नए साल पर गुजरात सरकार का फैसला, राज्य में एक नये जिले की घोषणा की

नए साल पर गुजरात सरकार का फैसला, राज्य में एक नये जिले की घोषणा की

<p style=”text-align: justify;”>नए साल के पहले दिन गुजरात की भूपेंद्र पटेल की सरकार ने वाव-थराद को नया जिला घोषित किया. इसका मुख्यालय थराद होगा. बनासकांठा जिले का विभाजन कर दिया है. अब राज्य में कुल 34 जिले हो गए हैं. बनासकांठा जिले के मौजूदा 14 तालुकों में से 8 तालुका और 4 नगर पालिकाओं को नवगठित वाव-थराद जिले में शामिल किया जाएगा.</p> <p style=”text-align: justify;”>नए साल के पहले दिन गुजरात की भूपेंद्र पटेल की सरकार ने वाव-थराद को नया जिला घोषित किया. इसका मुख्यालय थराद होगा. बनासकांठा जिले का विभाजन कर दिया है. अब राज्य में कुल 34 जिले हो गए हैं. बनासकांठा जिले के मौजूदा 14 तालुकों में से 8 तालुका और 4 नगर पालिकाओं को नवगठित वाव-थराद जिले में शामिल किया जाएगा.</p>  गुजरात BPSC वाले ‘बवाल’ में कूदीं नेहा सिंह राठौर, चिराग पासवान और नीतीश कुमार से कर दिया ये सवाल