<p style=”text-align: justify;”><strong>Navjot Singh Sidhu Latest News:</strong> पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना नया यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ शुरू किया. सिद्धू ने इस अवसर पर कहा कि वह इस यूट्यूब चैनल पर अपने जीवन के अनुभवों, क्रिकेट कमेंट्री, मोटिवेशनल टॉक और लाइफस्टाइल के बारे में बात करेंगे, लेकिन राजनीति के बारे में बात नहीं करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी मौजूद रहीं. इस मौके पर राबिया सिद्धू ने अपने पिता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कई बातें बताईं. उन्होंने कहा, “इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बात नहीं बताई कि ये कपड़े कैसे बनाते हैं, कॉम्बिनेशन कैसे बनाते हैं, इनको कलर से प्यार है. लोगों को लगता है कि ये कपड़े उठाते हैं और डालते हैं, लेकिन एक कॉम्बिनेशन बनाने के लिए इन्हें तीन-तीन घंटे लगते हैं, हमारी लड़ाई हो जाती है. इसकी वजह से मेरी मां रूम से बाहर चली जाती हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनके लिए कलर एक मेडिटेशन की तरह है- राबिया सिद्धू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “लाइफस्टाइल की ये सब चीजें, जो ये इस उम्र में करते हैं, जिस तरह से ये जिम ट्रेनिंग करते हैं, मुझे नहीं लगता ऐसा कोई करता है. यह प्लेटफॉर्म इस लाइफस्टाइल को दिखाएगा. इनके लिए कलर एक मेडिटेशन की तरह है.” उन्होंने कहा कि ये अपने आइडिया को यूट्यूब चैनल के जरिए शेयर करेंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Rabia Sidhu – The Boss of the House<br />Follow this link to visit my youtube channel<a href=”https://t.co/3941RrOyHh”>https://t.co/3941RrOyHh</a> <a href=”https://t.co/lOsltxf10u”>pic.twitter.com/lOsltxf10u</a></p>
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) <a href=”https://twitter.com/sherryontopp/status/1917527112820441564?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 30, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैंने बहुत संघर्ष भी किए हैं- नवजोत सिंह सिद्धू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “मैं सुबह अरदास करता हूं, जो मुझे मेरे माता-पिता ने सिखाई थी. मैंने बहुत संघर्ष भी किए हैं. संघर्षों के बीच ही लोग निखरकर आते हैं. इसलिए यह ऐसा पहला प्लेटफॉर्म होगा, जहां मैं बहुत सारा समय देने जा रहा हूं. पूरा संसार ही मेरा परिवार है, सभी लोग मेरे भाई हैं, खुशियां फैलाना और भलाई करना मेरा धर्म है.” सिद्धू ने आगे कहा, “मेरे जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए, जिसको मैं अपने यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिंह ऑफिसियल’ पर भी साझा करूंगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि ‘नवजोत सिंह ऑफिसियल’ चैनल बाबा गुरु नानक देव जी के दिखाए गए भाईचारे, सहनशीलता, प्रेम और शांति के रास्ते से प्रेरित है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Navjot Singh Sidhu Latest News:</strong> पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना नया यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ शुरू किया. सिद्धू ने इस अवसर पर कहा कि वह इस यूट्यूब चैनल पर अपने जीवन के अनुभवों, क्रिकेट कमेंट्री, मोटिवेशनल टॉक और लाइफस्टाइल के बारे में बात करेंगे, लेकिन राजनीति के बारे में बात नहीं करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी मौजूद रहीं. इस मौके पर राबिया सिद्धू ने अपने पिता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कई बातें बताईं. उन्होंने कहा, “इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बात नहीं बताई कि ये कपड़े कैसे बनाते हैं, कॉम्बिनेशन कैसे बनाते हैं, इनको कलर से प्यार है. लोगों को लगता है कि ये कपड़े उठाते हैं और डालते हैं, लेकिन एक कॉम्बिनेशन बनाने के लिए इन्हें तीन-तीन घंटे लगते हैं, हमारी लड़ाई हो जाती है. इसकी वजह से मेरी मां रूम से बाहर चली जाती हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनके लिए कलर एक मेडिटेशन की तरह है- राबिया सिद्धू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “लाइफस्टाइल की ये सब चीजें, जो ये इस उम्र में करते हैं, जिस तरह से ये जिम ट्रेनिंग करते हैं, मुझे नहीं लगता ऐसा कोई करता है. यह प्लेटफॉर्म इस लाइफस्टाइल को दिखाएगा. इनके लिए कलर एक मेडिटेशन की तरह है.” उन्होंने कहा कि ये अपने आइडिया को यूट्यूब चैनल के जरिए शेयर करेंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Rabia Sidhu – The Boss of the House<br />Follow this link to visit my youtube channel<a href=”https://t.co/3941RrOyHh”>https://t.co/3941RrOyHh</a> <a href=”https://t.co/lOsltxf10u”>pic.twitter.com/lOsltxf10u</a></p>
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) <a href=”https://twitter.com/sherryontopp/status/1917527112820441564?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 30, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैंने बहुत संघर्ष भी किए हैं- नवजोत सिंह सिद्धू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “मैं सुबह अरदास करता हूं, जो मुझे मेरे माता-पिता ने सिखाई थी. मैंने बहुत संघर्ष भी किए हैं. संघर्षों के बीच ही लोग निखरकर आते हैं. इसलिए यह ऐसा पहला प्लेटफॉर्म होगा, जहां मैं बहुत सारा समय देने जा रहा हूं. पूरा संसार ही मेरा परिवार है, सभी लोग मेरे भाई हैं, खुशियां फैलाना और भलाई करना मेरा धर्म है.” सिद्धू ने आगे कहा, “मेरे जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए, जिसको मैं अपने यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिंह ऑफिसियल’ पर भी साझा करूंगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि ‘नवजोत सिंह ऑफिसियल’ चैनल बाबा गुरु नानक देव जी के दिखाए गए भाईचारे, सहनशीलता, प्रेम और शांति के रास्ते से प्रेरित है.</p> पंजाब उत्तराखंड में बदला मौसम, केदारनाथ समेत अन्य धामों में बारिश और हिमपात, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
नवजोत सिंह सिद्धू ऐसा क्या करते हैं, जो बेटी राबिया की हो जाती है लड़ाई? बोलीं- ‘इन्हें तीन-तीन घंटे…’, मां को लेकर किया ये खुलासा
