<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Murder Case:</strong> राजस्थान के जयपुर में शनिवार की दोपहर सनसनीखेज वारदात हो गयी. गोनेर रोड स्थित घर में नाबालिग ने महिला की बेरहमी से कर दी. मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय मंजू शर्मा के रूप में हुई है. हत्या का आरोप किरायेदार के नाबालिग भांजे पर लगा है. नाबालिग ने मकान मालकिन का धारदार हथियार से गला काटने के बाद पेट और चेहरे पर ताबड़तोड़ 42 वार किये. वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग घर से निकल गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने किरायेदार के नाबालिग भांजे को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग ने क्राइम सीरियल देखकर हत्या का मंसूबा बनाया था. मकान मालकिन मंजू शर्मा घर में देर से आने पर नाबालिग को टोकती थी. नाबालिग को मकान मालकिन का टोकना पसंद नहीं था. घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गयी. जेएनयू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा महिला का बड़ा बेटा मौसम शर्मा घर पहुंचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मकान मालकिन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घर में खून देकर बेटा घबरा गया. बेड के नीचे चादर हटाने पर मौसम शर्मा की चीख निकल पड़ी. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए. परिजन खून से लथपथ मंजू शर्मा को चादर में लपेटकर एसएमएस हॉस्पिटल ले गए. डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत एक से डेढ़ घंटे पहले हो चुकी है. पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार किया है. उसने बताया कि हत्या को अंजाम देने की योजना क्राइम सीरियल बनाई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”World Brain Day 2024: चीनी या मीठा ज्यादा खाने से याददाश्त होती है कम, जानें दिमाग को मजबूत बनाने के टिप्स” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/world-brain-day-2024-today-kota-medical-college-gave-tips-for-brain-health-ann-2742725″ target=”_self”>World Brain Day 2024: चीनी या मीठा ज्यादा खाने से याददाश्त होती है कम, जानें दिमाग को मजबूत बनाने के टिप्स</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Murder Case:</strong> राजस्थान के जयपुर में शनिवार की दोपहर सनसनीखेज वारदात हो गयी. गोनेर रोड स्थित घर में नाबालिग ने महिला की बेरहमी से कर दी. मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय मंजू शर्मा के रूप में हुई है. हत्या का आरोप किरायेदार के नाबालिग भांजे पर लगा है. नाबालिग ने मकान मालकिन का धारदार हथियार से गला काटने के बाद पेट और चेहरे पर ताबड़तोड़ 42 वार किये. वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग घर से निकल गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने किरायेदार के नाबालिग भांजे को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग ने क्राइम सीरियल देखकर हत्या का मंसूबा बनाया था. मकान मालकिन मंजू शर्मा घर में देर से आने पर नाबालिग को टोकती थी. नाबालिग को मकान मालकिन का टोकना पसंद नहीं था. घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गयी. जेएनयू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा महिला का बड़ा बेटा मौसम शर्मा घर पहुंचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मकान मालकिन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घर में खून देकर बेटा घबरा गया. बेड के नीचे चादर हटाने पर मौसम शर्मा की चीख निकल पड़ी. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए. परिजन खून से लथपथ मंजू शर्मा को चादर में लपेटकर एसएमएस हॉस्पिटल ले गए. डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत एक से डेढ़ घंटे पहले हो चुकी है. पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार किया है. उसने बताया कि हत्या को अंजाम देने की योजना क्राइम सीरियल बनाई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”World Brain Day 2024: चीनी या मीठा ज्यादा खाने से याददाश्त होती है कम, जानें दिमाग को मजबूत बनाने के टिप्स” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/world-brain-day-2024-today-kota-medical-college-gave-tips-for-brain-health-ann-2742725″ target=”_self”>World Brain Day 2024: चीनी या मीठा ज्यादा खाने से याददाश्त होती है कम, जानें दिमाग को मजबूत बनाने के टिप्स</a></strong></p> राजस्थान पत्नी द्वारा शारीरिक अक्षमता के कारण संबंध बनाने से इंकार मानसिक क्रूरता नहीं- उत्तराखंड HC