हरियाणा के नूंह में 22 जुलाई को प्रस्तावित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा की तैयारी को लेकर गुरुवार को गांव किरा स्थित वीर भगत सिंह गौशाला में एक पंचायत हुई। इसमें आसपास के गांवों के अलावा नूंह, पुन्हाना, पिनगवां, तावडू, पलवल, हथीन, सोहना, गुरुग्राम समेत विभिन्न स्थानों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। पंचायत में यात्रा को शांतिपूर्वक एवं भव्य तरीके से निकालने पर चर्चा की गई। पंचायत में तय हुआ कि पंचायत समिति के सदस्य डीसी धीरेन्द्र खड़गटा को ज्ञापन सौंपेंगे। ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के पहले सोमवार को नूंह के नलहड मंदिर से शुरू होकर, फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर होते हुए सिंगार गांव के शिव मंदिर पर संपन्न होती है। पिछले वर्ष इस यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। इसमें छह लोगों की मौत हुई थी। पंचायत में कहा गया कि इस बार यह यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो, इसकी जिम्मेदारी हिंदू समाज के साथ साथ मुस्लिम समाज की भी बनती है। साथ ही सरकार व जिला प्रशासन भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम करे, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। पंचायत में सरदार जी एस मलिक, टेकचंद सैनी तावडू, पंडित योगेश शर्मा हिलालपुर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप देशवाल, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड के पूर्व सदस्य मास्टर सुरेन्द्र सिंह, युवा भाजपा नेता बीरपाल कालियाका, रमेश मानुवास, पूर्व चेयरमैन वीरेंदर गांगोली, भारत भूषण हथीन, नत्थू गुर्जर आदि ने कहा कि इस बार जलाभिषेक यात्रा में बहुत बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे और यात्रा बड़े ही भव्य तरीक़े से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होगी। वहीं दूसरी तरफ इस यात्रा के संबंध में मुस्लिम समाज से जुड़े सामाजिक संगठनों ने भी ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस यात्रा से क्षेत्र का आपसी भाईचारा खराब होता हैं। इसलिए बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के कार्य की छूट प्रशासन द्वारा ना दी जाए। मेवात विकास सभा के दीन मोहम्मद मामलीका, एडवोकेट रमजान चौधरी, आसिफ अली , अख्तर हुसैन चंदेनी आदमी ने कहा कि पिछले वर्ष यात्रा के दौरान हुई हिंसा से क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है इसलिए ऐसे किसी भी कार्य के लिए कोई छूट नहीं दी जाए। हरियाणा के नूंह में 22 जुलाई को प्रस्तावित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा की तैयारी को लेकर गुरुवार को गांव किरा स्थित वीर भगत सिंह गौशाला में एक पंचायत हुई। इसमें आसपास के गांवों के अलावा नूंह, पुन्हाना, पिनगवां, तावडू, पलवल, हथीन, सोहना, गुरुग्राम समेत विभिन्न स्थानों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। पंचायत में यात्रा को शांतिपूर्वक एवं भव्य तरीके से निकालने पर चर्चा की गई। पंचायत में तय हुआ कि पंचायत समिति के सदस्य डीसी धीरेन्द्र खड़गटा को ज्ञापन सौंपेंगे। ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के पहले सोमवार को नूंह के नलहड मंदिर से शुरू होकर, फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर होते हुए सिंगार गांव के शिव मंदिर पर संपन्न होती है। पिछले वर्ष इस यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। इसमें छह लोगों की मौत हुई थी। पंचायत में कहा गया कि इस बार यह यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो, इसकी जिम्मेदारी हिंदू समाज के साथ साथ मुस्लिम समाज की भी बनती है। साथ ही सरकार व जिला प्रशासन भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम करे, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। पंचायत में सरदार जी एस मलिक, टेकचंद सैनी तावडू, पंडित योगेश शर्मा हिलालपुर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप देशवाल, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड के पूर्व सदस्य मास्टर सुरेन्द्र सिंह, युवा भाजपा नेता बीरपाल कालियाका, रमेश मानुवास, पूर्व चेयरमैन वीरेंदर गांगोली, भारत भूषण हथीन, नत्थू गुर्जर आदि ने कहा कि इस बार जलाभिषेक यात्रा में बहुत बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे और यात्रा बड़े ही भव्य तरीक़े से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होगी। वहीं दूसरी तरफ इस यात्रा के संबंध में मुस्लिम समाज से जुड़े सामाजिक संगठनों ने भी ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस यात्रा से क्षेत्र का आपसी भाईचारा खराब होता हैं। इसलिए बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के कार्य की छूट प्रशासन द्वारा ना दी जाए। मेवात विकास सभा के दीन मोहम्मद मामलीका, एडवोकेट रमजान चौधरी, आसिफ अली , अख्तर हुसैन चंदेनी आदमी ने कहा कि पिछले वर्ष यात्रा के दौरान हुई हिंसा से क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है इसलिए ऐसे किसी भी कार्य के लिए कोई छूट नहीं दी जाए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
झज्जर में भतीजे ने चाचा के घर की हवाई फायरिंग:पीड़ित को देख मौके से भागा युवक; दोनों भाइयों में नहीं होती है बातचीत
झज्जर में भतीजे ने चाचा के घर की हवाई फायरिंग:पीड़ित को देख मौके से भागा युवक; दोनों भाइयों में नहीं होती है बातचीत झज्जर में देर रात भतीजे ने चाचा के घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। पीड़ित को देखकर युवक मौके भाग गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कीl मामला झज्जर शहर की ऋषि कॉलोनी की है। नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में कहर कि हम पांच बहन भाई है। जिसमें तीन बहने और दो भाई हैं। मेरा छोटा भाई अजय कुमार है और जो कि हम सभी शादीशुदा हैं। मेरे माता-पिता रिटायर्ड हेडमास्टर है और झज्जर शहर की ऋषि कॉलोनी में रहते हैं। दोनों भाइयों में नहीं होती है बातचीत नवीन ने कहा कि मेरा गाड़ी मशीन व रोड कांट्रैक्टर का कार्य करता हूं l मेरा भाई रोहतक में रहता है। जिसका एक लड़का कुनाल व एक लड़की है l मेरे माता-पिता मेरे साथ रहते हैं और कई सालों से हम दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं और हमारी आपस में कोई बातचीत नहीं होती है l फायरिंग कर मौके भागा युवक रात को मेरे भाई अजय का लड़का कुनाल अपनी गाड़ी में सवार होकर आया और मेरे घर के सामने गाड़ी रोक कर गाली गलौज करने लगा। आवाज सुनकर अपने कमरे से बालकोनी में आकर देखा, तो भतीजे कुनाल ने फायरिंग की और मौके भाग गया।
सोनीपत में डेडबॉडी ले जा रहे एम्बुलेंस ड्राइवर का अपहरण:मोबाइल फोन व कैश लूटा; कार में डाल पांच युवकों ने की मारपीट
सोनीपत में डेडबॉडी ले जा रहे एम्बुलेंस ड्राइवर का अपहरण:मोबाइल फोन व कैश लूटा; कार में डाल पांच युवकों ने की मारपीट हरियाणा के सोनीपत में कार ने कटरा जम्मू से डेड बॉडी लेकर जा रही एंबुलेंस को पीछे से टक्कर मार दी। कार में पांच युवक सवार थे। उन्होंने एंबुलेंस ड्राइवर व उसके साथ मारपीट की और ड्राइवर को कार में डाल कर ले गए। इस दौरान दोनों से उनके मोबाइल फोन व रुपए भी छीन लिए। पुलिस ने थाना राई में केस दर्ज कर छानबीन श राई थाना में दी शिकायत में एक युवक विकास ने बताया कि वह गांव नई बस्ती लोधी सराय संभल यूपी का रहने वाला है। वह एक प्राइवेट एम्बुलेंस पर ड्राइवर है। उसने बताया कि वह हिमांशु मिश्रा, निवासी बदायु यूपी, नीरज निवासी संभल, अंकुर शर्मा निवासी बदायु के साथ उसके भाई राहुल शर्मा कि मृत्यु होने पर डेड बॉडी लेने के लिए 4 जनवरी को जम्मू कटरा गए थे। वे बीती रात तो डेड बॉडी लेकर सोनीपत क्षेत्र में पहुंचे थे। एम्बुलेंस को नीरज चला रहा था। उसने बताया कि वह एम्बुलेंस में कंडक्टर साइड में बैठा था। बाकी व्यक्ति एम्बुलेंस में पीछे डेड बॉडी के पास बैठे थे। 8 बजे वे राई में जीटी रोड पर केएमपी मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से एक सेंटरों कार ने उनकी एम्बुलेंस को टक्कर मारी।वह व नीरज एम्बुलेंस रोक कर नीचे उतरे और अपनी एम्बुलेंस को देखने लगे। उन्होंने देखा कि टक्कर मारने वाली कार में 4-5 युवक नीचे उतरे और दोनों को पीटने लगे। उन्होंने नीरज को धक्का देकर विकास को अपनी कार में डाल लिया। उसने बताया कि युवकों ने नीरज का मोबाइल फोन व 1500 रुपए छीन लिए। फिर वे उसे अपनी कार में डाल कर सिंधु बॉर्डर की तरफ ले गए। कार में ही उसको बुरी तरह से पीटा। उससे मोबाइल फोन व 600 रुपए भी छीन लिए। उसकी कुछ वीडियो भी बनाई। सिंघु बॉर्डर से उन्होंने कार में CNG डलवाई और फिर उसे कुंडली के पास कार से उतार दिया। उसे जान से मारने की धमकी दी। फिर वह ऑटो में बैठकर KMP मोड़ पर खड़ी अपनी एम्बुलेंस के पास आया। इस बीच उसके साथियों ने डायल 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी पुलिस को दे दी थी। पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी। उसने सारी बात पुलिस को बताई और कार सवार पांचों युवकों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया। थाना राई के SI अमरदीप सिंह के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि KMP पुल के जीटी रोड पर एंबुलेंस वाले से मार पीट करके मोबाइल फोन छीना गया है। वह साथी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां पर विकास मिला और उसने वारदात को लेकर पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने छानबीन के बाद धारा 191(3),190,140(3),351(2),309(4) BNS में केस दर्ज कर लिया है। बॉर्डर व आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
सोनीपत में तहसीलदार की कार्यशैली की जांच के आदेश:मंत्री गौतम को बताया- इनकी वजह से आ चुके 2 अटैक; तहसील का भट्ठा बैठा दिया
सोनीपत में तहसीलदार की कार्यशैली की जांच के आदेश:मंत्री गौतम को बताया- इनकी वजह से आ चुके 2 अटैक; तहसील का भट्ठा बैठा दिया हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बुधवार को सोनीपत में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में तहसीलदार की कार्यशैली की जांच के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में अगर शिकायत आती है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में तहसीलदार की कार्यशैली पर सवाल उठे थे। ओलिंपियन मनु भाकर के मामले में मंत्री गौरव गौतम ने कहा है कि खेल को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सोनीपत के मिनी सचिवालय में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में कुल 22 शिकायतें सुनी गई। सात शिकायतों का निवारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि 15 शिकायतों पर अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर इनको अगली मीटिंग के लिए रख लिया गया। 3 व्यक्तियों के तहसीलदार पर आरोप ग्रीवेंस की मीटिंग में शिकायत देते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि तहसीलदार की हरसमेंट के चलते डिप्रेशन में रहता हूं। 270 गज की रजिस्ट्री में नाम गलत हो गया था और तहसीलदार ने पूरी रजिस्ट्री को कैंसिल कर दिया। इसमें डीसी द्वारा भी ऑर्डर दिया गया था। उसने मंत्री को कहा कि तहसीलदार ने पूरी तहसील का भट्ठा बैठा दिया है। बोले- औचक छापा मारो, सब सामने आ जाएगा मीटिंग में एक अन्य व्यक्ति ने भी तहसीलदार के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है कि उसे तहसीलदार के कारण दो अटैक आ चुके हैं । पूरा दिन बैठाकर रखते हैं। लोगों ने यह भी गुहार की तहसील का औचक निरीक्षण किया जाना चाहिए और काफी कुछ खुलासा होगा। इन शिकायतों के बाद मंत्री गौरव गौतम ने तहसीलदार की जांच के आदेश डीसी को दिए। एक अन्य व्यक्ति ने भी तहसीलदार पर परेशान करने के आरोप लगाए। मंत्री ने दिलाए अस्पताल से 4 लाख रुपए मंत्री ने मीटिंग में ककरोई रोड़ के टूटे हुए भाग का अस्थाई समाधान करवाने के निर्देश दिए। एक निजी अस्पताल द्वारा आयुष्मान कार्ड को न मानने की शिकायत पर राज्यमंत्री ने महिला को 4 लाख रुपए की राशि वापस दिलाई। अस्पताल ने इलाज के लिए ये राशि वसूली थी। सोनीपत में सेक्टर 10 स्थित रेलवे सोसाइटी बिल्डिंग की मरम्मत न कराने की शिकायत पर मंत्री ने डीटीपी को ऑडिट करवाने के निर्देश दिए। कांग्रेस पर बरसे मंत्री गौरव मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य मंत्री गौरव गौतम कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खिलाड़ियों को राजनैतिक हथियार बनाकर प्रयोग करती है। कांग्रेस डा. भीमराव अंबेडकर को लेकर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। 2014 से पहले कांग्रेस के कार्यकाल में 48 करोड रुपए खेल के लिए खर्च किया गया है। भाजपा राज में 592 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। किसान आंदोलन पर भी बोले गौरव गौतम किसान नेता डल्लेवाल के प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने को लेकर उन्होंने कहा है कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और उनकी मांगों को लेकर लिए कमेटी भी बनाई गई है। जिस पर काम भी चल रहा है। हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जहां 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद किया जाता है। किसानों के सम्मान को लेकर भारतीय जनता पार्टी पहले भी खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। मीटिंग में ये रहे मौजूद सोनीपत विधायक निखिल मदान, डीसी डॉ. मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, डीसीपी नरेन्द्र सिंह सहित सभी उच्च व संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित कष्टï निवारण समिति के सभी मैंबर मौजूद रहे।