<p style=”text-align: justify;”><strong>Singrauli News:</strong> मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीते दिनों नहर चोरी होने का मामला सामने आया था और अब सिंगरौली जिले में नाली चोरी होने की शिकायत EOW तक पहुंची है. नाली चोरी होने की शिकायत नगर निगम आयुक्त ने EOW के एसपी से की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल सिंगरौली जिले के नगर निगम के वार्ड नंबर 36 जयनगर में एक नाली का निर्माण कागजों तक सीमित रहा, जबकि इसके एवज में नगर निगम ने ठेकेदार को 18 लाख 72 हजार राशि का भुगतान कर दिया. इस कागजी नाली की अनुमानित लागत करीब 16 लाख 35 हजार रुपये थी. इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ, जब स्थानीय लोगों को पता चला कि उनके घर के सामने एक नाली स्वीकृत हुई है. उस स्थान पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>400 मीटर लंबी नाली केवल दस्तावेजों में ही रही</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वीकृत योजना के अनुसार, 400 मीटर लंबी नाली केवल दस्तावेजों में ही अस्तित्व में रही. इस धोखाधड़ी की शुरुआत 4 अगस्त 2023 को हुई जब नाली निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की गई. महाकाल ब्रदर्स जयनगर नामक एक कंपनी को यह ठेका सौंपा गया. इसके बाद, एक कनिष्ठ अभियंता ने कथित कार्य का मूल्यांकन माप पुस्तिका में दर्ज कर दिया. निगम के कर्मचारियों ने तो उस स्थान की तस्वीरें भी खिंचवाईं, जहां नाली बननी थी. 4 मार्च 2024 को ठेकेदार को पूरी भुगतान राशि जारी कर दी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले की गंभीरता को समझते हुए, नगर निगम आयुक्त, सिंगरौली डीके शर्मा ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पुष्टि की कि मौके पर किसी भी नाली का निर्माण नहीं पाया गया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले की गहन जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आयुक्त ने इस मामले की शिकायत EOW के एसपी से की है. स्थानीय लोग इस घटना से बेहद नाराज हैं और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/jabalpur-murder-case-three-accused-arrested-by-mp-police-gohalpur-murder-ann-2944554″> Jabalpur: शव के 6 टुकड़े कर कीचड़ में फेंका, जानिए सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने कैसे किया खुलासा?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Singrauli News:</strong> मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीते दिनों नहर चोरी होने का मामला सामने आया था और अब सिंगरौली जिले में नाली चोरी होने की शिकायत EOW तक पहुंची है. नाली चोरी होने की शिकायत नगर निगम आयुक्त ने EOW के एसपी से की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल सिंगरौली जिले के नगर निगम के वार्ड नंबर 36 जयनगर में एक नाली का निर्माण कागजों तक सीमित रहा, जबकि इसके एवज में नगर निगम ने ठेकेदार को 18 लाख 72 हजार राशि का भुगतान कर दिया. इस कागजी नाली की अनुमानित लागत करीब 16 लाख 35 हजार रुपये थी. इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ, जब स्थानीय लोगों को पता चला कि उनके घर के सामने एक नाली स्वीकृत हुई है. उस स्थान पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>400 मीटर लंबी नाली केवल दस्तावेजों में ही रही</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वीकृत योजना के अनुसार, 400 मीटर लंबी नाली केवल दस्तावेजों में ही अस्तित्व में रही. इस धोखाधड़ी की शुरुआत 4 अगस्त 2023 को हुई जब नाली निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की गई. महाकाल ब्रदर्स जयनगर नामक एक कंपनी को यह ठेका सौंपा गया. इसके बाद, एक कनिष्ठ अभियंता ने कथित कार्य का मूल्यांकन माप पुस्तिका में दर्ज कर दिया. निगम के कर्मचारियों ने तो उस स्थान की तस्वीरें भी खिंचवाईं, जहां नाली बननी थी. 4 मार्च 2024 को ठेकेदार को पूरी भुगतान राशि जारी कर दी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले की गंभीरता को समझते हुए, नगर निगम आयुक्त, सिंगरौली डीके शर्मा ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पुष्टि की कि मौके पर किसी भी नाली का निर्माण नहीं पाया गया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले की गहन जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आयुक्त ने इस मामले की शिकायत EOW के एसपी से की है. स्थानीय लोग इस घटना से बेहद नाराज हैं और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/jabalpur-murder-case-three-accused-arrested-by-mp-police-gohalpur-murder-ann-2944554″> Jabalpur: शव के 6 टुकड़े कर कीचड़ में फेंका, जानिए सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने कैसे किया खुलासा?</a></strong></p> मध्य प्रदेश महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड में सोलापुर के छात्र ने लाया सिर्फ 35% अंक, परिवार में जश्न, पिता ने कहा, ‘मैंने कभी…’
नहर के बाद नाली! सिंगरौली में अब नाली हो गई चोरी? शिकायत पर पहुंचे निगम आयुक्त को आ गए चक्कर
