नूह में 200 डेटोनेटर मिला:विस्फोटक पदार्थ के साथ 2 गिरफ्तार, NEO GEL 90 और फ्यूज वायर बेचने जा रहे थे

नूह में 200 डेटोनेटर मिला:विस्फोटक पदार्थ के साथ 2 गिरफ्तार, NEO GEL 90 और फ्यूज वायर बेचने जा रहे थे

हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र के गांव ठेक के पास एवीटी स्टाफ रोजकामेव की टीम ने भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 रोल नियो जेल 90 एक्सप्लोसिव, 96 मीटर सेफ्टी पर्ज वायर और 200 डेटोनेटर बरामद किए हैं। पुन्हाना थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विस्फोटक पदार्थ को बेचने की फिराक में थे आरोपी
जानकारी के अनुसार AVT स्टाफ रोजकामेव की एक टीम गश्त के दौरान पुन्हाना जुरहेडा रोड पर मौजूद थी। उसी दौरान टीम को सूचना मिली कि जमालगढ़ थाना पुन्हाना के रहने वाले सरीफ पुत्र नसरुद्दीन और इरसाद पुत्र इस्माइल दोनों विस्फोट सामग्री खरीद फरोख्त का धंधा करते है। आरोपी सलीम पुत्र सपात से अवैध विस्फोटक सामग्री खरीदकर लाये है ,जिसे वह बेचने के लिए गांव ठेक के समीप खड़े होकर किसी का इंताजर कर रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को काबू को काबू कर लिया। आरोपी से विस्फोटक सामग्री बरामद जांच अधिकारी एएसआई नवनीत ने बताया कि आरोपी शरीफ से 100 रोल बरामद किए गए, जिन पर नियो जेल 90, विस्फोटक (क्लास-2) 25एमएम X125जीएमएस-एसबीएल एनर्जी लिमिटेड एन आईएसओ 9001:2008 कंपनी फैक्ट्री विलेज येनवेरा जिला-नागपुर 441502 (एम.एस.) इंडिया लिखा हुआ था। इसके साथ ही सेफ्टी पर्ज वायर के 4 बंडल बरामद किए गए, जो करीब 96 फीट लंबे थे। वहीं, दूसरे आरोपी इरसाद के कब्जे से 200 डेटोनेटर बरामद किए गए, जिन पर स्पेशल ऑर्डिनरी डेटोनेटर नंबर-8 स्ट्रेंथ डेंजर एक्सप्लोसिव .एपी एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड बोम्माला रामाराम यादाद्री भोंगीर जिला- 508126 भारत लिखा हुआ था। डेटोनेटर एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग विस्फोटक को सक्रिय करने के लिए किया जाता है। डेटोनेटर, जिन्हें विस्फोटक-प्रेरक के रूप में भी जाना जाता है, का उपयोग रेलवे पटरियों, खनन, उत्खनन और निर्माण उद्योगों में किया जाता है। पत्थर की खानों में अवैध ब्लास्टिंग के काम आता है पदार्थ नूंह में अवैध खनन के मामले आये दिन सामने आते रहते है। दोनों आरोपी भी खनन माफियाओं को विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराते थे। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रथम पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी विस्फोटक पदार्थ के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। दोनों ने बताया कि वे पत्थर की खानों में अवैध ब्लास्टिंग करने वाले लोगों को विस्फोटक पदार्थ बेचते थे। यह विस्फोटक पदार्थ वह सलीम पुत्र सपात से सस्ते दामों में लेकर आते थे जिसे वह अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचते थे। जाँच अधिकारी नवनीत ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया हैं। हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र के गांव ठेक के पास एवीटी स्टाफ रोजकामेव की टीम ने भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 रोल नियो जेल 90 एक्सप्लोसिव, 96 मीटर सेफ्टी पर्ज वायर और 200 डेटोनेटर बरामद किए हैं। पुन्हाना थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विस्फोटक पदार्थ को बेचने की फिराक में थे आरोपी
जानकारी के अनुसार AVT स्टाफ रोजकामेव की एक टीम गश्त के दौरान पुन्हाना जुरहेडा रोड पर मौजूद थी। उसी दौरान टीम को सूचना मिली कि जमालगढ़ थाना पुन्हाना के रहने वाले सरीफ पुत्र नसरुद्दीन और इरसाद पुत्र इस्माइल दोनों विस्फोट सामग्री खरीद फरोख्त का धंधा करते है। आरोपी सलीम पुत्र सपात से अवैध विस्फोटक सामग्री खरीदकर लाये है ,जिसे वह बेचने के लिए गांव ठेक के समीप खड़े होकर किसी का इंताजर कर रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को काबू को काबू कर लिया। आरोपी से विस्फोटक सामग्री बरामद जांच अधिकारी एएसआई नवनीत ने बताया कि आरोपी शरीफ से 100 रोल बरामद किए गए, जिन पर नियो जेल 90, विस्फोटक (क्लास-2) 25एमएम X125जीएमएस-एसबीएल एनर्जी लिमिटेड एन आईएसओ 9001:2008 कंपनी फैक्ट्री विलेज येनवेरा जिला-नागपुर 441502 (एम.एस.) इंडिया लिखा हुआ था। इसके साथ ही सेफ्टी पर्ज वायर के 4 बंडल बरामद किए गए, जो करीब 96 फीट लंबे थे। वहीं, दूसरे आरोपी इरसाद के कब्जे से 200 डेटोनेटर बरामद किए गए, जिन पर स्पेशल ऑर्डिनरी डेटोनेटर नंबर-8 स्ट्रेंथ डेंजर एक्सप्लोसिव .एपी एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड बोम्माला रामाराम यादाद्री भोंगीर जिला- 508126 भारत लिखा हुआ था। डेटोनेटर एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग विस्फोटक को सक्रिय करने के लिए किया जाता है। डेटोनेटर, जिन्हें विस्फोटक-प्रेरक के रूप में भी जाना जाता है, का उपयोग रेलवे पटरियों, खनन, उत्खनन और निर्माण उद्योगों में किया जाता है। पत्थर की खानों में अवैध ब्लास्टिंग के काम आता है पदार्थ नूंह में अवैध खनन के मामले आये दिन सामने आते रहते है। दोनों आरोपी भी खनन माफियाओं को विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराते थे। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रथम पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी विस्फोटक पदार्थ के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। दोनों ने बताया कि वे पत्थर की खानों में अवैध ब्लास्टिंग करने वाले लोगों को विस्फोटक पदार्थ बेचते थे। यह विस्फोटक पदार्थ वह सलीम पुत्र सपात से सस्ते दामों में लेकर आते थे जिसे वह अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचते थे। जाँच अधिकारी नवनीत ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर