नारनौल में ट्राला से टकराया दूध का टैंकर:ड्राइवर की मौत, ऊना का रहने वाला; अचानक ब्रेक लगाने से हादसा, जा रहा था झज्जर

नारनौल में ट्राला से टकराया दूध का टैंकर:ड्राइवर की मौत, ऊना का रहने वाला; अचानक ब्रेक लगाने से हादसा, जा रहा था झज्जर

महेंद्रगढ़ के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर-11 पर अटेली के पास ट्राला से दूध का टैंकर टकराया गया। जिससे टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई। जो हिमाचल के ऊना जिले का रहने वाला था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय राकेश कुमार निवासी हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के चंगर हंडोला के तौर पर हुई। वह करीब 15 माह से झज्जर जिला की बीजापुरी डेयरी में काम करता था। पुलिस को दी शिकायत में ऊना जिले के ही रहने वाले लखवीर सिंह ने बताया कि उसका मौसा राकेश कुमार उसके साथ ही झज्जर डेयरी में ड्राइवर के पद पर नौकरी करता था। ट्राला ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए बीते कल वे शाम को दोनों राजस्थान के जिला टोंक से दूध की सप्लाई लेकर आ रहे थे। उसका मौसा राकेश दूध का टैंकर चला रहा था। तथा वह पीछे पर्सनल गाड़ी से आ रहा था। शाम को करीब साढ़े 7 बजे वह नेशनल हाईवे नंबर-11 पर सुजापुर फ्लाईओवर पर चढ़ाई चढ़ रहे थे, तो आगे चल रहे ट्राला ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे राकेश की गाड़ी उसकी गाड़ी के पीछे से टकरा गई। महेंद्रगढ़ के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर-11 पर अटेली के पास ट्राला से दूध का टैंकर टकराया गया। जिससे टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई। जो हिमाचल के ऊना जिले का रहने वाला था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय राकेश कुमार निवासी हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के चंगर हंडोला के तौर पर हुई। वह करीब 15 माह से झज्जर जिला की बीजापुरी डेयरी में काम करता था। पुलिस को दी शिकायत में ऊना जिले के ही रहने वाले लखवीर सिंह ने बताया कि उसका मौसा राकेश कुमार उसके साथ ही झज्जर डेयरी में ड्राइवर के पद पर नौकरी करता था। ट्राला ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए बीते कल वे शाम को दोनों राजस्थान के जिला टोंक से दूध की सप्लाई लेकर आ रहे थे। उसका मौसा राकेश दूध का टैंकर चला रहा था। तथा वह पीछे पर्सनल गाड़ी से आ रहा था। शाम को करीब साढ़े 7 बजे वह नेशनल हाईवे नंबर-11 पर सुजापुर फ्लाईओवर पर चढ़ाई चढ़ रहे थे, तो आगे चल रहे ट्राला ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे राकेश की गाड़ी उसकी गाड़ी के पीछे से टकरा गई।   हिमाचल | दैनिक भास्कर