अंबाला में जोधा नदी में बहा युवक:तलाश में जुटी गोताखोर की टीम, घर से ड्यूटी के लिए निकला था

अंबाला में जोधा नदी में बहा युवक:तलाश में जुटी गोताखोर की टीम, घर से ड्यूटी के लिए निकला था

अंबाला जिले के दुखेड़ी व चूड़ियाली गांव के बीच बह रही जोधा नदी में 23 वर्षीय युवक हरप्रीत का पांव फिसलने से बहने की खबर सामने आई है। हादसे का पता चलने पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने पुलिस तथा गोताखोरों को मौके पर बुलाया। लगातार कई घंटे बीत जाने के बाद भी गोताखोर पानी में बह गए युवक हरप्रीत की तलाश में जुटे हुए हैं। पैर फिसलने से नदी में गिरा युवक आज सुबह गांव चुडियाली में घर से ड्यूटी पर निकले 23 वर्षीय युवक हरप्रीत अचानक पैर फिसलने से पास बह रही नदी में बह गया। उसके शोर मचाने पर गांव के लोग वहां एकत्र हो गए तथा उन्होंने पुलिस तथा गोताखोरों को इसकी सूचना दी। पुलिस तथा गोताखोर नदी में बह गए युवक हरप्रीत की तलाश में जुटे हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे युवक के भाई ने बताया कि उसका भाई हरप्रीत ड्यूटी पर जा रहा था। ना जाने किस कारण उसका पांव फिसला तथा वह नदी में बह गया है। यहां भारी हो रही बरसात के कारण यह नदी उफान पर है। गोताखोर भी लगातार उसको ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। युवक की तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम गांव दुखेड़ी के पास बाहरी नदी में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सुबह इस बात की सूचना मिली थी, कि कोई व्यक्ति जोधा नदी में बह गया है। जिस कारण वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों को भी तुरंत मौके पर बुला लिया। नदी में बह गए युवक हरप्रीत को ढूंढने का प्रयास जारी है और जल्दी उसे ढूंढ निकाला जाएगा। अंबाला जिले के दुखेड़ी व चूड़ियाली गांव के बीच बह रही जोधा नदी में 23 वर्षीय युवक हरप्रीत का पांव फिसलने से बहने की खबर सामने आई है। हादसे का पता चलने पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने पुलिस तथा गोताखोरों को मौके पर बुलाया। लगातार कई घंटे बीत जाने के बाद भी गोताखोर पानी में बह गए युवक हरप्रीत की तलाश में जुटे हुए हैं। पैर फिसलने से नदी में गिरा युवक आज सुबह गांव चुडियाली में घर से ड्यूटी पर निकले 23 वर्षीय युवक हरप्रीत अचानक पैर फिसलने से पास बह रही नदी में बह गया। उसके शोर मचाने पर गांव के लोग वहां एकत्र हो गए तथा उन्होंने पुलिस तथा गोताखोरों को इसकी सूचना दी। पुलिस तथा गोताखोर नदी में बह गए युवक हरप्रीत की तलाश में जुटे हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे युवक के भाई ने बताया कि उसका भाई हरप्रीत ड्यूटी पर जा रहा था। ना जाने किस कारण उसका पांव फिसला तथा वह नदी में बह गया है। यहां भारी हो रही बरसात के कारण यह नदी उफान पर है। गोताखोर भी लगातार उसको ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। युवक की तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम गांव दुखेड़ी के पास बाहरी नदी में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सुबह इस बात की सूचना मिली थी, कि कोई व्यक्ति जोधा नदी में बह गया है। जिस कारण वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों को भी तुरंत मौके पर बुला लिया। नदी में बह गए युवक हरप्रीत को ढूंढने का प्रयास जारी है और जल्दी उसे ढूंढ निकाला जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर