<p style=”text-align: justify;”><strong>Navi Mumbai Police:</strong> नवी मुंबई पुलिस ने गत वर्षों में नवी मुंबई अवैध तरीके से रह रहे अफ्रीकी नागरिकों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 3 साल में नवी मुंबई पुलिस ने 1336 लोगों को डिपोर्ट किया है और फिर उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया गया है जिससे वह वापस देश में घुस ना पाए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों को डिपोर्ट किया गए है उनमें से अधिकतर लोगों पर ड्रग्स का व्यापार करने का आरोप है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के आंकड़ों की माने तो साल 2023 में नवी मुंबई पुलिस ने अवैध तौर पर रह रहे 506 नागरिकों को ऑफ़िसल चैनल से डिपोर्ट किया जिन में से 485 अफ्रीकन नागरिक थे. साल 2024 में अवैध तौर पर रह रहे 669 विदेशी नागरिकों को ऑफिशियल चैनल से डिपोर्ट किया जिनमें से 655 अफ्रीकी नागरिक थे . साल 2025 में अवैध तौर पर रह रहे 176 अवैध विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया जिनमें से 164 अफ्रीकी नागरिक थे .</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2023 और 2024 में डिपोर्ट करने का रहा यह आंकड़ा</strong><br />वहीं साल 2023 में 297 डिपोर्ट किये गए अवैध विदेशी नागरिकों का बायोमैट्रिक कर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है ,अब वह देश में वापस किसी भी हालत में नहीं आ सकते है. साल 2024 में 557 डिपोर्ट किये गए अवैध विदेशी नागरिकों का बायोमैट्रिक कर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है ,अब वह देश में वापस किसी भी हालत में नहीं आ सकते है .</p>
<p style=”text-align: justify;”>तो वहीं साल 2025 में 67 डिपोर्ट किये गए विदेशी नागरिकों का बायोमेट्रिक कर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है ,अब वह देश में वापस किसी भी हालत में नहीं आ सकते है. एक अधिकारी ने बताया कि कई बार अफ्रीकन नागरिक भारत मे आने के बाद उन्हें डिपोर्ट न कर दिया जाए इस वजह से वो अपने ऊपर कोई न कोई केस दर्ज करवा लेते हैं और ऐसा करने पर उन्हें डिपोर्ट करना मुश्किल हो जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”बैकफुट पर महाराष्ट्र सरकार! हिंदी वाले फैसले पर लगी रोक, राज ठाकरे बोले, ‘मैं एक बार फिर…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-hindi-third-language-order-stay-raj-thackeray-thanks-government-2930190″ target=”_self”>बैकफुट पर महाराष्ट्र सरकार! हिंदी वाले फैसले पर लगी रोक, राज ठाकरे बोले, ‘मैं एक बार फिर…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Navi Mumbai Police:</strong> नवी मुंबई पुलिस ने गत वर्षों में नवी मुंबई अवैध तरीके से रह रहे अफ्रीकी नागरिकों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 3 साल में नवी मुंबई पुलिस ने 1336 लोगों को डिपोर्ट किया है और फिर उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया गया है जिससे वह वापस देश में घुस ना पाए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों को डिपोर्ट किया गए है उनमें से अधिकतर लोगों पर ड्रग्स का व्यापार करने का आरोप है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के आंकड़ों की माने तो साल 2023 में नवी मुंबई पुलिस ने अवैध तौर पर रह रहे 506 नागरिकों को ऑफ़िसल चैनल से डिपोर्ट किया जिन में से 485 अफ्रीकन नागरिक थे. साल 2024 में अवैध तौर पर रह रहे 669 विदेशी नागरिकों को ऑफिशियल चैनल से डिपोर्ट किया जिनमें से 655 अफ्रीकी नागरिक थे . साल 2025 में अवैध तौर पर रह रहे 176 अवैध विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया जिनमें से 164 अफ्रीकी नागरिक थे .</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2023 और 2024 में डिपोर्ट करने का रहा यह आंकड़ा</strong><br />वहीं साल 2023 में 297 डिपोर्ट किये गए अवैध विदेशी नागरिकों का बायोमैट्रिक कर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है ,अब वह देश में वापस किसी भी हालत में नहीं आ सकते है. साल 2024 में 557 डिपोर्ट किये गए अवैध विदेशी नागरिकों का बायोमैट्रिक कर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है ,अब वह देश में वापस किसी भी हालत में नहीं आ सकते है .</p>
<p style=”text-align: justify;”>तो वहीं साल 2025 में 67 डिपोर्ट किये गए विदेशी नागरिकों का बायोमेट्रिक कर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है ,अब वह देश में वापस किसी भी हालत में नहीं आ सकते है. एक अधिकारी ने बताया कि कई बार अफ्रीकन नागरिक भारत मे आने के बाद उन्हें डिपोर्ट न कर दिया जाए इस वजह से वो अपने ऊपर कोई न कोई केस दर्ज करवा लेते हैं और ऐसा करने पर उन्हें डिपोर्ट करना मुश्किल हो जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”बैकफुट पर महाराष्ट्र सरकार! हिंदी वाले फैसले पर लगी रोक, राज ठाकरे बोले, ‘मैं एक बार फिर…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-hindi-third-language-order-stay-raj-thackeray-thanks-government-2930190″ target=”_self”>बैकफुट पर महाराष्ट्र सरकार! हिंदी वाले फैसले पर लगी रोक, राज ठाकरे बोले, ‘मैं एक बार फिर…'</a></strong></p> महाराष्ट्र शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल: एडीएम को नहीं मिले स्कूलों में शिक्षक, खुद कराई बच्चों से प्रार्थना
नवी मुंबई पुलिस ने 3 साल में 1336 अफ्रीकियों को किया गया ब्लैक लिस्ट, अब नहीं आ सकेंगे भारत
