नूंह में ट्रक ड्राइवर ने बेची डेढ़ करोड़ की सुपारी:कर्नाटक से दिल्ली पहुंचाना था माल; मालिक से बोला- गाड़ी चोरी हुई

नूंह में ट्रक ड्राइवर ने बेची डेढ़ करोड़ की सुपारी:कर्नाटक से दिल्ली पहुंचाना था माल; मालिक से बोला- गाड़ी चोरी हुई

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव घाटा शमशाबाद के समीप ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक से सुपारी बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की शिकायत के आधार पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ट्रक ड्राइवर सुपारी को कर्नाटक से दिल्ली लेकर जा रहा था। गाड़ी को फिरोजपुर झिरका स्थित एक पार्किंग में खड़ा कर दिया और मालिक को इसकी चोरी की सूचना दी। सुपारी के लिए हायर की थी गाड़ी
पुलिस को दी शिकायत में भारत खन्ना निवासी सेक्टर 13 रोहिणी दिल्ली ने बताया कि वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते है। उन्होंने कर्नाटक से सुपारी मंगवाने के लिए एक गाड़ी को हायर किया था। जिसका ड्राइवर वारिस निवासी कानोट थाना पहाड़ी राजस्थान था। वारिस ने 22 फरवरी 2025 को अपने ट्रक में कर्नाटक से सुपारी की 350 बोरियां लोड की थी और उसी दिन दिल्ली उनके ट्रांसपोर्ट के लिए रवाना हो गया। ट्रक ड्राइवर वारिस ने गाड़ी को गांव घाटा शमशाबाद के समीप पार्किंग में खड़ा कर दिया। ड्राइवर ने मालिक को किया गुमराह
ट्रांसपोर्ट के मालिक भारत ने बताया कि 27 फरवरी को ट्रक के ड्राइवर वारिस का उनके पास फोन आया कि गाड़ी पार्किंग से माल सहित चोरी हो गई है। जिसके बाद हम मौके पर गए और मामले की जानकारी ली। माल चोरी होने की सूचना उन्होंने फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस को दी। पुलिस को शिकायत देने गाड़ी का ड्राइवर वारिस भी उनके साथ मौजूद गया हुआ था। पार्किंग से ले गया गाड़ी, माल छुपाया
भारत ने बताया कि उन्होंने जब अपने तौर पर मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला कि ट्रक का ड्राइवर वारिस पार्किंग में खड़ी गाड़ी को लेकर गया हैं और उसी ने माल को कहीं छुपा दिया है। सुपारी की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक ड्राइवर वारिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव घाटा शमशाबाद के समीप ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक से सुपारी बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की शिकायत के आधार पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ट्रक ड्राइवर सुपारी को कर्नाटक से दिल्ली लेकर जा रहा था। गाड़ी को फिरोजपुर झिरका स्थित एक पार्किंग में खड़ा कर दिया और मालिक को इसकी चोरी की सूचना दी। सुपारी के लिए हायर की थी गाड़ी
पुलिस को दी शिकायत में भारत खन्ना निवासी सेक्टर 13 रोहिणी दिल्ली ने बताया कि वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते है। उन्होंने कर्नाटक से सुपारी मंगवाने के लिए एक गाड़ी को हायर किया था। जिसका ड्राइवर वारिस निवासी कानोट थाना पहाड़ी राजस्थान था। वारिस ने 22 फरवरी 2025 को अपने ट्रक में कर्नाटक से सुपारी की 350 बोरियां लोड की थी और उसी दिन दिल्ली उनके ट्रांसपोर्ट के लिए रवाना हो गया। ट्रक ड्राइवर वारिस ने गाड़ी को गांव घाटा शमशाबाद के समीप पार्किंग में खड़ा कर दिया। ड्राइवर ने मालिक को किया गुमराह
ट्रांसपोर्ट के मालिक भारत ने बताया कि 27 फरवरी को ट्रक के ड्राइवर वारिस का उनके पास फोन आया कि गाड़ी पार्किंग से माल सहित चोरी हो गई है। जिसके बाद हम मौके पर गए और मामले की जानकारी ली। माल चोरी होने की सूचना उन्होंने फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस को दी। पुलिस को शिकायत देने गाड़ी का ड्राइवर वारिस भी उनके साथ मौजूद गया हुआ था। पार्किंग से ले गया गाड़ी, माल छुपाया
भारत ने बताया कि उन्होंने जब अपने तौर पर मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला कि ट्रक का ड्राइवर वारिस पार्किंग में खड़ी गाड़ी को लेकर गया हैं और उसी ने माल को कहीं छुपा दिया है। सुपारी की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक ड्राइवर वारिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर