की स्थिति को मंत्री कटारूचक ने किया था साझा बीते दिन कैबिनेट मंत्री कटारूचक ने एक प्रेसवार्ता में कहा था कि शुक्रवार तक पंजाब की मंडियों में करीब 18 लाख 31 हजार एमटीए धान पहुंचा है। इसमें से करीब 16 लाख 37 हजार एमटीए धान खरीदी जा चुकी है। 2 लाख 62 हजार एमटीए मंडियों से फिल्ट हो चुकी है। साथ ही जो किसानों के खातों में पैसा शुक्रवार शाम तक जा चुका है, उसका अमाउंट करीब 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का है। मंडी में जो भी नई धान आ रही है, उसे समय से खरीदा जा रहा है और उक्त खरीद की पेमेंट समय से किसान के खाते में जा रही है। धान के स्टोरेज को लेकर मंत्री कटारूचक ने रखे थे तथ्य मंत्री ने कहा था कि पंजाब में स्टोरेज को लेकर एक बड़ी चर्चा हो रही है। इस साल 85 लाख एमटीए की स्टोरेज पंजाब में बनी है। जो अप्रैल से लेकर सितंबर तक की है। पिछले साल की जितनी किसानों की उपज थी, 99 प्रतिशत स्टोरेज के लिए चली गई है। इस साल पिछले साल के मुकाबले चार लाख एमटीए धान ज्यादा की मूवमेंट हो चुकी है। एससीआई ने अक्टूबर तक का प्लान सांझा कर दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर