कुरुक्षेत्र का युवक मलेशिया में लापता:2 महीने से परिजनों से संपर्क नहीं; बोले-एजेंट ने किडनैप किया, पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा

कुरुक्षेत्र का युवक मलेशिया में लापता:2 महीने से परिजनों से संपर्क नहीं; बोले-एजेंट ने किडनैप किया, पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा

कुरुक्षेत्र से मलेशिया में काम की तलाश में गया युवक पिछले दो महीनों से लापता है। परेशान परिजनों ने पुलिस को एजेंट के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें ब्लैकमेलिंग और युवक को किडनैपिंग का आरोप लगाया गया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। परिजनों को बेटे के साथ अनहोनी का डर सता रहा है। पिहोवा के सारसा गांव के पास के डेरे में रहने वाले भाना राम के मुताबिक, गांव के एजेंट ने उसके बेटे रवि को करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर पिछले साल जुलाई में मलेशिया भेजा था। वहां रवि कुआलालम्पुर में किसी सैलून की दुकान पर काम करता था, मगर करीब 2 महीने से उसका बेटा लापता है। तब से उनका रवि के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ है। एजेंट कर रहा ब्लैकमेल परिजनों ने आरोप लगाया कि वे एजेंट से लगातार संपर्क कर रहे हैं। एजेंट उनसे और डेढ़ लाख रुपए देने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। उसने वहां रवि को किडनैप कर रहा है। उनको बेटे के साथ किसी अनहोनी की चिंता सता रही है। एजेंट ने उसके बेटे को गायब कर पैसे ऐंठने की साजिश की है। फर्जी निकली टिकट भाना राम के मुताबिक, शिकायत करने पर एजेंट ने 2 मार्च को उनके बेटे की वापसी के लिए टिकट बुक कराई थी। एजेंट ने आश्वासन दिया था कि 2 मार्च को रवि वापस आ जाएगा, लेकिन उन्होंने टिकट की जांच कराई तो टिकट फर्जी निकली। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव में चलाता था सैलून गोल्डी ने बताया कि उसका भाई रवि गांव के पास ही अपना सैलून चलाता था, मगर एजेंट उसके भाई को गुमराह करके और ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर मलेशिया भेजने के लिए उकसाया। अब एजेंट ने वहां से उसके भाई को गायब करवा दिया। भाई के बारे में पूछने पर एजेंट उनको धमकी दे रहा है। पुलिस कर रही जांच थाना सदर पिहोवा के SHO विक्रांत ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हर तथ्य की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इसके लिए एजेंट से पूछताछ की जाएगी। कुरुक्षेत्र से मलेशिया में काम की तलाश में गया युवक पिछले दो महीनों से लापता है। परेशान परिजनों ने पुलिस को एजेंट के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें ब्लैकमेलिंग और युवक को किडनैपिंग का आरोप लगाया गया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। परिजनों को बेटे के साथ अनहोनी का डर सता रहा है। पिहोवा के सारसा गांव के पास के डेरे में रहने वाले भाना राम के मुताबिक, गांव के एजेंट ने उसके बेटे रवि को करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर पिछले साल जुलाई में मलेशिया भेजा था। वहां रवि कुआलालम्पुर में किसी सैलून की दुकान पर काम करता था, मगर करीब 2 महीने से उसका बेटा लापता है। तब से उनका रवि के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ है। एजेंट कर रहा ब्लैकमेल परिजनों ने आरोप लगाया कि वे एजेंट से लगातार संपर्क कर रहे हैं। एजेंट उनसे और डेढ़ लाख रुपए देने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। उसने वहां रवि को किडनैप कर रहा है। उनको बेटे के साथ किसी अनहोनी की चिंता सता रही है। एजेंट ने उसके बेटे को गायब कर पैसे ऐंठने की साजिश की है। फर्जी निकली टिकट भाना राम के मुताबिक, शिकायत करने पर एजेंट ने 2 मार्च को उनके बेटे की वापसी के लिए टिकट बुक कराई थी। एजेंट ने आश्वासन दिया था कि 2 मार्च को रवि वापस आ जाएगा, लेकिन उन्होंने टिकट की जांच कराई तो टिकट फर्जी निकली। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव में चलाता था सैलून गोल्डी ने बताया कि उसका भाई रवि गांव के पास ही अपना सैलून चलाता था, मगर एजेंट उसके भाई को गुमराह करके और ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर मलेशिया भेजने के लिए उकसाया। अब एजेंट ने वहां से उसके भाई को गायब करवा दिया। भाई के बारे में पूछने पर एजेंट उनको धमकी दे रहा है। पुलिस कर रही जांच थाना सदर पिहोवा के SHO विक्रांत ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हर तथ्य की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इसके लिए एजेंट से पूछताछ की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर