नोएडा ईको विलेज टू में 50 से ज्यादा लोग पानी पीने के बाद हुए बीमार, मचा हड़कंप

नोएडा ईको विलेज टू में 50 से ज्यादा लोग पानी पीने के बाद हुए बीमार, मचा हड़कंप

<p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida News:</strong> दिल्ली एनसीआर के नोएडा वेस्ट के ईको विलेज 2 सोसाइटी में दूषित पानी पीने से 50 से अधिक लोगों के बीमार होने से लोगों में हड़कंप की स्थिति है. प्रदूषित पानी पीने से प्रभावित महिलाओं समेत बच्चों को हॉस्पिटल में उनके परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया है. सोसाइटी लोगों ने चिकित्सा सुविधा बढ़ाने की मांग लोकल बॉडी एजेंसियों की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा एक्सटेंशन ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के कई निवासी जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, दूषित पानी से बीमार पड़ गए हैं. अब यहां रहने वाले लोगों को आशंका है कि इसका कारण पानी का दूषित होना तो नहीं है.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>STORY | Several fall ill in Noida housing society, residents suspect water contamination<br /><br />READ: <a href=”https://t.co/HuWEF9iWjj”>https://t.co/HuWEF9iWjj</a><br /><br />VIDEO |<br /><br />(Source- Third Party)<br /><br />(Full video available on PTI Videos – <a href=”https://t.co/n147TvqRQz”>https://t.co/n147TvqRQz</a>) <a href=”https://t.co/4hnYVlrSXT”>pic.twitter.com/4hnYVlrSXT</a></p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1830845625555878308?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 3, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केमिकल से पानी की टंकी कराई गई थी साफ&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों का कहना है की दो दिन पहले केमिकल से पानी की टंकी साफ करवाई गई थी. पानी की टंकी में केमिकल रह गया था, जिसकी वजह ये लोग बीमार हुए हैं. इस घटना के बाद से लोग बाहर से पानी मंगवाकर पी रहे है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोसाइटी के हालत ठीक नहीं&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा वेस्ट के ईको विलेज 2 के लोगों का कहना है कि सोसाइटी के लोगों को मेडिकल मदद चाहिए. यहां के हालात ठीक नहीं हैं. डॉक्टर दूषित पानी से प्रभावित बच्चे जो अभी भी वॉमिटिंग की समस्या से ग्रसित हैं, उनका इलाज कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे हुआ खुलासा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुपरटेक इकोविलेज 2 के निवासी राज कुमार ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब सोमवार शाम को निवासी एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पानी की कमी पर चर्चा आपस में कर रहे थे. कुमार ने पीटीआई को बताया, “एक निवासी ने बताया कि उसके बच्चे को दस्त और उल्टी हो रही है. इसके तुरंत बाद, दूसरे निवासी ने भी अपने बच्चे में यही लक्षण बताए. इसके बाद कई लोगों ने भी इसी तरह के अनुभव साझा किए. बहुत जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि सैकड़ों निवासी दूषित पानी पीने से बीमार पड़ गए हैं.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida News:</strong> दिल्ली एनसीआर के नोएडा वेस्ट के ईको विलेज 2 सोसाइटी में दूषित पानी पीने से 50 से अधिक लोगों के बीमार होने से लोगों में हड़कंप की स्थिति है. प्रदूषित पानी पीने से प्रभावित महिलाओं समेत बच्चों को हॉस्पिटल में उनके परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया है. सोसाइटी लोगों ने चिकित्सा सुविधा बढ़ाने की मांग लोकल बॉडी एजेंसियों की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा एक्सटेंशन ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के कई निवासी जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, दूषित पानी से बीमार पड़ गए हैं. अब यहां रहने वाले लोगों को आशंका है कि इसका कारण पानी का दूषित होना तो नहीं है.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>STORY | Several fall ill in Noida housing society, residents suspect water contamination<br /><br />READ: <a href=”https://t.co/HuWEF9iWjj”>https://t.co/HuWEF9iWjj</a><br /><br />VIDEO |<br /><br />(Source- Third Party)<br /><br />(Full video available on PTI Videos – <a href=”https://t.co/n147TvqRQz”>https://t.co/n147TvqRQz</a>) <a href=”https://t.co/4hnYVlrSXT”>pic.twitter.com/4hnYVlrSXT</a></p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1830845625555878308?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 3, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केमिकल से पानी की टंकी कराई गई थी साफ&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों का कहना है की दो दिन पहले केमिकल से पानी की टंकी साफ करवाई गई थी. पानी की टंकी में केमिकल रह गया था, जिसकी वजह ये लोग बीमार हुए हैं. इस घटना के बाद से लोग बाहर से पानी मंगवाकर पी रहे है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोसाइटी के हालत ठीक नहीं&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा वेस्ट के ईको विलेज 2 के लोगों का कहना है कि सोसाइटी के लोगों को मेडिकल मदद चाहिए. यहां के हालात ठीक नहीं हैं. डॉक्टर दूषित पानी से प्रभावित बच्चे जो अभी भी वॉमिटिंग की समस्या से ग्रसित हैं, उनका इलाज कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे हुआ खुलासा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुपरटेक इकोविलेज 2 के निवासी राज कुमार ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब सोमवार शाम को निवासी एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पानी की कमी पर चर्चा आपस में कर रहे थे. कुमार ने पीटीआई को बताया, “एक निवासी ने बताया कि उसके बच्चे को दस्त और उल्टी हो रही है. इसके तुरंत बाद, दूसरे निवासी ने भी अपने बच्चे में यही लक्षण बताए. इसके बाद कई लोगों ने भी इसी तरह के अनुभव साझा किए. बहुत जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि सैकड़ों निवासी दूषित पानी पीने से बीमार पड़ गए हैं.”</p>  दिल्ली NCR Haryana Election 2024: भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, CEC बैठक में लगी फाइनल मुहर!