धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैरा ग्लाइडिंग एसोसिएशन) द्वारा करवाया जा रहा है। आज प्रतियोगिता के चौथे दिन पैराग्लाइडर पायलट्स ने टेक आफ साइट से 3 राउंड उड़ान भरी और लैंडिंग स्थल पर बनाए गए गोले के अंदर मार्क पर उतरने की कोशिश की। जिसमें कुछ पायलट्स मार्क के नजदीक उतरे तो कुछ पायलट्स गोले के बाहर ही उतरे। जिस पर उन्हें उसके अनुसार अंक दिए गए। टेकऑफ साइट से उड़ कर लैंडिंग साइट पर बनाए गए गोले के बीच बनाए गए मार्क पर उतरने की 3 राउंड के टास्क को पूरा करने के आधार पर पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो 95 अंक लेकर लगातार तीसरे दिन भी पहले स्थान पर, भारत के जिला चंबा के खजियार के अक्षय कुमार 101 अंक लेकर दूसरे व नेपाल के अमन थापा 122 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। भारत के राम थापा 5वें स्थान पर खिसके भारत के राम भगवान थापा जो तीसरे दिन तीसरे स्थान पर थे आज 210 अंक लेकर पांचवें स्थान पर फिसल गए। महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर 618 अंक लेकर प्रथम, भारत की अलिशा कटोच 1601 लेकर दूसरे व जीन लोफ्लर 2850 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। टीम वर्ग में फ्लाई इन स्काई 470 अंक लेकर पहले स्थान पर, कजाकिस्तान की टीम 1212 अंक लेकर दूसरे व भारत टीम 1242 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। आसाम राइफल टीम 1588 अंक लेकर तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर फिसल गई। बुधवार को होगा समापन मुनीष कपूर, प्रवक्ता नरवाणा एडवेंचर क्लब, ने बताया कि पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में ओवर ऑल कैटेगरी के विजेता को 1000 यूरो, इंडियन नेशनल कैटेगरी विजेता को 500 यूरो, जबकि टीम कैटेगरी को 600 यूरो का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं महिला वर्ग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वालों को क्रमशः 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। पांच दिवसीय पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप का समापन बुधवार को होगा। समापन समारोह में धर्मशाला के विधायक एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश और नरवाणा एडवेंचर क्लब के चेयरमैन सुधीर शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यहां देखें पैराग्लाइडिंग से जुड़ी तस्वीरें- धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैरा ग्लाइडिंग एसोसिएशन) द्वारा करवाया जा रहा है। आज प्रतियोगिता के चौथे दिन पैराग्लाइडर पायलट्स ने टेक आफ साइट से 3 राउंड उड़ान भरी और लैंडिंग स्थल पर बनाए गए गोले के अंदर मार्क पर उतरने की कोशिश की। जिसमें कुछ पायलट्स मार्क के नजदीक उतरे तो कुछ पायलट्स गोले के बाहर ही उतरे। जिस पर उन्हें उसके अनुसार अंक दिए गए। टेकऑफ साइट से उड़ कर लैंडिंग साइट पर बनाए गए गोले के बीच बनाए गए मार्क पर उतरने की 3 राउंड के टास्क को पूरा करने के आधार पर पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो 95 अंक लेकर लगातार तीसरे दिन भी पहले स्थान पर, भारत के जिला चंबा के खजियार के अक्षय कुमार 101 अंक लेकर दूसरे व नेपाल के अमन थापा 122 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। भारत के राम थापा 5वें स्थान पर खिसके भारत के राम भगवान थापा जो तीसरे दिन तीसरे स्थान पर थे आज 210 अंक लेकर पांचवें स्थान पर फिसल गए। महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर 618 अंक लेकर प्रथम, भारत की अलिशा कटोच 1601 लेकर दूसरे व जीन लोफ्लर 2850 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। टीम वर्ग में फ्लाई इन स्काई 470 अंक लेकर पहले स्थान पर, कजाकिस्तान की टीम 1212 अंक लेकर दूसरे व भारत टीम 1242 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। आसाम राइफल टीम 1588 अंक लेकर तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर फिसल गई। बुधवार को होगा समापन मुनीष कपूर, प्रवक्ता नरवाणा एडवेंचर क्लब, ने बताया कि पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में ओवर ऑल कैटेगरी के विजेता को 1000 यूरो, इंडियन नेशनल कैटेगरी विजेता को 500 यूरो, जबकि टीम कैटेगरी को 600 यूरो का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं महिला वर्ग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वालों को क्रमशः 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। पांच दिवसीय पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप का समापन बुधवार को होगा। समापन समारोह में धर्मशाला के विधायक एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश और नरवाणा एडवेंचर क्लब के चेयरमैन सुधीर शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यहां देखें पैराग्लाइडिंग से जुड़ी तस्वीरें- हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में बेरोजगार शिक्षकों ने निकाली आक्रोश रैली:भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग, आत्मदाह की चेतावनी, चौड़ा मैदान से विधानसभा तक किया प्रदर्शन
शिमला में बेरोजगार शिक्षकों ने निकाली आक्रोश रैली:भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग, आत्मदाह की चेतावनी, चौड़ा मैदान से विधानसभा तक किया प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने प्रदेश की सुक्खू सरकार को मोर्चा खोल दिया है। बीते 10 दिनों से शिमला के चौड़ा मैदान में अनशन पर बैठे शारीरिक शिक्षक संघ ने शनिवार को शिमला में चौड़ा मैदान से लेकर विधानसभा तक प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करें। संघ ने औलान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार यदि जल्द शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करती तो प्रदेश के 22 हजार बेरोजगार सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। उनके पास आत्मदाह के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता। सरकार की भर्ती कराने की मंशा नहीं बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रमेश राजपूत ने कहा कि सरकार ने शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों को भरने की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जो कोर्ट में जाने की वजह से लटक गई थी। प्रदेश सरकार शारीरिक शिक्षकों का पक्ष मजबूती से नहीं रख रही हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक सरकार द्वारा तय किए गए सभी आर एंड पी रूल्स पूरे करते है। उन्होंने कहा कि सरकार मामले में शारीरिक शिक्षकों का पक्ष मजबूती से कोर्ट रखें या कोर्ट को फंसे पदों को छोड़ कर बाकी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दें। संघ ने कहा कि उन्होंने बार-बार यह मामला सरकार के ध्यान में लाया। लेकिन अब तो उन्हें सरकार से विश्वास उठ रहा है। उन्हें लग रहा है कि सरकार की भर्ती कराने की मंशा नहीं हैं। इसलिए आज मजबूरन बेरोजगार शारीरिक शिक्षक मैदान धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। आत्मदाह की दी चेतावनी मंडी के सरकाघाट से शिमला पहुंचे समीर कुमार ने कहा कि उनकी उम्र 50 साल से ऊपर हो गई है। ऐसे में वो कितने साल नौकरी का इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अगर जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करती तो उनके पास आत्मदाह के अलावा और कोई चारा नहीं रहता। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने दो टूक शब्दों में प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को 20 से 25 साल डिप्लोमा किए हुए हो गए है। उम्र 45 से ज्यादा हो गई है, ऐसे में कब नौकरी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अगर जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करती तो प्रदेश भर 22 हजार बेरोजगार शारीरिक शिक्षक परिवार सहित शिमला में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे।
हिमाचल में मानसून सीजन में 253 की मौत:121 करोड़ की संपत्ति तबाह, मानसून पड़ा धीमा, आज भी प्रदेशभर में खिलेगी धूप
हिमाचल में मानसून सीजन में 253 की मौत:121 करोड़ की संपत्ति तबाह, मानसून पड़ा धीमा, आज भी प्रदेशभर में खिलेगी धूप हिमाचल प्रदेश में बेशक मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है। मगर अब तक मानसून सीजन में 253 लोगों की मौत तथा 121 करोड़ रुपए की संपत्ति तबाह हो गई है। 383 लोग घायल तथा 30 लोग लंबे समय से लापता है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, मृतकों में 110 की जान सड़कों हादसों में गई है, जबकि बाढ़ में 8 की मौत, लैंडस्लाइड से 5, बादल फटने से 22, पानी में डूबने से 26, सांप के काटने से 21, करंट लगने से 15, पेड़ या ढांक से गिरने से 38 तथा 8 की अन्य कारणों से जान गई है। आज भी ज्यादातर भागों में खिलेगी धूप प्रदेश में इस बार मानसून की रफ्तार शुरू से ही धीमी पड़ी हुई है। आज भी प्रदेश के ज्यादातर भागों में धूप खिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कल यानी 27 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, शिमला व सोलन के कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। 28 अगस्त को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। 29 से 31 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा। प्रदेश में बीते एक सप्ताह के दौरान भी ज्यादातर भागों में बारिश नहीं हुई। बीते सप्ताह 38% कम बादल बरसे 18 से 25 अगस्त के बीच सामान्य से 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में 50.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 31.2 मिलीमीटर बादल बरसे है। बिलासपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बहुत कम बारिश हुई है। लाहौल स्पीति, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिला में सामान्य की अपेक्षा 50 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है। पूरे मानसून सीजन में 24% कम बारिश वहीं पूरे मानसून सीजन में भी प्रदेश में 1 जून से 25 अगस्त के बीच सामान्य से 24 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। इस अवधि में 577.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। इस बार 437.1 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश में एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो। शिमला में पिछले साल की अपेक्षा 63% कम बारिश शिमला में साल 2023 में अगस्त महीने में 591.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मगर इस बार अगस्त के 25 दिन में मात्र 213.2 मिलीमीटर बादल बरसे है। वहीं सोलन में भी पिछले साल अगस्त में 283.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि इस पार 25 अगस्त तक 191.4 बारिश हुई है। इसी तरह अन्य जिलों में भी पिछले साल की अपेक्षा कम बारिश हुई है। अब तक 121 करोड़ की संपत्ति तबाह प्रदेश में अब तक बरसात से 121 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। भारी बारिश से 172 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है, जबकि 446 मकान को आंशिक नुकसान हुआ है।
बद्दी में पुलिस ने गलतफहमी में दुकानदार को पीटा:कुछ लोग खेल रहे थे जुआ, पुलिस की गाड़ी देख अज्ञात ने मचाया शोर
बद्दी में पुलिस ने गलतफहमी में दुकानदार को पीटा:कुछ लोग खेल रहे थे जुआ, पुलिस की गाड़ी देख अज्ञात ने मचाया शोर बद्दी थाना की टीम ने एक दुकानदार को जबरन पकड़ कर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे आंख पर गहरी चोट पहुंची और आंख बाल-बाल बची। यहां तक की पुलिस ने जबरन थाना ले जाकर झूठा बयान देने के लिए भी दबाव बनाया। जानकारी के अनुसार घटना नगर परिषद बद्दी के नजदीक एक दुकानदार ललित कुमार के साथ हुई। जब वह दुकान के समीप शौचालय के लिए जा रहा था तो वहां पर कुछ लोग सट्टा खेल रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात के द्वारा हल्ला मचाया गया कि पुलिस आ गई। जिसके बाद सट्टेबाज मौके से भाग गए और पुलिस ने दुकानदार को पकड़ लिया और कहा कि पुलिस आने की आवाज क्यों लगाई। पीड़ित ने बताया कि आवाज किसी और के द्वारा लगाई गई थी। वह तो खुद दुकानदार है, फिर भी उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और उसके साथ मारपीट की जिस कारण पीड़ित दुकानदार के आंख में चोट आई। इसके बाद पुलिस वाले दुकानदार को थाने ले गए। झूठा केस डालने की दी धमकी
पीड़ित ललित कुमार ने कहा कि मुझे पुलिस स्टेशन ले जाकर काफी देर बैठा के रखा और फिर मुझ पर केस डालने की धमकी दी और डराया। पीड़ित ने कहा कि मौके पर कई सीसीटीवी कैमरा भी मौजूद थे, जिसमें साफ है कि मैंने कोई आवाज नही लगाई। पीड़ित ने मारपीट करने और झूठा केस डालने की धमकी देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। “पुलिस कर्मियों से हुई गलत फहमी”- एसएचओ
थाना प्रभारी देवराज ठाकुर ने कहा कि वहां कुछ लोग सट्टा खेल रहे थे और काफी लोग मौके पर थे। उस समय ऐसा प्रतीत हुआ की उसी के द्वारा आवाज लगाई गई लेकिन ऐसा नही था। पुलिसकर्मियों को ही कुछ गलती फहमी हो गई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।