केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने हिमाचल कैडर की साल 2001 बैच की IAS अधिकारी नंदिता गुप्ता को प्रदेश का मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) लगाने को मंजूरी दे दी है। नंदिता गुप्ता 1996 बैच के IAS एवं CEO हिमाचल मनीष गर्ग का स्थान लेंगी। इसे लेकर ECI ने हिमाचल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। केंद्र के आदेशों पर मौजूदा CEO मनीष गर्ग को जल्द रिलीव करना होगा। मनीष गर्ग केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने मनीष गर्ग के 20 दिन पहले ही तैनाती के आदेश जारी कर दिए है। हिमाचल कैडर के मनीष गर्ग ECI में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर सेवाएं देंगे। एक सप्ताह में चार्ज की कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होगी ECI ने एक सप्ताह के भीतर नंदिता गुप्ता को चार्ज लेने तथा इसकी कंप्लायंस रिपोर्ट ECI को देने को कहा है। वर्तमान में नंदिता गुप्ता दिल्ली में है। हिमाचल सरकार ने बीते 22 अगस्त को ही तीन अधिकारियों के नाम का पैनल ECI को भेजा था। ECI ने नंदिता गुप्ता का नाम नामित किया है। CEO पर लोकसभा-विधानसभा चुनाव कराने की रहता है जिम्मा बता दें कि CEO पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का जिम्मा रहता है। हालांकि हिमाचल में अभी न तो लोकसभा और न विधानसभा चुनाव तय है। मगर मनीष गर्ग के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से हिमाचल में नए CEO की तैनाती करनी पड़ी है। केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने हिमाचल कैडर की साल 2001 बैच की IAS अधिकारी नंदिता गुप्ता को प्रदेश का मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) लगाने को मंजूरी दे दी है। नंदिता गुप्ता 1996 बैच के IAS एवं CEO हिमाचल मनीष गर्ग का स्थान लेंगी। इसे लेकर ECI ने हिमाचल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। केंद्र के आदेशों पर मौजूदा CEO मनीष गर्ग को जल्द रिलीव करना होगा। मनीष गर्ग केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने मनीष गर्ग के 20 दिन पहले ही तैनाती के आदेश जारी कर दिए है। हिमाचल कैडर के मनीष गर्ग ECI में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर सेवाएं देंगे। एक सप्ताह में चार्ज की कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होगी ECI ने एक सप्ताह के भीतर नंदिता गुप्ता को चार्ज लेने तथा इसकी कंप्लायंस रिपोर्ट ECI को देने को कहा है। वर्तमान में नंदिता गुप्ता दिल्ली में है। हिमाचल सरकार ने बीते 22 अगस्त को ही तीन अधिकारियों के नाम का पैनल ECI को भेजा था। ECI ने नंदिता गुप्ता का नाम नामित किया है। CEO पर लोकसभा-विधानसभा चुनाव कराने की रहता है जिम्मा बता दें कि CEO पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का जिम्मा रहता है। हालांकि हिमाचल में अभी न तो लोकसभा और न विधानसभा चुनाव तय है। मगर मनीष गर्ग के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से हिमाचल में नए CEO की तैनाती करनी पड़ी है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024:चौथा दिन पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड पहले स्थान पर, महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर टॉप
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024:चौथा दिन पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड पहले स्थान पर, महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर टॉप धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैरा ग्लाइडिंग एसोसिएशन) द्वारा करवाया जा रहा है। आज प्रतियोगिता के चौथे दिन पैराग्लाइडर पायलट्स ने टेक आफ साइट से 3 राउंड उड़ान भरी और लैंडिंग स्थल पर बनाए गए गोले के अंदर मार्क पर उतरने की कोशिश की। जिसमें कुछ पायलट्स मार्क के नजदीक उतरे तो कुछ पायलट्स गोले के बाहर ही उतरे। जिस पर उन्हें उसके अनुसार अंक दिए गए। टेकऑफ साइट से उड़ कर लैंडिंग साइट पर बनाए गए गोले के बीच बनाए गए मार्क पर उतरने की 3 राउंड के टास्क को पूरा करने के आधार पर पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो 95 अंक लेकर लगातार तीसरे दिन भी पहले स्थान पर, भारत के जिला चंबा के खजियार के अक्षय कुमार 101 अंक लेकर दूसरे व नेपाल के अमन थापा 122 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। भारत के राम थापा 5वें स्थान पर खिसके भारत के राम भगवान थापा जो तीसरे दिन तीसरे स्थान पर थे आज 210 अंक लेकर पांचवें स्थान पर फिसल गए। महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर 618 अंक लेकर प्रथम, भारत की अलिशा कटोच 1601 लेकर दूसरे व जीन लोफ्लर 2850 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। टीम वर्ग में फ्लाई इन स्काई 470 अंक लेकर पहले स्थान पर, कजाकिस्तान की टीम 1212 अंक लेकर दूसरे व भारत टीम 1242 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। आसाम राइफल टीम 1588 अंक लेकर तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर फिसल गई। बुधवार को होगा समापन मुनीष कपूर, प्रवक्ता नरवाणा एडवेंचर क्लब, ने बताया कि पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में ओवर ऑल कैटेगरी के विजेता को 1000 यूरो, इंडियन नेशनल कैटेगरी विजेता को 500 यूरो, जबकि टीम कैटेगरी को 600 यूरो का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं महिला वर्ग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वालों को क्रमशः 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। पांच दिवसीय पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप का समापन बुधवार को होगा। समापन समारोह में धर्मशाला के विधायक एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश और नरवाणा एडवेंचर क्लब के चेयरमैन सुधीर शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यहां देखें पैराग्लाइडिंग से जुड़ी तस्वीरें-
शिमला में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन:मार्च निकाला, बोले- बांग्लादेश में हिंदुओं के घर-मंदिर जलाए जा रहे
शिमला में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन:मार्च निकाला, बोले- बांग्लादेश में हिंदुओं के घर-मंदिर जलाए जा रहे शिमला में हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेश के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और नरसंहार के विरोध में रैली निकाली। हिन्दू रक्षा मंच रामपुर ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ने कहा कि 5 अगस्त के बाद जब से बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रशासक मोहम्मद यूनुस ने कमान संभाली है तब से हिन्दू और अल्पसंख्यकों की हत्या, मां बहनों की अस्मत लूटने, मंदिर, घर जलाने की घटनाएं हो रही है। ऐसे में शांति नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था को यूनुस से नोबेल पुरस्कार वापिस लेना चाहिए। इस मौके पर संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख प्रताप समयाल ने कहा कि बांग्लादेश की घटना के पीछे कई षड्यंत्रकारी शक्तियां काम कर रही है। रैडिकल इस्लाम द्वारा बांग्लादेश में जिहाद के लिए भूमि तैयार कर कब्जा रही है। उन्होंने हिन्दुओं से संगठित हो कर रहने का आवाहन किया ताकि कोई हिन्दू और हिंदुत्व नुकसान न पहुंचा पाए। तभी भविष्य में कश्मीर फाइल, केरला फाइल और अब बांग्लादेश फाइल न दोहराई जाए।
हिमाचल का बेटा जम्मू-कश्मीर में शहीद:आंतकवादियों के साथ हुई मुठभेड़, 15 माह के बेटे का पिता था फौजी, छोटा भाई भी सेना में
हिमाचल का बेटा जम्मू-कश्मीर में शहीद:आंतकवादियों के साथ हुई मुठभेड़, 15 माह के बेटे का पिता था फौजी, छोटा भाई भी सेना में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले सिपाही अरविंद सिंह (27) जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से 45 किलोमीटर दूर छात्रु इलाके में शहीद हो गए हैं। आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में अरविंद के अलावा एक अन्य सिपाही भी शहीद हुआ है। अरविंद हमीरपुर के हथोल (घनेटा) गांव का निवासी था। अरविंद के बलिदान होने की सूचना मिलते ही पैतृक गांव में मातम छा गया है। छात्रू इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कुल दो जवान शहीद हो गए। इसके अलावा मुठभेड़ में दो अन्य गंभीर घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमान अस्पताल पहुंचाया गया है। बलिदानी जवानों की पहचान व्हाइट नाइट कोर के नायब सूबेदार विपिन कुमार व सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है। अरविंद हमीरपुर जिला के हथोल गांव का निवासी है। धनेटा के साथ लगने वाले इस इलाके में यह सूचना मिलते ही शोक की लहर छा गई है। शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम तक पालमपुर पहुंचेगा और राजकीय सम्मान के साथ रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। डीसी अमरजीत सिंह ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में प्रशासन और सरकार अरविंद के परिवार के साथ है। अंतिम संस्कार में पूरा जिला प्रशासन शिरकत करेगा। कल तक पहुंचे पार्थिव शरीर उधर, एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पार्थिव शरीर कल सुबह ही घर पर पहुंचेगा। बेटे की शहादत की सूचना पाकर माता बेसुध हैं। पत्नी पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है। 15 महीने का बेटा है, जिसने अभी तक अपने पिता का मुंह तक ढंग से नहीं देखा था। अब उसके सिर से पिता का साया उठ गया है। अरविंद के पिता राजेंद्र सिंह भी सेना से रिटायर हैं। अरविंद 2017 में सेना में भर्ती हुआ था और काफी समय पहले घर आया था। उसकी शहादत की खबर मिलने के बाद घर में चूल्हा तक नहीं जला है। आसपास के लोग भी परिजनों को सांत्वना देने के लिए इकट्ठा हो गए हैं। परिजन नम आंखों से बलिदानी जवान की पार्थिक देह का इंतजार कर रहे हैं। अरविंद का छोटा भाई भी भारतीय सेना में ही सेवाएं दे रहा है। जैसे ही भाई के बलिदान की खबर मिली, वह तुरंत घर आ गया। शहीद के दादा भी भारतीय सेना में ही थे।