हिमाचल में 2 ITI स्टूडेंट पार्वती नदी में डूबे:नहाने गए थे, सर्च ऑपरेशन जारी, अभी तक सुराग नहीं

हिमाचल में 2 ITI स्टूडेंट पार्वती नदी में डूबे:नहाने गए थे, सर्च ऑपरेशन जारी, अभी तक सुराग नहीं

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के सैंज-लारजी मार्ग पर पर्वती नदी में ITI थलोट के 2 स्टूडेंट डूब गए। दोनों स्टूडेंट नदी में आज दिन के वक्त नहाने गए थे। दोनों अभी लापता हैं। स्थानीय प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। मगर अब तक दोनों का सुराग नहीं लग पाया है। कुल्लू जिला की सेंज पुलिस मौके पर मौजूद है और आसपास के लोग भी दोनों स्टूडेंट की तलाश में मदद कर रहे हैं। नदी के एक कोने में पानी अधिक होने से तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ITI थलोट के स्टूडेंट इन दिनों बिजली की ट्रेनिंग के लिए आए थे। इस दौरान दोनों नहाने के लिए नदी में उतरे। दो दिन पहले ऊना जिला में रील बनाते वक्त दो लड़कों की डूबकर मौत हुई थी। आज कुल्लू जिला में ऐसा हादसा हुआ है। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के सैंज-लारजी मार्ग पर पर्वती नदी में ITI थलोट के 2 स्टूडेंट डूब गए। दोनों स्टूडेंट नदी में आज दिन के वक्त नहाने गए थे। दोनों अभी लापता हैं। स्थानीय प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। मगर अब तक दोनों का सुराग नहीं लग पाया है। कुल्लू जिला की सेंज पुलिस मौके पर मौजूद है और आसपास के लोग भी दोनों स्टूडेंट की तलाश में मदद कर रहे हैं। नदी के एक कोने में पानी अधिक होने से तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ITI थलोट के स्टूडेंट इन दिनों बिजली की ट्रेनिंग के लिए आए थे। इस दौरान दोनों नहाने के लिए नदी में उतरे। दो दिन पहले ऊना जिला में रील बनाते वक्त दो लड़कों की डूबकर मौत हुई थी। आज कुल्लू जिला में ऐसा हादसा हुआ है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर