भास्कर न्यूज | अमृतसर सुल्तानविंड इलाके में नशे में धुत एक पुलिस मुलाजिम की वीडियो वायरल हुई है। जो नशे में इतना टल्ली है कि उससे संभला भी नहीं जा रहा। वहीं लोगों ने उसकी वीडियो बनाई, कि पुलिस वाला नशे की हालत में दूध के पैकेट चोरी करके ले जा रहा है। जिसे लोगों ने रोक कर उससे बात करके वीडियो बनानी शुरू कर दी। वहीं नशे की हालत में पुलिस वाला युवकों को गालियां भी निकाल रहा था। उसने नशे की हालत में ईंट मारकर एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया। नशे की हालत में पुलिस वाले की गुंडागर्दी की लोगों ने वीडियो वायरल की है। दूसरी तरफ इस संबंध में थाना बी-डिवीजन प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि यह पुलिसकर्मी उनके थाने का नहीं है। वह इसकी जांच करवाएंगे। भास्कर न्यूज | अमृतसर सुल्तानविंड इलाके में नशे में धुत एक पुलिस मुलाजिम की वीडियो वायरल हुई है। जो नशे में इतना टल्ली है कि उससे संभला भी नहीं जा रहा। वहीं लोगों ने उसकी वीडियो बनाई, कि पुलिस वाला नशे की हालत में दूध के पैकेट चोरी करके ले जा रहा है। जिसे लोगों ने रोक कर उससे बात करके वीडियो बनानी शुरू कर दी। वहीं नशे की हालत में पुलिस वाला युवकों को गालियां भी निकाल रहा था। उसने नशे की हालत में ईंट मारकर एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया। नशे की हालत में पुलिस वाले की गुंडागर्दी की लोगों ने वीडियो वायरल की है। दूसरी तरफ इस संबंध में थाना बी-डिवीजन प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि यह पुलिसकर्मी उनके थाने का नहीं है। वह इसकी जांच करवाएंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
