नसीम सोलंकी के गनर ने फोटो जर्नलिस्ट को पटका…VIDEO:कानपुर में कैमरा तोड़ा; सपा विधायक बोलीं- मैंने नहीं देखा

नसीम सोलंकी के गनर ने फोटो जर्नलिस्ट को पटका…VIDEO:कानपुर में कैमरा तोड़ा; सपा विधायक बोलीं- मैंने नहीं देखा

कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी के सरकारी गनर ने फोटो जर्नलिस्ट को पटक दिया। आरोप है कि उसका कैमरा भी तोड़ दिया। घटना शनिवार को उस वक्त हुई, जब सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम चल रहा था। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और नसीम सोलंकी मौजूद थीं। मारपीट की बात सुनकर नसीम सोलंकी मंच से उतरकर मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक फोटो जर्नलिस्ट और गनर वहां से जा चुके थे। फिलहाल, ADCP ने सिपाही मोहम्मद शाहिद को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला शूटरगंज का है। 3 तस्वीरें देखिए- एंट्री से रोका, धक्का देकर गिराया
एल्गिन मिल के सामने शूटरगंज वाली सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। सड़क का नाम वरिष्ठ साहित्यकार और पद्मश्री स्व. गिरिराज किशोर के नाम पर रखा जाना था। कार्यक्रम को कवर करने के लिए एक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट वहां पहुंचे थे। फोटो जर्नलिस्ट ने बताया- जब मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तभी सपा विधायक के गनर मोहम्मद शाहिद ने मुझे एंट्री से रोक दिया। धक्का दिया और मारपीट शुरू कर दी। कुछ पत्रकार साथियों ने बीच-बचाव किया तो उन्हें भी धमकाने लगा। किसी तरह मामला शांत हुआ। फिर जब मैं दोबारा अंदर जाने लगा तो गनर ने धक्का देकर मुझे जमीन पर गिरा दिया। धक्का-मुक्की में कैमरा भी टूट गया। पुलिस और मीडियाकर्मियों में तीखी बहस
घटना के वक्त मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों और पुलिसवालों ने दोनों को किसी तरह अलग किया। इसके बाद पुलिसवालों और पत्रकारों के बीच तीखी बहस हुई। मीडियाकर्मियों ने पुलिसकर्मियों से कहा- देखिए, मार कर भाग गया। यह मामला शासन तक जाएगा। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। नसीम बोलीं- मैंने नहीं देखा
नसीम सोलंकी का कहना है कि मेरे सामने घटना नहीं हुई, इसलिए मैं नहीं कह सकती कि गलती किसकी है। गनर से इस मामले में पूछा गया तो उसका कहना था कि पहले उसके साथ गाली-गलौज की गई थी। घटना के वक्त मैं कार्यक्रम में मंच पर थी। कुछ लोगों से पता चला कि बाहर कोई विवाद हुआ है, इस पर मैं मंच से उतरकर गई। हालांकि, मौके पर न गनर मिला और न ही फोटो जर्नलिस्ट। इसके बाद मैं वहां से चली आई। ACP कर्नलगंज केस की जांच करेंगे
ADCP सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया- दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी है। ACP कर्नलगंज मामले की जांच कर रहे हैं। सिपाही मोहम्मद शाहिद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। नसीम सोलंकी 8564 वोटों से जीती थीं
कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी 8564 वोटों से जीती थीं। एक महिला के घर आगजनी केस में पति इरफान सोलंकी को सजा हुई तो उनकी विधायकी चली गई। इसके बाद उपचुनाव हुआ। पहली बार नसीम सोलंकी चुनावी मैदान में उतरीं और नवंबर-2024 में जीत दर्ज की। ——————— ये खबर भी पढ़िए- कानपुर में छात्रा ने लुटेरे को पीटा, मोबाइल लूटकर भाग रहा था, पीछा कर दबोचा; पैर छूकर बोला- SORRY दीदी कानपुर में स्कूटी सवार दो युवक छात्रा से मोबाइल लूट कर भागने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने एक लुटेरे को पकड़ा। पहले भीड़ ने उसे जमकर पीटा। फिर छात्रा ने उठक-बैठक कराया। उसके बाल पकड़कर गाल पर एक-एक कर 4 चप्पल मारे। लुटेरे ने कान पकड़े और छात्रा के पैर छूकर बोला- सॉरी दीदी। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी के सरकारी गनर ने फोटो जर्नलिस्ट को पटक दिया। आरोप है कि उसका कैमरा भी तोड़ दिया। घटना शनिवार को उस वक्त हुई, जब सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम चल रहा था। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और नसीम सोलंकी मौजूद थीं। मारपीट की बात सुनकर नसीम सोलंकी मंच से उतरकर मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक फोटो जर्नलिस्ट और गनर वहां से जा चुके थे। फिलहाल, ADCP ने सिपाही मोहम्मद शाहिद को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला शूटरगंज का है। 3 तस्वीरें देखिए- एंट्री से रोका, धक्का देकर गिराया
एल्गिन मिल के सामने शूटरगंज वाली सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। सड़क का नाम वरिष्ठ साहित्यकार और पद्मश्री स्व. गिरिराज किशोर के नाम पर रखा जाना था। कार्यक्रम को कवर करने के लिए एक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट वहां पहुंचे थे। फोटो जर्नलिस्ट ने बताया- जब मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तभी सपा विधायक के गनर मोहम्मद शाहिद ने मुझे एंट्री से रोक दिया। धक्का दिया और मारपीट शुरू कर दी। कुछ पत्रकार साथियों ने बीच-बचाव किया तो उन्हें भी धमकाने लगा। किसी तरह मामला शांत हुआ। फिर जब मैं दोबारा अंदर जाने लगा तो गनर ने धक्का देकर मुझे जमीन पर गिरा दिया। धक्का-मुक्की में कैमरा भी टूट गया। पुलिस और मीडियाकर्मियों में तीखी बहस
घटना के वक्त मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों और पुलिसवालों ने दोनों को किसी तरह अलग किया। इसके बाद पुलिसवालों और पत्रकारों के बीच तीखी बहस हुई। मीडियाकर्मियों ने पुलिसकर्मियों से कहा- देखिए, मार कर भाग गया। यह मामला शासन तक जाएगा। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। नसीम बोलीं- मैंने नहीं देखा
नसीम सोलंकी का कहना है कि मेरे सामने घटना नहीं हुई, इसलिए मैं नहीं कह सकती कि गलती किसकी है। गनर से इस मामले में पूछा गया तो उसका कहना था कि पहले उसके साथ गाली-गलौज की गई थी। घटना के वक्त मैं कार्यक्रम में मंच पर थी। कुछ लोगों से पता चला कि बाहर कोई विवाद हुआ है, इस पर मैं मंच से उतरकर गई। हालांकि, मौके पर न गनर मिला और न ही फोटो जर्नलिस्ट। इसके बाद मैं वहां से चली आई। ACP कर्नलगंज केस की जांच करेंगे
ADCP सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया- दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी है। ACP कर्नलगंज मामले की जांच कर रहे हैं। सिपाही मोहम्मद शाहिद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। नसीम सोलंकी 8564 वोटों से जीती थीं
कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी 8564 वोटों से जीती थीं। एक महिला के घर आगजनी केस में पति इरफान सोलंकी को सजा हुई तो उनकी विधायकी चली गई। इसके बाद उपचुनाव हुआ। पहली बार नसीम सोलंकी चुनावी मैदान में उतरीं और नवंबर-2024 में जीत दर्ज की। ——————— ये खबर भी पढ़िए- कानपुर में छात्रा ने लुटेरे को पीटा, मोबाइल लूटकर भाग रहा था, पीछा कर दबोचा; पैर छूकर बोला- SORRY दीदी कानपुर में स्कूटी सवार दो युवक छात्रा से मोबाइल लूट कर भागने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने एक लुटेरे को पकड़ा। पहले भीड़ ने उसे जमकर पीटा। फिर छात्रा ने उठक-बैठक कराया। उसके बाल पकड़कर गाल पर एक-एक कर 4 चप्पल मारे। लुटेरे ने कान पकड़े और छात्रा के पैर छूकर बोला- सॉरी दीदी। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर