जालंधर में ‘ड्रग गर्ल’ दबोची गई:बाथरूम के पीछे छिपी थी, पुलिस ने लाइटर-हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

जालंधर में ‘ड्रग गर्ल’ दबोची गई:बाथरूम के पीछे छिपी थी, पुलिस ने लाइटर-हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

जालंधर में पुलिस ने ड्रग्स का सेवन करने वाली एक लड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लड़की के पास से लाइटर और अन्य सामान बरामद किया है। जालंधर ग्रामीण पुलिस के थाना पतारा के एसएचओ गुरशरण सिंह गिल की टीम ने यह कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। एसएचओ गुरशरण सिंह ने बताया- एएसआई जीवन कुमार ने महिला पुलिस की मदद से उसे दरबार बाबा हुजरे शाह गांव पतारा के पास बाथरूम के पीछे से गिरफ्तार किया। लड़की की पहचान प्रवीण कुमारी उर्फ ​​ज्योति निवासी गांव जैतेवाली, पतारा (जालंधर) के रूप में हुई है। युवती पर दर्ज की गई एफआईआर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उक्त युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। क्राइम सीन से उससे पुलिस ने हेरोइन युक्त एक चांदी का रैप, एक 10 रुपए का नोट, एक पाइप, एक स्टील का कटोरा और 2 लाइटर बरामद किए हैं। एसएचओ गुरशरण सिंह ने कहा- ज्योति के खिलाफ पतारा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसमें नशा सेवन करने की धारा लगाई गई है। पतारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवीण कुमारी उर्फ ​​ज्योति के खिलाफ पतारा थाने में पहले भी मामले दर्ज हैं। बता दें कि महिला के खिलाफ पहले भी नशे का सेवन करने की एफआईआर दर्ज है। जालंधर में पुलिस ने ड्रग्स का सेवन करने वाली एक लड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लड़की के पास से लाइटर और अन्य सामान बरामद किया है। जालंधर ग्रामीण पुलिस के थाना पतारा के एसएचओ गुरशरण सिंह गिल की टीम ने यह कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। एसएचओ गुरशरण सिंह ने बताया- एएसआई जीवन कुमार ने महिला पुलिस की मदद से उसे दरबार बाबा हुजरे शाह गांव पतारा के पास बाथरूम के पीछे से गिरफ्तार किया। लड़की की पहचान प्रवीण कुमारी उर्फ ​​ज्योति निवासी गांव जैतेवाली, पतारा (जालंधर) के रूप में हुई है। युवती पर दर्ज की गई एफआईआर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उक्त युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। क्राइम सीन से उससे पुलिस ने हेरोइन युक्त एक चांदी का रैप, एक 10 रुपए का नोट, एक पाइप, एक स्टील का कटोरा और 2 लाइटर बरामद किए हैं। एसएचओ गुरशरण सिंह ने कहा- ज्योति के खिलाफ पतारा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसमें नशा सेवन करने की धारा लगाई गई है। पतारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवीण कुमारी उर्फ ​​ज्योति के खिलाफ पतारा थाने में पहले भी मामले दर्ज हैं। बता दें कि महिला के खिलाफ पहले भी नशे का सेवन करने की एफआईआर दर्ज है।   पंजाब | दैनिक भास्कर