नूंह में कार की टक्कर से किशोर की मौत:उछलकर 10 मीटर दूर पुल की दीवार से टकराया; सिर फटा, हाथ-पैर टूटे

नूंह में कार की टक्कर से किशोर की मौत:उछलकर 10 मीटर दूर पुल की दीवार से टकराया; सिर फटा, हाथ-पैर टूटे

हरियाणा के नूंह में दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे के नीचे गांव झिमरावट के पास ओवरस्पीड कार ने सड़क किनारे चल रहे 14 साल के किशोर को टक्कर मार दी। हादसे में किशोर उछलकर 10 मीटर दूर पुलिस की दीवार से टकराया गया। जिससे उसका सिर फटा गया और हाथ-पैर टूट गए। गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिब के नाम से हुई है। वह दो भाई व चार बहने हैं। पुलिस को दी शिकायत में नसीब निवासी झिमरावट ने बताया कि वह रविवार की देर शाम करीब 7 बजे गांव के ही जान मोहम्मद के साथ खेतों से घर जा रहा था। वह दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे के समीप पहुंचे थे। जहां उनके सामने 14 साल का पोता साहिब चला रहा था। उसी दौरान झिमरावट की तरफ से ड्राइवर अपनी कार को तेज गति से चलाता हुआ लाया और आगे चल रहे साहिब को टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी कार ड्राइवर से बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। किसी काम से दूसरे गांव गया था साहिब शिकायतकर्ता ने बताया कि साहिब को उसके पिता ने किसी काम से दूसरे गांव भेजा था। जब वह काम खत्म कर वापस घर लौट रहा था, उसी समय यह हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और साहिब को अस्पताल लेकर जाने लगे। लेकिन सिर में लगी गंभीर चोटों के कारण साहिब की मौत हो गई। वहीं हादसे को अंजाम देने के बाद गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवाया पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल-आफिया-अस्पताल मांडीखेड़ा की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी का नंबर मिल गया है,जिसके आधार पर ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हरियाणा के नूंह में दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे के नीचे गांव झिमरावट के पास ओवरस्पीड कार ने सड़क किनारे चल रहे 14 साल के किशोर को टक्कर मार दी। हादसे में किशोर उछलकर 10 मीटर दूर पुलिस की दीवार से टकराया गया। जिससे उसका सिर फटा गया और हाथ-पैर टूट गए। गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिब के नाम से हुई है। वह दो भाई व चार बहने हैं। पुलिस को दी शिकायत में नसीब निवासी झिमरावट ने बताया कि वह रविवार की देर शाम करीब 7 बजे गांव के ही जान मोहम्मद के साथ खेतों से घर जा रहा था। वह दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे के समीप पहुंचे थे। जहां उनके सामने 14 साल का पोता साहिब चला रहा था। उसी दौरान झिमरावट की तरफ से ड्राइवर अपनी कार को तेज गति से चलाता हुआ लाया और आगे चल रहे साहिब को टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी कार ड्राइवर से बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। किसी काम से दूसरे गांव गया था साहिब शिकायतकर्ता ने बताया कि साहिब को उसके पिता ने किसी काम से दूसरे गांव भेजा था। जब वह काम खत्म कर वापस घर लौट रहा था, उसी समय यह हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और साहिब को अस्पताल लेकर जाने लगे। लेकिन सिर में लगी गंभीर चोटों के कारण साहिब की मौत हो गई। वहीं हादसे को अंजाम देने के बाद गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवाया पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल-आफिया-अस्पताल मांडीखेड़ा की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी का नंबर मिल गया है,जिसके आधार पर ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर