नशे के खिलाफ अभियान चलाकर रंगला पंजाब बना रही मान सरकार

नशे के खिलाफ अभियान चलाकर रंगला पंजाब बना रही मान सरकार

<p style=”text-align: justify;”>पंजाब की मान सरकार राज्य का चहुंमुखी विकास कर रही है. इसके साथ ही युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है. बता दें कि किसी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत महतवपूर्ण होती है. क्योंकि किसी भी देश और राज्य का विकास युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है. ऐसे में मान सरकार का भी विशेष फोकस युवाओं पर है. इसके लिए मान सरकार युवाओं को नशे से दूर करके उनके भविष्य को संवार रही है. पंजाब से नशे का खात्मा करने और राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध मान सरकार बड़े स्तर पर मुहिम चला रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस कर रही नशा तस्करों का भंडाफोड़</strong><br />नशे के खिलाफ इस अभियान में समूचे पंजाब का पुलिस प्रशासन भी मान सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब पुलिस नशामुक्त पंजाब बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है. पुलिस नशा तस्करों का भंडाफोड़ कर रही है और मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद करके उन्हें नष्ट कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नशा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा</strong><br />पंजाब पुलिस द्वारा साल 2024 में 210 बड़े माफियाओं सहित 8935 नशा तस्करों/सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीमों ने पूरे राज्य से 1099 किलोग्राम हेरोइन, 991 किलोग्राम अफीम, 414 क्विंटल भुक्की और 2.94 लाख गोलियां/कैप्सूल/टीके/फार्मा ओपिओइड्स की शीशियां बरामद की साथ ही गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों से 14.73 करोड़ रुपये की इग मनी बरामद की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>335 करोड़ रुपये की 531 संपत्तियां जब्त</strong><br />आईजीपी के अनुसार पुलिस ने इस साल बड़े तस्करों की 335 करोड़ रुपये की 531 संपतियां भी जब्त की हैं. साथ ही गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों से 14.73 करोड रुपये की ड्रग मनी बरामद की है. आईजीपी के अनुसार पुलिस ने 2024 में बड़े तस्करों की 335 करोड़ रुपये की 531 संपत्तियां भी जब्त की हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने फील्ड यूनिटों के साथ मिलकर 559 गैंगस्टरों/अपराधियों को गिरफ्तार किया है और 198 गैंगस्टरों/अपराधी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और उनके पास से 482 हथियार, अपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने वाले 102 वाहन, 7 किलो हेरोइन और 2.14 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए ये कदम उठाए गए</strong><br />पंजाब को नशमुक्त बनाने का अभियान Pray, Pledge and Play की थीम के जरिए पिछले साल अक्टूबर के महीने से शुरू हुआ था. तब सीएम मान ने हरमिंदर साहिब में अरदास करके करीब 35 हजार बच्चों को नशमुक्ति के लिए प्रण दिलाया था. इसके अलावा अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट नशे के खिलाफ द होप इनिशिएटिव मुहिम चला रही है. इसी तरह हर जिले की पुलिस जिलास्तर पर बड़ी मुहिम रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाना ही मान सरकार का मिशन है. आपको बता दें कि पंजाब में नशा सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. राज्य में नशे के मुद्दे को लेकर जमकर राजनीति भी होती है. चुनाव के दौरान नशा एक अहम मुद्दा रहा है. ऐसे में नशे के खिलाफ मान सरकार का महाअभियान यकीनन काबिल-ए-तारीफ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.</strong></p> <p style=”text-align: justify;”>पंजाब की मान सरकार राज्य का चहुंमुखी विकास कर रही है. इसके साथ ही युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है. बता दें कि किसी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत महतवपूर्ण होती है. क्योंकि किसी भी देश और राज्य का विकास युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है. ऐसे में मान सरकार का भी विशेष फोकस युवाओं पर है. इसके लिए मान सरकार युवाओं को नशे से दूर करके उनके भविष्य को संवार रही है. पंजाब से नशे का खात्मा करने और राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध मान सरकार बड़े स्तर पर मुहिम चला रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस कर रही नशा तस्करों का भंडाफोड़</strong><br />नशे के खिलाफ इस अभियान में समूचे पंजाब का पुलिस प्रशासन भी मान सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब पुलिस नशामुक्त पंजाब बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है. पुलिस नशा तस्करों का भंडाफोड़ कर रही है और मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद करके उन्हें नष्ट कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नशा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा</strong><br />पंजाब पुलिस द्वारा साल 2024 में 210 बड़े माफियाओं सहित 8935 नशा तस्करों/सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीमों ने पूरे राज्य से 1099 किलोग्राम हेरोइन, 991 किलोग्राम अफीम, 414 क्विंटल भुक्की और 2.94 लाख गोलियां/कैप्सूल/टीके/फार्मा ओपिओइड्स की शीशियां बरामद की साथ ही गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों से 14.73 करोड़ रुपये की इग मनी बरामद की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>335 करोड़ रुपये की 531 संपत्तियां जब्त</strong><br />आईजीपी के अनुसार पुलिस ने इस साल बड़े तस्करों की 335 करोड़ रुपये की 531 संपतियां भी जब्त की हैं. साथ ही गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों से 14.73 करोड रुपये की ड्रग मनी बरामद की है. आईजीपी के अनुसार पुलिस ने 2024 में बड़े तस्करों की 335 करोड़ रुपये की 531 संपत्तियां भी जब्त की हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने फील्ड यूनिटों के साथ मिलकर 559 गैंगस्टरों/अपराधियों को गिरफ्तार किया है और 198 गैंगस्टरों/अपराधी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और उनके पास से 482 हथियार, अपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने वाले 102 वाहन, 7 किलो हेरोइन और 2.14 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए ये कदम उठाए गए</strong><br />पंजाब को नशमुक्त बनाने का अभियान Pray, Pledge and Play की थीम के जरिए पिछले साल अक्टूबर के महीने से शुरू हुआ था. तब सीएम मान ने हरमिंदर साहिब में अरदास करके करीब 35 हजार बच्चों को नशमुक्ति के लिए प्रण दिलाया था. इसके अलावा अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट नशे के खिलाफ द होप इनिशिएटिव मुहिम चला रही है. इसी तरह हर जिले की पुलिस जिलास्तर पर बड़ी मुहिम रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाना ही मान सरकार का मिशन है. आपको बता दें कि पंजाब में नशा सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. राज्य में नशे के मुद्दे को लेकर जमकर राजनीति भी होती है. चुनाव के दौरान नशा एक अहम मुद्दा रहा है. ऐसे में नशे के खिलाफ मान सरकार का महाअभियान यकीनन काबिल-ए-तारीफ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.</strong></p>  पंजाब ‘व्यवस्था बदलेगी तो जेल में होंगे सीओ अनुज चौधरी’, अखिलेश यादव के चाचा ने कर दिया ऐलान