पंजाब के नवांशहर के गांव रामरायपुर में मात्र दो सौ रुपए के लेनदेन के विवाद के चलते एक युवक की गंडासों और अन्य हथियारों से हमला कर के हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, गांव रामरायपुर निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार उर्फ कालू का गांव के ही रहने वाले सतनाम सिंह उर्फ शामा से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जाता है कि सतनाम को विजय से अपने दो सौ रुपए लेने थे। इस बात को लेकर पहले भी दो बाद विवाद हो चुका है। मृतक की मां बिमला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दो लड़के व एक लड़की है। एक लड़का मुख्तियार सिंह विदेश गया हुआ है तथा छोटा लड़का विजय कुमार उर्फ कालू मजदूरी करता था। 30 जुलाई को विजय कुमार ने अपनी मां को बताया था कि सतनाम सिंह उर्फ शामां पुत्र अंग्रेज चंद निवासी मजारा खुर्द के साथ बहस हो गई थी और उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। एक दिन पहले दी थी जान से मारने की धमकी लेकिन उसके बेटे ने ध्यान नहीं दिया और अगले दिन यानि 31 जुलाई की देर शाम तक जब विजय कुमार घर नहीं आया तो परिजन उसे देखने के लिए गांव में निकले तो गांव के पम्मे की मोटर के पास देखा कि सतनाम सिंह उर्फ शामा पुत्र अंग्रेज चंद अपने हाथ में गंडासा लिए हुए खड़ा था। उसके साथ अंग्रेज चांद पुत्र मलकीयत राम जिसके हाथ में दात था और अंग्रेज का दोहता (नाती) अवनीत कुमार पुत्र बलवीर चंद निवासी लुधियाना माजरा खुर्द, गुलशन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी मजारा खुर्द जिसके हाथ में गंडासा था और सुनील कुमार भजन लाल का पुत्र निवासी मजारा खुर्द जिसके हाथ में डंडा था और सभी मिलकर विजय कुमार को पीट रहे थे। विजय के परिजनों को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्यारोपियों की तलाश जारी हमलावरों द्वारा किए गए हमले से घायल विजय कुमार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल नवांशहर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इन पांच हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उक्त आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पंजाब के नवांशहर के गांव रामरायपुर में मात्र दो सौ रुपए के लेनदेन के विवाद के चलते एक युवक की गंडासों और अन्य हथियारों से हमला कर के हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, गांव रामरायपुर निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार उर्फ कालू का गांव के ही रहने वाले सतनाम सिंह उर्फ शामा से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जाता है कि सतनाम को विजय से अपने दो सौ रुपए लेने थे। इस बात को लेकर पहले भी दो बाद विवाद हो चुका है। मृतक की मां बिमला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दो लड़के व एक लड़की है। एक लड़का मुख्तियार सिंह विदेश गया हुआ है तथा छोटा लड़का विजय कुमार उर्फ कालू मजदूरी करता था। 30 जुलाई को विजय कुमार ने अपनी मां को बताया था कि सतनाम सिंह उर्फ शामां पुत्र अंग्रेज चंद निवासी मजारा खुर्द के साथ बहस हो गई थी और उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। एक दिन पहले दी थी जान से मारने की धमकी लेकिन उसके बेटे ने ध्यान नहीं दिया और अगले दिन यानि 31 जुलाई की देर शाम तक जब विजय कुमार घर नहीं आया तो परिजन उसे देखने के लिए गांव में निकले तो गांव के पम्मे की मोटर के पास देखा कि सतनाम सिंह उर्फ शामा पुत्र अंग्रेज चंद अपने हाथ में गंडासा लिए हुए खड़ा था। उसके साथ अंग्रेज चांद पुत्र मलकीयत राम जिसके हाथ में दात था और अंग्रेज का दोहता (नाती) अवनीत कुमार पुत्र बलवीर चंद निवासी लुधियाना माजरा खुर्द, गुलशन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी मजारा खुर्द जिसके हाथ में गंडासा था और सुनील कुमार भजन लाल का पुत्र निवासी मजारा खुर्द जिसके हाथ में डंडा था और सभी मिलकर विजय कुमार को पीट रहे थे। विजय के परिजनों को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्यारोपियों की तलाश जारी हमलावरों द्वारा किए गए हमले से घायल विजय कुमार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल नवांशहर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इन पांच हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उक्त आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना जेल में हवालाती से मिला नशीला पदार्थ, केस दर्ज
लुधियाना जेल में हवालाती से मिला नशीला पदार्थ, केस दर्ज लुधियाना | पंजाब की अलग-अलग जेलों के अंदर या बाहर नशा, मोबाइल और प्रतिबंिधत सामान मिलना अब आम बात हो गई है। जेल में जगह-जगह चेकिंग और पूछताछ के बाद भी प्रतिबंिधत सामान मिलना सुरक्षा में चूक है। वहीं, लुधियाना केंद्रीय जेल में एक बार फिर चेकिंग के दौरान सहायक सुपरिंटेंडेंट सुखदेव सिंह के चेकिंग करने पर एक हवालाती की बैरक से 9 ग्राम नशीला पाउडर मिला है। जिस हवालाती की बैरक से नशीला पदार्थ मिला है, उसकी पहचान मुकेश कुमार पुत्र कमल कृष्ण के रूप में हुई है। बाद में जेल सुपरिंटेंडेंट की शिकायत के आधार पर डिवीजन नंबर-7 थाने में जेल के अनुशासन को भंग करने की धाराओं के तहत हवालाती पर एक और मामला दर्ज कर लिया गया है।
पंजाब उपचुनाव के लिए कांग्रेस की स्ट्रेटजी:बाल जवाहर मंच की टीम भी फील्ड में उतारी, 23 मेंबरी सोशल मीडिया टीम गठित
पंजाब उपचुनाव के लिए कांग्रेस की स्ट्रेटजी:बाल जवाहर मंच की टीम भी फील्ड में उतारी, 23 मेंबरी सोशल मीडिया टीम गठित पंजाब कांग्रेस की तरफ से 20 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को फतह करने के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है। एक तरफ पहले स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग कमेटी गठित की गई थी। वहीं, अब चार हलकों के लिए 23 लोगों की स्पेशल सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म टीम बनाई है, जो कि उक्त हलकों में आज से एक्टिव हो जाएगी। इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने प्रमुख संगठन बाल जवाहर मंच की टीम को भी उपचुनाव में उतारा है। इस टीम का टारगेट युवा वोटर रहेंगे। टीम उन्हें कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश करेगी। साथ ही देश के लिए कांग्रेस ने क्या किया, इस बारे में असल चीजों से जागरूक करेगी। इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर शेयर की है। स्थानीय चेहरों के सहारे चुनावी मैदान में जानकारी के मुताबिक इस समय झारखंड और मुंबई में चुनाव चल रहे हैं। वहां पर भी मतदान 20 तारीख को ही है। ऐसे में यह बात तो साफ है कि पार्टी के बड़े चेहरे यहां नहीं आ पाएंगे। इसी चीज को देखते हुए अभी तक कांग्रेस की तरफ से अपने स्टार प्रचारकों की सूची तक जारी नहीं की गई है साथ ही प्रदेश के ही नेताओं की स्ट्रेटजी प्लानिंग कमेटी बनाकर इस जंग को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। वहीं, सारे नेताओं ने इस समय मोर्चा संभाला हुआ है। पार्टी की कोशिश यही है कि इन सीटों पर अपना वर्चस्व बनाया रखा जाए। क्योंकि इन चार सीटों में से तीन डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा पहले कांग्रेस के पास थी, जबकि बरनाला सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा था। चारों सीटों पर सभी पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर भले ही इन चार सीटों के चुनावी नतीजों का असर राज्य की राजनीति में नहीं पड़ेगा, लेकिन फिर भी यह चुनाव भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल इस चुनाव में नहीं उतरा है। जहां तक आप की बात है तो राज्य में उसकी सरकार हैं। ऐसे में उनकी कोशिश हर हाल में चुनाव जीतने की है। दूसरी तरफ चार सीटों में तीन पर पहले ही कांग्रेस का कब्जा रहा है। उन्हीं समीकरणों को ध्यान में रखकर टिकट दिए गए हैं। जबकि भाजपा ने दूसरी पार्टियों से आए बड़े मजबूत चेहरे उतारे है। पार्टी इस चुनाव को 2027 की तैयारी बता रही है। साथ ही दावा कर रही है कि हरियाणा की हवा पंजाब में भी चलने वाली है।
फाजिल्का में ग्राहक बनकर आए लुटेरे:कैश से भरा बैग लेकर हुए फरार, किरयाना दुकान से खरीदी कापी, मांगी थम्सअप
फाजिल्का में ग्राहक बनकर आए लुटेरे:कैश से भरा बैग लेकर हुए फरार, किरयाना दुकान से खरीदी कापी, मांगी थम्सअप फाजिल्का में एक किरयाना की दुकान पर ग्राहक बनकर आए लुटेरे हजारों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए l बताया जा रहा है कि स्कूल की कॉपी खरीदने के बहाने आए लुटेरों ने पहले दो कॉपियां खरीदी l फिर थम्सअप मांग दुकानदार का ध्यान भटकाकर पीछे से कैश वाला बैग उठाकर ले गए l मामल की सूचना पुलिस को दी गई है l जानकारी देते हुए निशांत अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता श्यामलाल अग्रवाल गली शरणदास में किरयाना की दुकान चलाते हैं l आज दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए l जिन्होंने आते ही स्कूल की कॉपी मांगी l दो कॉपियां खरीदने के बाद उन्होंने पैसे दिए। जिसके बाद श्याम लाल अग्रवाल ने अपना कैश वाला बैग निकाल उन्हें बकाया वापस पैसे वापस कर दिए। कैश का बैग देखकर मांगी थम्सअप कैश देख उन्होंने पीने के लिए थम्सअप मांगी l जैसे ही दुकानदार थम्सअप लेने के लिए अंदर की तरफ गए तो पीछे से बाइक सवार कैश वाला बैग उठा फरार हो गए l निशांत अग्रवाल का कहना है कि बैग में करीब 15 से 20 हजार की नकदी और 8 से 10 लाख की एफडी के कागजात थे l फिलहाल सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।