नूंह में सेक्सटॉर्शन गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार:वॉट्सऐप डीपी पर लड़कियों की फोटो लगा करते थे ठगी; फर्जी सिम-मोबाइल में अश्लील वीडियो मिले

नूंह में सेक्सटॉर्शन गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार:वॉट्सऐप डीपी पर लड़कियों की फोटो लगा करते थे ठगी; फर्जी सिम-मोबाइल में अश्लील वीडियो मिले

नूंह में पुन्हाना सीआइए पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह से जुड़े दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जो फर्जी सिम कार्डों का उपयोग कर लड़कियों के नाम से वॉट्सऐप अकाउंट पर सुंदर लड़कियों की तस्वीर लगाकर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल,तीन फर्जी सिम कार्ड और वॉट्सऐप अकाउंट से कुछ लोगों के साथ की गई चैटिंग सहित अश्लील वीडियो बरामद की है। आरोपियों की पहचान शकील निवासी नहेदा और गांव रायपुरी सुकेती जिला डीग राजस्थान निवासी आसिफ के नाम से हुई है। वीडियो कॉल करके करते थे ब्लैकमेल जांच अधिकारी भजन लाल ने बताया कि शकील और आसिफ दोनों अपने मोबाइल में फर्जी वॉट्सऐप बनाकर और डीपी पर लड़कियों की तस्वीर लगाकर लोगों से वीडियो कॉल कर उन्हें अश्लील वीडियो दिखाकर फर्जी तरीके से उनकी न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके ठगी का काम करता है। जो गांव बढ़ा के पानी के चैंबर पर बने कमरे में बैठकर ठगी की वारदात को अंजाम दे ते थे। नूंह में पुन्हाना सीआइए पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह से जुड़े दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जो फर्जी सिम कार्डों का उपयोग कर लड़कियों के नाम से वॉट्सऐप अकाउंट पर सुंदर लड़कियों की तस्वीर लगाकर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल,तीन फर्जी सिम कार्ड और वॉट्सऐप अकाउंट से कुछ लोगों के साथ की गई चैटिंग सहित अश्लील वीडियो बरामद की है। आरोपियों की पहचान शकील निवासी नहेदा और गांव रायपुरी सुकेती जिला डीग राजस्थान निवासी आसिफ के नाम से हुई है। वीडियो कॉल करके करते थे ब्लैकमेल जांच अधिकारी भजन लाल ने बताया कि शकील और आसिफ दोनों अपने मोबाइल में फर्जी वॉट्सऐप बनाकर और डीपी पर लड़कियों की तस्वीर लगाकर लोगों से वीडियो कॉल कर उन्हें अश्लील वीडियो दिखाकर फर्जी तरीके से उनकी न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके ठगी का काम करता है। जो गांव बढ़ा के पानी के चैंबर पर बने कमरे में बैठकर ठगी की वारदात को अंजाम दे ते थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर