हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी रोड पर एचपीएस स्कूल के पास हुए एक सड़क हादसे में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक एक कंपनी में काम करता था तथा वह बाइक पर लिफ्ट लेकर अपने गांव जा रहा था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। लोगों ने पहुंचाया नागरिक अस्पताल नांगल चौधरी के गांव शहबाजपुर की ढाणी त्रिजला निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र कुमार बवाल में एक निजी कंपनी में लगा हुआ था। गत शाम के समय वह बावल से नारनौल बस से आया। इसके बाद वह नांगल चौधरी रोड से बाइक पर लिफ्ट लेकर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान बाइक के आगे सांड आ गया, जिससे वह और चालक दोनों नीचे गिर गए। आस-पास के लोगों ने दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। हायर सेंटर किया रेफर जहां पर चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राजेंद्र शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे हैं। जिनमें एक की उम्र 5 साल तथा दूसरे की उम्र 4 साल है। हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी रोड पर एचपीएस स्कूल के पास हुए एक सड़क हादसे में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक एक कंपनी में काम करता था तथा वह बाइक पर लिफ्ट लेकर अपने गांव जा रहा था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। लोगों ने पहुंचाया नागरिक अस्पताल नांगल चौधरी के गांव शहबाजपुर की ढाणी त्रिजला निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र कुमार बवाल में एक निजी कंपनी में लगा हुआ था। गत शाम के समय वह बावल से नारनौल बस से आया। इसके बाद वह नांगल चौधरी रोड से बाइक पर लिफ्ट लेकर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान बाइक के आगे सांड आ गया, जिससे वह और चालक दोनों नीचे गिर गए। आस-पास के लोगों ने दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। हायर सेंटर किया रेफर जहां पर चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राजेंद्र शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे हैं। जिनमें एक की उम्र 5 साल तथा दूसरे की उम्र 4 साल है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में मेरठ रोड पर दर्दनाक हादसा:अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, पेट फटने से हुई मौत
करनाल में मेरठ रोड पर दर्दनाक हादसा:अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, पेट फटने से हुई मौत हरियाणा में करनाल के मेरठ रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। वाहन युवक के पेट के ऊपर से गुजरा। जिससे युवक का पेट फट गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच ई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरा युवक मृतक की पहचान मॉडल टाउन करनाल निवासी श्याम के रूप में हुई है। राहगीर कमल ने बताया कि युवक बाइक पर था। वह रात करीब 8 बजे मेरठ से करनाल की तरफ जा रहा था। किसी वाहन ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर दूसरी तरफ जा गिरा और तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसको कुचल दिया। कमल ने बताया कि हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे। युवक कम से कम 40 मिनट तक सड़क पर ही तड़प रहा था। न तो एंबुलेंस आई और न ही कोई पुलिस आई। जब एंबुलेंस और पुलिस आई तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। अगर समय पर कोई एंबुलेंस आ जाती तो शायद मरीज को बचाया जा सकता था। पहले तो युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन जब पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पर्स मिला और पर्स में आधार कार्ड था। जिसके आधार पर पहचान हो पाई। सड़क पर अंधेरा और हादसे राहगीरों की माने तो मेरठ रोड पर अक्सर हादसे होते रहते है। यहां पर किसी तरह की कोई स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। कई बार अधिकारियों को गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई कोई भी सुनने वाला नहीं है। हादसे होते रहते है लेकिन लाइट की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं होता है। मामला किया गया दर्ज मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी विजय पाल ने बताया कि युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
हजपा सुप्रीमों की पांच साल में घटी 5 गुना आय:बलराज कुंडू से पत्नी अमीर, खरीदी 36 लाख की गाड़ी, 2 करोड़ का लोन
हजपा सुप्रीमों की पांच साल में घटी 5 गुना आय:बलराज कुंडू से पत्नी अमीर, खरीदी 36 लाख की गाड़ी, 2 करोड़ का लोन हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा) के सुप्रीमो एवं महम से विधायक बलराज कुंडू की पिछले 5 साल में आय करीब 5 गुना तक घट गई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में जहां बलराज कुंडू की वार्षिक आय 6 करोड़ 77 लाख 51 हजार 300 रुपए थे, वह घटकर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 करोड़ 36 लाख 99 हजार 390 रह गई है। संपत्ति के मामले में बलराज कुंडू से उनकी पत्नी परमजीत कुंडू अधिक अमीर हैं। वहीं बलराज कुंडू ने 36 लाख 61 हजार 534 रुपए में टोयोटा की गाड़ी खरीदी है। जिसमें वे चलते हैं। उनके पास कैश इन हेंड 3 लाख 60 हजार 764 रुपए, उनकी पत्नी परमजीत कुंडू के पास 78 हजार 754 रुपए व उनकी बेटी खुशबू कुंडू के पास 2 लाख 40 रुपए हजार हैं। बलराज कुंडू के खिलाफ 2 केस
महम से विधायक बलराज कुंड के खिलाफ दो केस भी दर्ज हैं। एक केस 17 जनवरी 2020 को रोहतक के सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का दर्ज हुआ था। वहीं दूसरा केस 10 अक्टूबर 2020 को गुरुग्राम के सेक्टर 50 थाने में धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं दर्ज हैं। बलराज कुंडू की पिछले पांच सालों की वार्षिक आय
वित्तीय वर्ष आय
2019-20 67751300
2020-21 26346700
2021-22 11748360
2022-23 13270240
2023-24 13699390 बलराज कुंडू की पत्नी परमजीत कुंडू की वार्षिक आय
वित्तीय वर्ष आय
2019-20 4387170
2020-21 4386090
2021-22 3539250
2022-23 2145430
2023-24 2920640 चल संपत्ति
बलराज कुंडू की चल संपत्ति : 36985368
पत्नी परमजीत कुंडू की चल संपत्ति : 58450798
बेटी खुशबू कुंडू की चल संपत्ति : 1049704 अचल संपत्ति
बलराज कुंडू की अचल संपत्ति : 112944980
पत्नी परमजीत कुंडू की अचल संपत्ति : 449372771
बेटी खुशबू कुंडू की अचल संपत्ति : 36800003 लोन
बलराज कुंडू का कुल लोन : 20911114
परमजीत कुंडू का कुल लोन : 144079928
बेटी खुशबू कुंडू का कुल लोन : 6000000 जमीन
बलराज कुंडू के पास व्यवसायिक भवन : 25258 वर्गगज
निर्मित क्षेत्र : 25258 वर्गगज
बलराज कुंडू के पास आवासीय भवन : 11280 वर्ग गज
निर्मित क्षेत्र : 22916 वर्गगज
परमजीत कुंडू के पास जमीन : 33329 वर्ग गज
परमजीत कुंडू के पास खेती योग्य जमीन : 38.26 एकड़
परमजीत कुंडू के पास आवासीय भवन : 18725
निर्मित क्षेत्र : 22321 वर्गगज
खुशबू कुंडू के पास जमीन : 3024 वर्गगज गहने
बलराज कुंडू : 935 ग्राम
परमजीत कुंडू : 1500 ग्राम
खुशबू कुंडू : 135 ग्राम
रोहतक में कांग्रेस का सेफ दांव:पूर्व सीएम सहित मौजूदा विधायकों को मिला टिकट, नए चेहरों को नहीं मिली जगह
रोहतक में कांग्रेस का सेफ दांव:पूर्व सीएम सहित मौजूदा विधायकों को मिला टिकट, नए चेहरों को नहीं मिली जगह हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस ने सेफ दांव खेलते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। नए चेहरों पर कांग्रेस ने कहीं पर भी दांव नहीं खेला है। फिलहाल कांग्रेस सुरक्षित सीटों पर ही फोकस किया है। रोहतक जिले की बात करें तो यहां 4 विधानसभा सीट (रोहतक, महम, कलानौर व गढ़ी-सांपला-किलोई) हैं। जिनमें से वर्ष 2019 में 3 विधायक कांग्रेस पार्टी के और एक विधायक निर्दलीय जीतकर आए थे। सभी पुराने विधायक बने उम्मीदवार सभी पुराने विधायकों को उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई से 5 बार विधायक चुने गए हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण बत्रा रोहतक से 3 बार विधानसभा चुनाव लड़ें। जिनमें से 2009 व 2019 में विधानसभा चुनाव जीते और 2004 में विधानसभा चुनाव हार गए थे। शकुंतला खटक कलानौर विधानसभा से 2009, 2014 व 2019 में लगातार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीतकर विधानसभा पहुंची। बत्रा बोले- हर शिकायत का इलाके में जाकर करेंगे समाधान टिकट मिलने के बाद भारत भूषण बत्रा ने कहा कि “मैंने हमेशा अपने रोहतक के मान-सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी है। मेरे लिए मेरे रोहतक से बढ़कर कुछ भी नहीं है। कांग्रेस कार्यकाल में रोहतक का हमने बहुत मेहनत के साथ, बहुत गंभीरता के साथ सर्वांगीण विकास करने की एक छोटी सी कोशिश की थी। अपने रोहतक का नवनिर्माण करेंगे, छोटी से छोटी शिकायत का उस इलाके में जाकर समाधान सुनिश्चित करेंगे। 2019 विधानसभा चुनाव के रिजल्ट
रोहतक विजेता : कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा (50437)
उप विजता : भाजपा से मनीष ग्रोवर (47702)
जीत का अंतर : 2735 महम विधानसभा सीट विजेता : निर्दलीय बलराज कुंडू (49418)
उपविजेता : कांग्रेस के आनंद सिंह दांगी (37371)
जीत का अंतर : 12047 गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट विजेता : कांग्रेस से भूपेंद्र सिंह हुड्डा (97755)
उप विजेता : भाजपा के सतीश नांदल (39443)
जीत का अंतर : 58312 कलानौर
विजेता : कांग्रेस की शकुंतला खटक (62151)
उप विजेता : रामअवतार वाल्मीकि (51527)
जीत का अंतर : 10624