भास्कर न्यूज | अमृतसर सुल्तानविंड इलाके में नशे में धुत एक पुलिस मुलाजिम की वीडियो वायरल हुई है। जो नशे में इतना टल्ली है कि उससे संभला भी नहीं जा रहा। वहीं लोगों ने उसकी वीडियो बनाई, कि पुलिस वाला नशे की हालत में दूध के पैकेट चोरी करके ले जा रहा है। जिसे लोगों ने रोक कर उससे बात करके वीडियो बनानी शुरू कर दी। वहीं नशे की हालत में पुलिस वाला युवकों को गालियां भी निकाल रहा था। उसने नशे की हालत में ईंट मारकर एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया। नशे की हालत में पुलिस वाले की गुंडागर्दी की लोगों ने वीडियो वायरल की है। दूसरी तरफ इस संबंध में थाना बी-डिवीजन प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि यह पुलिसकर्मी उनके थाने का नहीं है। वह इसकी जांच करवाएंगे। भास्कर न्यूज | अमृतसर सुल्तानविंड इलाके में नशे में धुत एक पुलिस मुलाजिम की वीडियो वायरल हुई है। जो नशे में इतना टल्ली है कि उससे संभला भी नहीं जा रहा। वहीं लोगों ने उसकी वीडियो बनाई, कि पुलिस वाला नशे की हालत में दूध के पैकेट चोरी करके ले जा रहा है। जिसे लोगों ने रोक कर उससे बात करके वीडियो बनानी शुरू कर दी। वहीं नशे की हालत में पुलिस वाला युवकों को गालियां भी निकाल रहा था। उसने नशे की हालत में ईंट मारकर एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया। नशे की हालत में पुलिस वाले की गुंडागर्दी की लोगों ने वीडियो वायरल की है। दूसरी तरफ इस संबंध में थाना बी-डिवीजन प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि यह पुलिसकर्मी उनके थाने का नहीं है। वह इसकी जांच करवाएंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा में मिला 7 वर्षीय बच्चे का शव:नहर किनारे पड़ा था, मृतक की मां भी हो गई लापता, पिता की हो चुकी डेथ
मोगा में मिला 7 वर्षीय बच्चे का शव:नहर किनारे पड़ा था, मृतक की मां भी हो गई लापता, पिता की हो चुकी डेथ पंजाब के मोगा के गांव तख्तुपुरा की नहर के पास 7 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, बच्चे की मां भी लापता बताई जा रही है। बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। जानकारी देते हुए गांव वासियों ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि नहर के पास एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। हम मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। बच्चे की पहचान 7 वर्षीय सुखमन के रुप में हुई है। उसकी माता का वीरपाल कौर है। दोनों गांव लोहारा के रहने वाले हैं। बच्चे की माता भी लापता है । जांच अधिकारी चौकी बिलासपुर के संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तख्तूपुरा नहर के पास बच्चे का शव पड़ा है। शव को कब्जे में ले लिया और सरकारी अस्पताल में भेज दिया। वहीं गांव वासियों ने बच्चे की जानकारी उसकी माता को दी तो तभी से उसकी माता भी लापता हो गई। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। बच्चे का नाम सुखमन है और उसके पिता का नाम बलदेव सिंह है। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। गांव निवासी हरदेव सिंह के बयानों के आधार पर बच्चे का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और बच्चे को गांव को पंचायत के हवाले कर दिया गया है। आगे जांच की जा रही है।
जालंधर में ऐतिहासिक चर्च बेचने के मामले में FIR:लुधियाना की महिला सहित दो ठग नामजद, 5 करोड़ में किया था सौदा
जालंधर में ऐतिहासिक चर्च बेचने के मामले में FIR:लुधियाना की महिला सहित दो ठग नामजद, 5 करोड़ में किया था सौदा पंजाब के जालंधर में एक ठग ने 135 साल पुराने गोलकनाथ चर्च को बेच दिया था। इसे लेकर सिटी पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में दो लोगों को नामजद किया गया है। जिनकी पहचान लुधियाना के नेवे कलवरी चर्च, मिशन कंपाउंड के रहने वाले जॉर्डन मसीह और लुधियाना के अंबेडकर नगर के रहने वाले मैरी विलसन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। एफआईआर में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने चर्च का सौदा महज 5 करोड़ रुपए में कर दिया था। ये ठगी की एफआईआर थाना नवी बारादरी में दर्ज की गई है। जल्द पुलिस मामले में आरोपियों को नोटिस जारी कर जांच में शामिल करेगी, अगर वह सहयोग नहीं करते तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। शुक्रवार को जमकर हुआ था हंगामा बता दें कि इस बारे में जब श्रद्धालुओं को पता चला तो शुक्रवार को देर रात उनके द्वारा चर्च में पहुंच कर मामले में कार्रवाई की मांग की जाने लगी। इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और मामले में कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस ने धार्मिक मुद्दा देखते हुए तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज कर ली। 2 दिन बाद होनी थी चर्च की रजिस्ट्री नटवर लाल जॉर्डन मसीह ने 5 करोड़ में उक्त चर्च को बेचना था। जिसका बयाना हो चुका था। जालंधर के मिशन कंपाउंड स्थित 135 साल पुराने गोलकनाथ चर्च का सौदा किया था। 2 दिन बाद चर्च की जमीन की रजिस्ट्री होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट के अधिकारियों को इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिल गई। ट्रस्ट सचिव अमित के. प्रकाश ने कहा- पिछले मंगलवार को उन्हें पता चला कि ऐतिहासिक गोलकनाथ चर्च दो दिन में पंजीकृत होने जा रहा है। उन्हें चर्च की 24 कनाल से अधिक जमीन के लिए, लिए गए 5 करोड़ रुपए के स्टेटमेंट की कॉपी मिली। जिसके बाद उन्होंने तुरंत अधिकारियों से मुलाकात की। फिर डीसी हिमांशु अग्रवाल द्वारा रजिस्ट्री को रुकवा दिया गया। फर्जी ट्रस्ट बनाकर की धोखाधड़ी अमित प्रकाश ने बताया कि जॉर्डन मसीह ने यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट के नाम से फर्जी ट्रस्ट बनाकर यह धोखाधड़ी की है। बयान में उन्होंने चर्च की जमीन का खसरा नंबर तक लिखा है। फिलहाल जॉर्डन मसीह और बाबा दत्त नाम के दो शख्स ही इस धोखाधड़ी में शामिल पाए गए हैं। मामले के खुलासे के बाद बताया जा रहा है कि जॉर्डन मसीह ने 2 साल पहले सहारनपुर में चर्च की जमीन बेचने की कोशिश की थी। वहां उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उसे और उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मुताबिक उस मामले में वह जमानत पर थे।
अमृतसर में एडवोकेट विनीत महाजन पर चलाई गोलियां:एक्टिवा पर आए युवकों ने 4 राउंड किए फायर; पूर्व मंत्री के साथ भी रही अनबन
अमृतसर में एडवोकेट विनीत महाजन पर चलाई गोलियां:एक्टिवा पर आए युवकों ने 4 राउंड किए फायर; पूर्व मंत्री के साथ भी रही अनबन अमृतसर में एडवोकेट विनीत महाजन पर एक बार फिर हमला हुआ है। सुबह करीब 8 बजे वें अपनी पत्नी के साथ घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान एक्टिवा पर दो युवक आए और चार राउंड फायर कर फरार हो गए। शुरुआती जांच में पुलिस इसे रंजिश में किया गया हमला मानकर जांच कर रही है। वहीं, विनीत महाजन की पूर्व मंत्री व मौजूदा प्रत्याशी के साथ भी अनबन रह चुकी है। विनीत महाजन ने बताया कि सुबह वे गोपाल मंदिर में पूजा कर अपने होटल आशीर्वाद में आया था। उनकी पत्नी भी साथ थी। दोनों ने होटल में भी पूजा की और घर की तरफ निकल पड़े। बटाला रोड पर आशीर्वाद होटल के साथ गोपाल मंदिर की तरफ जाने वाली गली से वे गुरज रहे थे। जब वह संत सुखा सिंह पब्लिक स्कूल के नजदीक पहुंचे तो दौरान एक्टिवा सवार दो युवकों ने कार को ओवरटेक कर पिस्टल तान दी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए आरोपियों ने 4 फायर उन पर किए। दो गोलियां कार के शीशे पर लगी हैं, जबकि दो गोलियां मिस हुई। पुलिस ने चारों खोल बरामद कर लिए हैं। विनीत महाजन ने बताया कि वे सुबह अपने ध्यान में थे। उन्हें ये भी नहीं पता कि आरोपियों ने उनका पीछा कब करना शुरू किया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए हैं, ताकि आरोपियों का कोई सुराग मिल सके। रंजिशन किया गया हमला SHO अनिल कुमार ने बताया कि विनीत महाजन के कुछ पुराने झगड़े हैं। शुरुआती जांच में ये हमला रंजिशन लग रहा है। सभी मामलों की जांच की जा रही है। विनीत महाजन का एक पुराना राजनीतिक झगड़ा भी है। जिसकी भी जांच की जाएगी। फिलहाल जांच चल रही है। पुलिस ने मौके से चार खोल बरामद किए हैं। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों के बारे में जानकारियां मिलनी शुरू हो जाएंगी।