नंदिता गुप्ता होंगी हिमाचल की मुख्य चुनाव अधिकारी:मनीष गर्ग की जगह लेंगी, अभी दिल्ली में दे रही सेवाएं, सप्ताह के भीतर जॉइनिंग के निर्देश

नंदिता गुप्ता होंगी हिमाचल की मुख्य चुनाव अधिकारी:मनीष गर्ग की जगह लेंगी, अभी दिल्ली में दे रही सेवाएं, सप्ताह के भीतर जॉइनिंग के निर्देश

केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने हिमाचल कैडर की साल 2001 बैच की IAS अधिकारी नंदिता गुप्ता को प्रदेश का मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) लगाने को मंजूरी दे दी है। नंदिता गुप्ता 1996 बैच के IAS एवं CEO हिमाचल मनीष गर्ग का स्थान लेंगी। इसे लेकर ECI ने हिमाचल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। केंद्र के आदेशों पर मौजूदा CEO मनीष गर्ग को जल्द रिलीव करना होगा। मनीष गर्ग केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने मनीष गर्ग के 20 दिन पहले ही तैनाती के आदेश जारी कर दिए है। हिमाचल कैडर के मनीष गर्ग ECI में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर सेवाएं देंगे। एक सप्ताह में चार्ज की कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होगी ECI ने एक सप्ताह के भीतर नंदिता गुप्ता को चार्ज लेने तथा इसकी कंप्लायंस रिपोर्ट ECI को देने को कहा है। वर्तमान में नंदिता गुप्ता दिल्ली में है। हिमाचल सरकार ने बीते 22 अगस्त को ही तीन अधिकारियों के नाम का पैनल ECI को भेजा था। ECI ने नंदिता गुप्ता का नाम नामित किया है। CEO पर लोकसभा-विधानसभा चुनाव कराने की रहता है जिम्मा बता दें कि CEO पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का जिम्मा रहता है। हालांकि हिमाचल में अभी न तो लोकसभा और न विधानसभा चुनाव तय है। मगर मनीष गर्ग के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से हिमाचल में नए CEO की तैनाती करनी पड़ी है। केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने हिमाचल कैडर की साल 2001 बैच की IAS अधिकारी नंदिता गुप्ता को प्रदेश का मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) लगाने को मंजूरी दे दी है। नंदिता गुप्ता 1996 बैच के IAS एवं CEO हिमाचल मनीष गर्ग का स्थान लेंगी। इसे लेकर ECI ने हिमाचल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। केंद्र के आदेशों पर मौजूदा CEO मनीष गर्ग को जल्द रिलीव करना होगा। मनीष गर्ग केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने मनीष गर्ग के 20 दिन पहले ही तैनाती के आदेश जारी कर दिए है। हिमाचल कैडर के मनीष गर्ग ECI में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर सेवाएं देंगे। एक सप्ताह में चार्ज की कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होगी ECI ने एक सप्ताह के भीतर नंदिता गुप्ता को चार्ज लेने तथा इसकी कंप्लायंस रिपोर्ट ECI को देने को कहा है। वर्तमान में नंदिता गुप्ता दिल्ली में है। हिमाचल सरकार ने बीते 22 अगस्त को ही तीन अधिकारियों के नाम का पैनल ECI को भेजा था। ECI ने नंदिता गुप्ता का नाम नामित किया है। CEO पर लोकसभा-विधानसभा चुनाव कराने की रहता है जिम्मा बता दें कि CEO पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का जिम्मा रहता है। हालांकि हिमाचल में अभी न तो लोकसभा और न विधानसभा चुनाव तय है। मगर मनीष गर्ग के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से हिमाचल में नए CEO की तैनाती करनी पड़ी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर