नारनौल लव मैरिज से 2 गांवों में विवाद पर महापंचायत:31 गांवों के प्रतिनिधि पहुंचे; लड़की को घर भेजने पर दिया जोर, कमेटी बनाई

नारनौल लव मैरिज से 2 गांवों में विवाद पर महापंचायत:31 गांवों के प्रतिनिधि पहुंचे; लड़की को घर भेजने पर दिया जोर, कमेटी बनाई

हरियाणा के नारनौल में प्रेम विवाह के बाद 2 गांवों के बीच चल रहे विवाद को दूर करवाने के लिए और आपस में भाईचारा कायम रखने के लिए सोमवार को गांव बीगोपुर में 31 गांवों के प्रतिनिधियों की एक महापंचायत हुई। इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। महापंचायत में फैसला लिया गया कि दोनों गांव के 7-7 लोगों का एक दल बनाकर 31 गांव के प्रतिनिधि मीटिंग करवाएंगे। इसमें आपसी भाईचारा कायम करने का फैसला लिया जाएगा। जाने क्या है पूरा मामला… गांव बीगोपुर के लड़के तथा पड़ोस के गांव धोलेडा की लड़की ने गत 9 जून को गाजियाबाद के एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद से दोनों गांव के बीच विवाद हो गया था। इस प्रेम विवाह के बाद गांव धोलेडा के लोगों ने पास लगते गांव बीगोपुर के लोगों का बहिष्कार कर दिया। वहीं धोलेडा के बस स्टैंड पर बीगोपुर के लोगों द्वारा बनाई गई दुकानों को नहीं खोलना देने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा गांव बीकापुर के लोगों धोलेडा गांव में घुसने की मनाही भी कर दी गई। इसके बाद गांव बीगोपुर के लोग परेशान हैं। गांव बीगोपुर में हुई पंचायत की अध्यक्षता पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद ने की। इस मौके पर गांव बीगोपुर के सरपंच प्रतिनिधि कंवर सिंह व हेमंत कुमार ने बताया कि 31 गांव की हुई महापंचायत में लगभग सभी गांव के सरपंच या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। लड़की को मां-बाप के पास भेजने का होगा प्रयास उन्होंने बताया कि इसके बाद गांव खतोली अहीर में भी पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों गांव के सात- सात लोग मौजूद रहे। जिसमें निर्णय लिया गया कि दोनों के विवाह संबंधी कानूनी रूप से जो फैसला होगा वह माना जाएगा। फिर भी पंचायत अपने स्तर पर सामाजिक रूप से लड़की को उसके मां-बाप के पास भेजने का प्रयास करेगी बैंक तक नहीं जा पा रहे एक गांव के लोग गांव बीगोपुर के लोगों का कहना है कि पंचायत के फैसले के बाद कोई भी ग्रामीण कहीं पर भी आ जा नहीं पा रहा। स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी इससे परेशान है। बिगोपुर के ग्रामीणों का धोलेडा के बैंक में ही अकाउंट है। इसलिए यहां के ग्रामीण पैसों का लेनदेन भी नहीं कर पा रहे हैं। पंचायत में बताई गई समस्याएं जिसको देखते हुए गांव में 31 गांव के प्रतिनिधियों की महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में बिगोपुर के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। समस्याएं सुनने के बाद 31 गांव के प्रतिनिधि धोलेडा गए तथा गांव बीगोपुर के लोगों के सामने आ रही समस्याओं का निवारण करने की बात कही। इसके बाद सहमति बनी की दोनों गांव के सात-सात लोग भाईचारा कायम करने के लिए बैठक करेंगे। इस बैठक में जो फैसला होगा वह मान्य होगा। सभी प्रतिनिधियों ने बताया कि आपसी भाईचारा सबसे पहले है। हरियाणा के नारनौल में प्रेम विवाह के बाद 2 गांवों के बीच चल रहे विवाद को दूर करवाने के लिए और आपस में भाईचारा कायम रखने के लिए सोमवार को गांव बीगोपुर में 31 गांवों के प्रतिनिधियों की एक महापंचायत हुई। इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। महापंचायत में फैसला लिया गया कि दोनों गांव के 7-7 लोगों का एक दल बनाकर 31 गांव के प्रतिनिधि मीटिंग करवाएंगे। इसमें आपसी भाईचारा कायम करने का फैसला लिया जाएगा। जाने क्या है पूरा मामला… गांव बीगोपुर के लड़के तथा पड़ोस के गांव धोलेडा की लड़की ने गत 9 जून को गाजियाबाद के एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद से दोनों गांव के बीच विवाद हो गया था। इस प्रेम विवाह के बाद गांव धोलेडा के लोगों ने पास लगते गांव बीगोपुर के लोगों का बहिष्कार कर दिया। वहीं धोलेडा के बस स्टैंड पर बीगोपुर के लोगों द्वारा बनाई गई दुकानों को नहीं खोलना देने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा गांव बीकापुर के लोगों धोलेडा गांव में घुसने की मनाही भी कर दी गई। इसके बाद गांव बीगोपुर के लोग परेशान हैं। गांव बीगोपुर में हुई पंचायत की अध्यक्षता पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद ने की। इस मौके पर गांव बीगोपुर के सरपंच प्रतिनिधि कंवर सिंह व हेमंत कुमार ने बताया कि 31 गांव की हुई महापंचायत में लगभग सभी गांव के सरपंच या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। लड़की को मां-बाप के पास भेजने का होगा प्रयास उन्होंने बताया कि इसके बाद गांव खतोली अहीर में भी पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों गांव के सात- सात लोग मौजूद रहे। जिसमें निर्णय लिया गया कि दोनों के विवाह संबंधी कानूनी रूप से जो फैसला होगा वह माना जाएगा। फिर भी पंचायत अपने स्तर पर सामाजिक रूप से लड़की को उसके मां-बाप के पास भेजने का प्रयास करेगी बैंक तक नहीं जा पा रहे एक गांव के लोग गांव बीगोपुर के लोगों का कहना है कि पंचायत के फैसले के बाद कोई भी ग्रामीण कहीं पर भी आ जा नहीं पा रहा। स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी इससे परेशान है। बिगोपुर के ग्रामीणों का धोलेडा के बैंक में ही अकाउंट है। इसलिए यहां के ग्रामीण पैसों का लेनदेन भी नहीं कर पा रहे हैं। पंचायत में बताई गई समस्याएं जिसको देखते हुए गांव में 31 गांव के प्रतिनिधियों की महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में बिगोपुर के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। समस्याएं सुनने के बाद 31 गांव के प्रतिनिधि धोलेडा गए तथा गांव बीगोपुर के लोगों के सामने आ रही समस्याओं का निवारण करने की बात कही। इसके बाद सहमति बनी की दोनों गांव के सात-सात लोग भाईचारा कायम करने के लिए बैठक करेंगे। इस बैठक में जो फैसला होगा वह मान्य होगा। सभी प्रतिनिधियों ने बताया कि आपसी भाईचारा सबसे पहले है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर