मंडी में पहाड़ी खिसकने से दबे 3 मकान:हदासे में 6 लोग हुए लापता, घटना स्थल पर पहुंची प्रशासन की टीम

मंडी में पहाड़ी खिसकने से दबे 3 मकान:हदासे में 6 लोग हुए लापता, घटना स्थल पर पहुंची प्रशासन की टीम

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के चौहारघाटी में मूसलाधार बारिश से पहाड़ी खिसकने से 3 मकान मलबे में दब गए। घटना में दो परिवारों के लगभग 6 से अधिक सदस्यों के लापता होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही कार्यकारी उप मंडल अधिकारी भावना वर्मा, पुलिस प्रशासन, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। घटना चौहारघाटी की ग्राम पंचायत धमच्याण के राजबण गांव में हुई। जहां तीन मकान मलबे में दब गए हैं। लगभग 6 से 7 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है। पैदल चलकर घटना स्थल पर पहुंची टीम चौहारघाटी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण चौहारघाटी को जोड़ने वाला घटासनी-बरोट राजमार्ग जगह जगह पर भूस्खलन होने से बंद हैं। ऐसे में प्रशासन और रेस्क्यू टीमें अभी तक घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई है। प्रभावित गांव को जोड़ने वाले थलटूखोड़-ग्रामण सड़क पुल बह जाने से बंद हो गई है। ऐसे में प्रशासन और रेस्क्यू टीम को लगभग 5 किलोमीटर पैदल सफर कर घटनास्थल तक पहुंची। घटना स्थाल के लिए रवना हुए सीडी उधर घटना की सूचना मिलते ही मंडी के डीसी अपूर्व देवगन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के चौहारघाटी में मूसलाधार बारिश से पहाड़ी खिसकने से 3 मकान मलबे में दब गए। घटना में दो परिवारों के लगभग 6 से अधिक सदस्यों के लापता होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही कार्यकारी उप मंडल अधिकारी भावना वर्मा, पुलिस प्रशासन, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। घटना चौहारघाटी की ग्राम पंचायत धमच्याण के राजबण गांव में हुई। जहां तीन मकान मलबे में दब गए हैं। लगभग 6 से 7 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है। पैदल चलकर घटना स्थल पर पहुंची टीम चौहारघाटी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण चौहारघाटी को जोड़ने वाला घटासनी-बरोट राजमार्ग जगह जगह पर भूस्खलन होने से बंद हैं। ऐसे में प्रशासन और रेस्क्यू टीमें अभी तक घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई है। प्रभावित गांव को जोड़ने वाले थलटूखोड़-ग्रामण सड़क पुल बह जाने से बंद हो गई है। ऐसे में प्रशासन और रेस्क्यू टीम को लगभग 5 किलोमीटर पैदल सफर कर घटनास्थल तक पहुंची। घटना स्थाल के लिए रवना हुए सीडी उधर घटना की सूचना मिलते ही मंडी के डीसी अपूर्व देवगन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर