नृत्य में कोमल प्रथम, दिशा और स्वर्णमयी द्वितीय रहीं

नृत्य में कोमल प्रथम, दिशा और स्वर्णमयी द्वितीय रहीं

झज्जर | झज्जर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन टीचर एजुकेशन ने टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आई छात्राओं ने गीत, संगीत और नृत्य के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। निदेशक डॉ. ऋषि गोयल और प्राचार्या डॉ. संतोष के निर्देशन में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से यह आयोजन किया। प्रतियोगिता में नृत्य, गायन, नाटक, कविता पाठन, और योग जैसी विधाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। नृत्य में सारिका,डॉ. सविता,कविता पाठ मे डॉ. रीना,डॉ. प्रगट सिंह, सोलो एक्ट में मुकेश,कहानी पाठन में डॉ. गुरप्रीत,गायन में सीमा अहलावत,लोकेश कौशिक,शायरी में अनिल रहे। नृत्य में कोमल प्रथम, दिशा,स्वर्णमयी द्वितीय, अदिति, कंचन तृतीय रहीं। समूह नृत्य में हर्षिता,लक्ष्मी और तनिषा प्रथम,समूह गीत में प्रज्ञा,शशि प्रभा प्रथम और सांभवी एंड सैस्मृति लेंका द्वितीय रहे। सोलो एक्ट में सुबरना प्रथम,सोलो गीत में सांभवी प्रथम, शशि प्रभा द्वितीय और मोनिक,ऐश्वर्या तृतीय रहीं। कहानी पाठन में रिया प्रथम, अनुषा द्वितीय और उमंग तृतीय। झज्जर | झज्जर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन टीचर एजुकेशन ने टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आई छात्राओं ने गीत, संगीत और नृत्य के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। निदेशक डॉ. ऋषि गोयल और प्राचार्या डॉ. संतोष के निर्देशन में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से यह आयोजन किया। प्रतियोगिता में नृत्य, गायन, नाटक, कविता पाठन, और योग जैसी विधाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। नृत्य में सारिका,डॉ. सविता,कविता पाठ मे डॉ. रीना,डॉ. प्रगट सिंह, सोलो एक्ट में मुकेश,कहानी पाठन में डॉ. गुरप्रीत,गायन में सीमा अहलावत,लोकेश कौशिक,शायरी में अनिल रहे। नृत्य में कोमल प्रथम, दिशा,स्वर्णमयी द्वितीय, अदिति, कंचन तृतीय रहीं। समूह नृत्य में हर्षिता,लक्ष्मी और तनिषा प्रथम,समूह गीत में प्रज्ञा,शशि प्रभा प्रथम और सांभवी एंड सैस्मृति लेंका द्वितीय रहे। सोलो एक्ट में सुबरना प्रथम,सोलो गीत में सांभवी प्रथम, शशि प्रभा द्वितीय और मोनिक,ऐश्वर्या तृतीय रहीं। कहानी पाठन में रिया प्रथम, अनुषा द्वितीय और उमंग तृतीय।   हरियाणा | दैनिक भास्कर