नूंह में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत:सड़क पर 10 मिनट तक तड़पता रहा, नहीं मिली मदद; 4 बच्चों का पिता

नूंह में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत:सड़क पर 10 मिनट तक तड़पता रहा, नहीं मिली मदद; 4 बच्चों का पिता

हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत पुन्हाना–जुड़हेड़ा रोड़ गांव ठेक के समीप होटल पर चाय पीने के लिए रुके एक युवक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवक के चाचा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सामान लेकर घर जा रहे थे चाचा–भतीजे पुलिस को दी शिकायत में जान मोहम्मद निवासी नेहदा ने बताया कि गुरुवार को वह अपने 30 वर्षीय भतीजे इरफान के साथ पुन्हाना बाजार में सामान लेने गए थे। रात करीब 9 बजे वह बाइक से अपने गांव नेहदा जा रहे थे। वह गांव ठेक के समीप एक चाय के होटल के पास रुक गए और सड़क किनारे खड़े हो गए। उसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइरव ने उनके भतीजे व मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। करीब 10 मिनट तक तड़पता रहा युवक मृतक के चाचा जान मोहम्मद ने बताया कि टक्कर के दौरान वह साइड में भाग गया, लेकिन भतीजा इरफान उसकी चपेट में आकर सड़क पर गिर गया,जिसके मुंह और सिर में गंभीर चोट आई। हादसे को देखकर वह भी घबरा गया था। मोहम्मद ने कहा कि हादसे वाली जगह से लोग आते–जाते रहे, लेकिन किसी ने भी इरफान को नहीं उठाया। इरफान करीब 10 मिनट तक वहीं सड़क पर तड़पता रहा। जिसके बाद पटाकपुर निवासी शब्बीर ने वहां से निकलते हुए घायल इरफान पर ध्यान दिया और इरफान को उठाकर अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन इरफान ने चोटों के कारण थोड़ी दूरी पर ही दम तोड़ दिया। मृतक इरफान के 4 बच्चे मृतक इरफान के चाचा जान मोहम्मद ने बताया कि मृतक की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। जिसके एक लड़की और तीन लड़का है। पुन्हाना थाना प्रभारी जशवीर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना रात को ही पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मॉर्च्युरी में रखवाया। जिसका आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत पुन्हाना–जुड़हेड़ा रोड़ गांव ठेक के समीप होटल पर चाय पीने के लिए रुके एक युवक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवक के चाचा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सामान लेकर घर जा रहे थे चाचा–भतीजे पुलिस को दी शिकायत में जान मोहम्मद निवासी नेहदा ने बताया कि गुरुवार को वह अपने 30 वर्षीय भतीजे इरफान के साथ पुन्हाना बाजार में सामान लेने गए थे। रात करीब 9 बजे वह बाइक से अपने गांव नेहदा जा रहे थे। वह गांव ठेक के समीप एक चाय के होटल के पास रुक गए और सड़क किनारे खड़े हो गए। उसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइरव ने उनके भतीजे व मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। करीब 10 मिनट तक तड़पता रहा युवक मृतक के चाचा जान मोहम्मद ने बताया कि टक्कर के दौरान वह साइड में भाग गया, लेकिन भतीजा इरफान उसकी चपेट में आकर सड़क पर गिर गया,जिसके मुंह और सिर में गंभीर चोट आई। हादसे को देखकर वह भी घबरा गया था। मोहम्मद ने कहा कि हादसे वाली जगह से लोग आते–जाते रहे, लेकिन किसी ने भी इरफान को नहीं उठाया। इरफान करीब 10 मिनट तक वहीं सड़क पर तड़पता रहा। जिसके बाद पटाकपुर निवासी शब्बीर ने वहां से निकलते हुए घायल इरफान पर ध्यान दिया और इरफान को उठाकर अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन इरफान ने चोटों के कारण थोड़ी दूरी पर ही दम तोड़ दिया। मृतक इरफान के 4 बच्चे मृतक इरफान के चाचा जान मोहम्मद ने बताया कि मृतक की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। जिसके एक लड़की और तीन लड़का है। पुन्हाना थाना प्रभारी जशवीर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना रात को ही पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मॉर्च्युरी में रखवाया। जिसका आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर