नई दिल्ली से लेकर कालकाजी तक, दिल्ली की इन 10 हॉट सीट पर टिकी सभी की नजरें

नई दिल्ली से लेकर कालकाजी तक, दिल्ली की इन 10 हॉट सीट पर टिकी सभी की नजरें

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Poll 2025:</strong>&nbsp; दिल्ली में थोड़ी देर में मतदान शुरू हो जाएगा. यहां 70 विधानसभा सीटों में से 10 पर दिल्लीवासियों की खास निगाहें हैं जिनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर सीएम आतिशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीटें शामिल हैं. इसके अलावा उन सीटों पर भी चर्चा हो रही है जहां से असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को टिकट दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नई दिल्ली-</strong> नई दिल्ली विधानसभा सीट से 2008 में शीला दीक्षित निर्वाचित हुई थीं लेकिन 2013 से लगातार तीन बार आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुने जा रहे हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा है क्योंकि यहां पूर्व सीएम केजरीवाल के मुकाबले बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के समर्थन में 46,758 &nbsp;वोट पड़े थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सुनील कुमार यादव को 25,061 वोट हासिल हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जंगपुरा- </strong>जंगपुरा सीट की चर्चा तब शुरू हुई जब पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आप ने यहां से टिकट दिया. मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ते आए हैं लेकिन इस बार उनकी सीट बदल दी गई. तीन बार के विधायक सिसोदिया के मुकाबले जंगपुरा में 2008 में इस सीट पर कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह ने चुनाव जीता था. जबकि 2013 में आप के मनिंदर सिंह धीर, 2015 और 2020 में प्रवीण कुमार को जीत हासिल हुई थी. अब मारवाह बीजेपी में हैं. इस बार बीजेपी ने उन्हें यहां से टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस की ओर से फरहद सूरी मैदान में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कालकाजी- </strong>कालकाजी दिल्ली की हॉट सीटों में एक है. यहां से सीएम आतिशी विधायक हैं और इस बार की आप प्रत्याशी भी हैं. उनके मुकाबले बीजेपी ने अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी तो कांग्रेस ने पूर्व विधायक अलका लांबा को टिकट दिया है. कालकाजी सीट पर 2008 का चुनाव कांग्रेस ने जीता था. 2013 में यह सीट अकाली दल को गई थी जिसके हरमीत सिंह कालका विजयी हुए थे. 2015 में आप ने अवतार सिंह को टिकट दिया जो पार्टी की उम्मीद पर खरे उतरे. पिछले चुनाव में <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> को प्रत्याशी बनाया गया था. वह करीब 11 हजार वोटों के अंतर से बीजेपी के धरमबीर से चुनाव जीत गई थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ओखला -</strong> ओखला से आप के अमानतुल्लाह खान विधायक हैं. वह यहां से दो बार के विधायक हैं. इस पर चर्चा की बड़ी वजह यह है कि यहं से एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगे के आरोपी शिफा उर रहमान खान को टिकट दिया है. बीजेपी ने मनीष चौधरी और कांग्रस ने अरीबा खान को प्रत्याशी बनाया है. अमानतुल्ला खान ने यह सीट 2020 में बडे़ मार्जिन से जीती थी. उन्हें 66 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पटपड़गंज-</strong> पटपड़गंज की चर्चा मनीष सिसोदिया के इस सीट को छोड़ने और अवध ओझा को आप द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर हो रही है. बीते तीन चुनाव से सिसोदिया इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बादली-</strong> बादली भी आप की सीट है. बीते दो चुनाव से अजेश यादव यहां के विधायक हैं. जबकि यह सीट पहले तीन चुनाव में बीजेपी और अगले दो चुनाव में कांग्रेस के पास रही है. आप ने एकबार फिर अजेश यादव को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने दीपक चौधरी को मैदान में उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुस्तफाबाद -</strong> मुस्तफाबाद सीट पर चर्चा ताहिर हुसैन को लेकर है जिसे एआईएमआईएम ने प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट, कांग्रेस के आदिल अहमद खान और कांग्रेस के अली मेहंदी से है. बीते चार चुनाव की बात करें तो 2008 और 2013 में कांग्रेस, 2015 में बीजेपी और 2020 में यह सीट आप ने जीती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ग्रेटर कैलाश-</strong> ग्रेटर कैलाश से मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज प्रत्याशी हैं. सौरभ भारद्वाज यहां के तीन बार के विधायक हैं. उनसे पहले 2008 में बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ने यह सीट जीती थी. सौरभ भारद्वाज का इस चुनाव में मुकाबला बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के गर्वित सिंघवी से है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करावलनगर -</strong> करावलनगर सीट उस वक्त चर्चा में आ गई जब बीजेपी ने कपिल मिश्रा को यहां से टिकट दिया. यहां के निवर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट को टिकट ना देने से विवाद भी हुआ लेकिन उन्हें मुस्तफाबाद की सीट दे दी गई. करावल नगर में 2008 और 2013 का चुनाव मोहन सिंह बिष्ट, 2015 का चुनाव कपिल मिश्रा और 2020 का चुनाव मोहन सिंह &nbsp;बिष्ट ने जीता था. कपिल मिश्रा ने जब चुनाव जीता था तब वह आप में थे. कपिल मिश्रा का मुकाबला यहां आप के मनोज त्यागी, और कांग्रेस के पीके मिश्रा से है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शकूर बस्ती -</strong> पूर्व मंत्री और भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जा चुके सत्येंद्र जैन को आप ने एकबार फिर टिकट दिया है. वह 3 बार से शकूर बस्ती के विधायक हैं. इससे पहले यह सीट बीजेपी के खाते में थी जब 2008 में श्याम लाल गर्ग ने चुनाव जीता था. सत्येंद्र जैन का मुकाबला बीजेपी के करनैल सिंह और कांग्रेस के सतीष लुथरा से है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Delhi Election 2025: मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, वोटर हेल्पलाइन APP से ऐसे करें चेक” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-check-your-name-in-voter-list-with-election-commission-voter-helpline-app-2877136″ target=”_self”>Delhi Election 2025: मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, वोटर हेल्पलाइन APP से ऐसे करें चेक</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Poll 2025:</strong>&nbsp; दिल्ली में थोड़ी देर में मतदान शुरू हो जाएगा. यहां 70 विधानसभा सीटों में से 10 पर दिल्लीवासियों की खास निगाहें हैं जिनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर सीएम आतिशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीटें शामिल हैं. इसके अलावा उन सीटों पर भी चर्चा हो रही है जहां से असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को टिकट दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नई दिल्ली-</strong> नई दिल्ली विधानसभा सीट से 2008 में शीला दीक्षित निर्वाचित हुई थीं लेकिन 2013 से लगातार तीन बार आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुने जा रहे हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा है क्योंकि यहां पूर्व सीएम केजरीवाल के मुकाबले बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के समर्थन में 46,758 &nbsp;वोट पड़े थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सुनील कुमार यादव को 25,061 वोट हासिल हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जंगपुरा- </strong>जंगपुरा सीट की चर्चा तब शुरू हुई जब पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आप ने यहां से टिकट दिया. मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ते आए हैं लेकिन इस बार उनकी सीट बदल दी गई. तीन बार के विधायक सिसोदिया के मुकाबले जंगपुरा में 2008 में इस सीट पर कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह ने चुनाव जीता था. जबकि 2013 में आप के मनिंदर सिंह धीर, 2015 और 2020 में प्रवीण कुमार को जीत हासिल हुई थी. अब मारवाह बीजेपी में हैं. इस बार बीजेपी ने उन्हें यहां से टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस की ओर से फरहद सूरी मैदान में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कालकाजी- </strong>कालकाजी दिल्ली की हॉट सीटों में एक है. यहां से सीएम आतिशी विधायक हैं और इस बार की आप प्रत्याशी भी हैं. उनके मुकाबले बीजेपी ने अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी तो कांग्रेस ने पूर्व विधायक अलका लांबा को टिकट दिया है. कालकाजी सीट पर 2008 का चुनाव कांग्रेस ने जीता था. 2013 में यह सीट अकाली दल को गई थी जिसके हरमीत सिंह कालका विजयी हुए थे. 2015 में आप ने अवतार सिंह को टिकट दिया जो पार्टी की उम्मीद पर खरे उतरे. पिछले चुनाव में <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> को प्रत्याशी बनाया गया था. वह करीब 11 हजार वोटों के अंतर से बीजेपी के धरमबीर से चुनाव जीत गई थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ओखला -</strong> ओखला से आप के अमानतुल्लाह खान विधायक हैं. वह यहां से दो बार के विधायक हैं. इस पर चर्चा की बड़ी वजह यह है कि यहं से एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगे के आरोपी शिफा उर रहमान खान को टिकट दिया है. बीजेपी ने मनीष चौधरी और कांग्रस ने अरीबा खान को प्रत्याशी बनाया है. अमानतुल्ला खान ने यह सीट 2020 में बडे़ मार्जिन से जीती थी. उन्हें 66 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पटपड़गंज-</strong> पटपड़गंज की चर्चा मनीष सिसोदिया के इस सीट को छोड़ने और अवध ओझा को आप द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर हो रही है. बीते तीन चुनाव से सिसोदिया इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बादली-</strong> बादली भी आप की सीट है. बीते दो चुनाव से अजेश यादव यहां के विधायक हैं. जबकि यह सीट पहले तीन चुनाव में बीजेपी और अगले दो चुनाव में कांग्रेस के पास रही है. आप ने एकबार फिर अजेश यादव को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने दीपक चौधरी को मैदान में उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुस्तफाबाद -</strong> मुस्तफाबाद सीट पर चर्चा ताहिर हुसैन को लेकर है जिसे एआईएमआईएम ने प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट, कांग्रेस के आदिल अहमद खान और कांग्रेस के अली मेहंदी से है. बीते चार चुनाव की बात करें तो 2008 और 2013 में कांग्रेस, 2015 में बीजेपी और 2020 में यह सीट आप ने जीती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ग्रेटर कैलाश-</strong> ग्रेटर कैलाश से मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज प्रत्याशी हैं. सौरभ भारद्वाज यहां के तीन बार के विधायक हैं. उनसे पहले 2008 में बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ने यह सीट जीती थी. सौरभ भारद्वाज का इस चुनाव में मुकाबला बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के गर्वित सिंघवी से है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करावलनगर -</strong> करावलनगर सीट उस वक्त चर्चा में आ गई जब बीजेपी ने कपिल मिश्रा को यहां से टिकट दिया. यहां के निवर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट को टिकट ना देने से विवाद भी हुआ लेकिन उन्हें मुस्तफाबाद की सीट दे दी गई. करावल नगर में 2008 और 2013 का चुनाव मोहन सिंह बिष्ट, 2015 का चुनाव कपिल मिश्रा और 2020 का चुनाव मोहन सिंह &nbsp;बिष्ट ने जीता था. कपिल मिश्रा ने जब चुनाव जीता था तब वह आप में थे. कपिल मिश्रा का मुकाबला यहां आप के मनोज त्यागी, और कांग्रेस के पीके मिश्रा से है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शकूर बस्ती -</strong> पूर्व मंत्री और भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जा चुके सत्येंद्र जैन को आप ने एकबार फिर टिकट दिया है. वह 3 बार से शकूर बस्ती के विधायक हैं. इससे पहले यह सीट बीजेपी के खाते में थी जब 2008 में श्याम लाल गर्ग ने चुनाव जीता था. सत्येंद्र जैन का मुकाबला बीजेपी के करनैल सिंह और कांग्रेस के सतीष लुथरा से है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Delhi Election 2025: मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, वोटर हेल्पलाइन APP से ऐसे करें चेक” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-check-your-name-in-voter-list-with-election-commission-voter-helpline-app-2877136″ target=”_self”>Delhi Election 2025: मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, वोटर हेल्पलाइन APP से ऐसे करें चेक</a></strong></p>  दिल्ली NCR Rajasthan: 11-11 वर्ष की जेल और 2-2 लाख का जुर्माना, डोडा पोस्त तस्करी मामले में कोर्ट का फैसला