<p style=”text-align: justify;”><strong>Nili Chhatri Mandir News:</strong> दिल्ली के यमुना बाजार स्थित नीली छतरी वाले मंदिर (Nili Chhatri Temple) को तोड़े जाने की सूचना पर सोमवार को हड़कंप गया. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और तुरंत इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) को दी गई. मंत्री प्रवेश वर्मा को जब इस घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने दिल्ली विधानसभा में शुरू हुए 5 दिवसीय सत्र की कार्यवाही को छोड़कर यमुना बाजार पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे वाल्मीकि समाज के कुछ भाइयों से सूचना मिली कि यमुना बाजार स्थित नीली छतरी वाले मंदिर को तोड़ा जा रहा है. आज विधानसभा सत्र से सीधे यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत की. मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि इस मंदिर की एक भी ईंट नहीं हटेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्थानीय जनता ने किया समर्थन</strong><br />मंत्री के पहुंचते ही स्थानीय जनता की भारी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की और ‘वाल्मीकि भगवान की जय’ के नारे लगाए. इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब हाल ही में पटपड़गंज में भी एक मंदिर को तोड़े जाने की खबर आई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंदिर को होगा भव्य निर्माण- प्रवेश वर्मा</strong><br />इस दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा, “कल कुछ भाइयों ने मुझसे समय मांगा, मैंने उन्हें घर बुलाकर उनकी बात सुनी. मैंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस मंदिर की एक भी ईंट को हाथ नहीं लगाया जाएगा. यदि इससे किसी को तकलीफ पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था.” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस मंदिर को पहले से भी अधिक भव्य तरीके से बनाया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल ही (24 मार्च) से शुरू हुआ है और यह पांच दिन तक चलेगा. नई सरकार का पहला बजट भी आज (25 मार्च) ही पेश किया जाना है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nili Chhatri Mandir News:</strong> दिल्ली के यमुना बाजार स्थित नीली छतरी वाले मंदिर (Nili Chhatri Temple) को तोड़े जाने की सूचना पर सोमवार को हड़कंप गया. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और तुरंत इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) को दी गई. मंत्री प्रवेश वर्मा को जब इस घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने दिल्ली विधानसभा में शुरू हुए 5 दिवसीय सत्र की कार्यवाही को छोड़कर यमुना बाजार पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे वाल्मीकि समाज के कुछ भाइयों से सूचना मिली कि यमुना बाजार स्थित नीली छतरी वाले मंदिर को तोड़ा जा रहा है. आज विधानसभा सत्र से सीधे यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत की. मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि इस मंदिर की एक भी ईंट नहीं हटेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्थानीय जनता ने किया समर्थन</strong><br />मंत्री के पहुंचते ही स्थानीय जनता की भारी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की और ‘वाल्मीकि भगवान की जय’ के नारे लगाए. इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब हाल ही में पटपड़गंज में भी एक मंदिर को तोड़े जाने की खबर आई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंदिर को होगा भव्य निर्माण- प्रवेश वर्मा</strong><br />इस दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा, “कल कुछ भाइयों ने मुझसे समय मांगा, मैंने उन्हें घर बुलाकर उनकी बात सुनी. मैंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस मंदिर की एक भी ईंट को हाथ नहीं लगाया जाएगा. यदि इससे किसी को तकलीफ पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था.” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस मंदिर को पहले से भी अधिक भव्य तरीके से बनाया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल ही (24 मार्च) से शुरू हुआ है और यह पांच दिन तक चलेगा. नई सरकार का पहला बजट भी आज (25 मार्च) ही पेश किया जाना है.</p> दिल्ली NCR Haryana: हरियाणा में गेहूं के बंपर उत्पादन की संभावना, CM नायब सिंह सैनी ने दिए ये निर्देश
नीली छतरी मंदिर को तोड़े जाने के मैसेज पर विधानसभा छोड़ यमुना बाजार पहुंचे प्रवेश वर्मा, बोले- ‘एक भी ईंट…’
