न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:गर्मी से UP में 10 मौतें; वाराणसी की इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी; ऑस्ट्रेलिया से मंगाई भारत-पाक मैच की पिच

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:गर्मी से UP में 10 मौतें; वाराणसी की इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी; ऑस्ट्रेलिया से मंगाई भारत-पाक मैच की पिच

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की उत्तर प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. दिल्ली-बनारस इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी
दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में मंगलवार सुबह टेकऑफ से पहले एक टिशू पेपर मिला, जिसमें ’30 मिनट में बम ब्लास्ट’ लिखा हुआ था। क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते देखे गए। फ्लाइट में 176 पैसेंजर्स थे। बम डिस्पोजल टीम ने प्लेन की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पढ़ें पूरी खबर… 2. दो दिन देश के ज्यादातर हिस्से में हीटवेव चलेगी, राजस्थान में गर्मी से 35, UP में 10 मौतें
आज नौतपा का चौथा दिन है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन देशभर में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। बीते एक हफ्ते में गर्मी के कारण राजस्थान में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूपी में 24 घंटे में 10 की जान चली गई। सोमवार को पंजाब में गर्मी का 46 साल का रिकॉर्ड टूटा। बठिंडा में तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजस्थान का फलोदी 49.4 डिग्री के साथ लगातार तीसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा। 30 मई से गर्मी से राहत मिल सकती है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. राजभर बोले- अखिलेश और राहुल दोनों अभी बच्चे हैं, मैं उनका चच्चा हूं
महाराजगंज में चुनावी रैली में ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी के गठबंधन पर निशाना साधा। भोजपुरी में उन्होंने कहा- दू गो बच्चा घूमत हवन, एगो अखिलेश जी और राहुल जी, मैं उनका चच्चा हूं। 4 जून को जैसे ही रिजल्ट 400 से पार जाएगा। राहुल और अखिलेश को राजभर याद आएगा। राजभर ने समर्थकों से कहा कि सुन लो, थाने जाओ तो पीला गमछा लगाकर जाओ। दरोगा को लोगों की शक्ल में राजभर नजर आएगा।
पढ़ें पूरी खबर 4. बिहार में पटना यूनिवर्सिटी में छात्र की पीट-पीटकर हत्या, 4 बदमाशों की पहचान
पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज परिसर में सोमवार को बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष को 15 अज्ञात लड़कों ने पीट-पीटकर मार डाला। मर्डर में शामिल 4 बदमाशों की पहचान कर ली गई है। घटना में दो हॉस्टल के नाम आ रहे हैं। पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज​​​​ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 5. गर्मी में रामलला को पहनाए गए हल्के सूती कपड़े
अयोध्या में गर्मी के चलते रामलला की सेवा में बदलाव किया गया है। उन्हें बेहतरीन हल्की कढ़ाई किए हुए सूती वस्त्र पहनाए गए हैं। हल्के आभूषण से श्रृंगार किया जा रहा है। पुजारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि प्रभु को रोज दही या लस्सी के साथ मौसमी रसीले फलों का भोग लगाया जा रहा है। इनमें आम, मौसमी, लीची, खरबूज, तरबूज हैं। रामलला के लिए नया AC आ गया है, जिसे जल्द गर्भगृह में लगाया जाएगा। अभी गर्भगृह में कूलर लगा है।
पढ़ें पूरी खबर 6. पोर्श केस- डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद कमेटी गठित, जांच के आदेश दिए गए
पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले में 2 डॉक्टर, एक कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। गिरफ्तार डॉक्टर और कर्मचारी पर घूस के बदले नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने का आरोप है। तीनों को 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। दरअसल 18 मई को पोर्श कार से नाबालिग ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर मौत हो गई थी।
पढ़ें पूरी खबर… 7. मुरादाबाद-अमरोहा में CL गुप्ता एक्सपोर्ट पर IT की रेड, गाड़ी में लगा था इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर
मुरादाबाद और अमरोहा में निर्यातक CL गुप्ता एक्सपोर्ट्स पर इनकम टैक्स ने रेड डाली है। CL गुप्ता कंपनी को 2 बार देश में टॉप एक्सपोर्ट का अवार्ड मिल चुका है। फैक्ट्री का सालाना एक्सपोर्ट करीब 500 करोड़ रुपए का है। आयकर विभाग की टीम जिस गाड़ी में आई उसमें चुनाव आयोग का स्टीकर लगा हुआ था।
पढ़ें पूरी खबर 8. राहुल का सावरकर पर विवादित बयान, जांच में शिकायत सही मिली; केस दर्ज
पुणे पुलिस ने राहुल गांधी पर वीर सावरकर को बदनाम करने का आरोप लगाने वाली शिकायत को सच बताया है। सावरकर के पोते सात्यकी ने मानहानि का केस दर्ज कराया। उनका कहना है कि राहुल ने मार्च 2023 में कहा था- सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और सावरकर को खुशी महसूस हुई थी।
पढ़ें पूरी खबर… 9. अमेरिका के मॉड्युलर स्टेडियम में भारत-पाक वर्ल्डकप मैच, ऑस्ट्रेलिया से पिच मंगाई; स्टैंड फॉर्मूला-1 का
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी के क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को भारत-पाकिस्तान का टी-20 वर्ल्डकप मैच होना है। इस मेकशिफ्ट स्टेडियम को करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया में बनी पिच का इस्तेमाल होगा। वहीं, दर्शकों के बैठने के लिए फॉर्मूला-1 के स्टैंड को लगाया गया है। यहां भारत-पाक मैच के साथ-साथ वर्ल्ड कप के कुल 8 मैच खेले जाने हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 10. हरियाणा का यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार, युवकों को नौकरी के बहाने बंधक बनवाया
हरियाणा पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को अरेस्ट किया है। उस पर UP के दो युवकों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए लेकर विदेश भेजने और वहां बंधक बनाकर चाइनीज कंपनी में ले जाने का आरोप है। युवकों को साइबर ठगी करने को मजबूर किया गया। उनके साथ मारपीट करके पासपोर्ट छीन लिए गए। युवक मौका पाकर वहां से भाग निकले और इंडियन ऐंबैसी पहुंचकर वापस भारत आए।
पढ़ें पूरी खबर… नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की उत्तर प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. दिल्ली-बनारस इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी
दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में मंगलवार सुबह टेकऑफ से पहले एक टिशू पेपर मिला, जिसमें ’30 मिनट में बम ब्लास्ट’ लिखा हुआ था। क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते देखे गए। फ्लाइट में 176 पैसेंजर्स थे। बम डिस्पोजल टीम ने प्लेन की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पढ़ें पूरी खबर… 2. दो दिन देश के ज्यादातर हिस्से में हीटवेव चलेगी, राजस्थान में गर्मी से 35, UP में 10 मौतें
आज नौतपा का चौथा दिन है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन देशभर में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। बीते एक हफ्ते में गर्मी के कारण राजस्थान में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूपी में 24 घंटे में 10 की जान चली गई। सोमवार को पंजाब में गर्मी का 46 साल का रिकॉर्ड टूटा। बठिंडा में तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजस्थान का फलोदी 49.4 डिग्री के साथ लगातार तीसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा। 30 मई से गर्मी से राहत मिल सकती है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. राजभर बोले- अखिलेश और राहुल दोनों अभी बच्चे हैं, मैं उनका चच्चा हूं
महाराजगंज में चुनावी रैली में ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी के गठबंधन पर निशाना साधा। भोजपुरी में उन्होंने कहा- दू गो बच्चा घूमत हवन, एगो अखिलेश जी और राहुल जी, मैं उनका चच्चा हूं। 4 जून को जैसे ही रिजल्ट 400 से पार जाएगा। राहुल और अखिलेश को राजभर याद आएगा। राजभर ने समर्थकों से कहा कि सुन लो, थाने जाओ तो पीला गमछा लगाकर जाओ। दरोगा को लोगों की शक्ल में राजभर नजर आएगा।
पढ़ें पूरी खबर 4. बिहार में पटना यूनिवर्सिटी में छात्र की पीट-पीटकर हत्या, 4 बदमाशों की पहचान
पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज परिसर में सोमवार को बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष को 15 अज्ञात लड़कों ने पीट-पीटकर मार डाला। मर्डर में शामिल 4 बदमाशों की पहचान कर ली गई है। घटना में दो हॉस्टल के नाम आ रहे हैं। पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज​​​​ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 5. गर्मी में रामलला को पहनाए गए हल्के सूती कपड़े
अयोध्या में गर्मी के चलते रामलला की सेवा में बदलाव किया गया है। उन्हें बेहतरीन हल्की कढ़ाई किए हुए सूती वस्त्र पहनाए गए हैं। हल्के आभूषण से श्रृंगार किया जा रहा है। पुजारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि प्रभु को रोज दही या लस्सी के साथ मौसमी रसीले फलों का भोग लगाया जा रहा है। इनमें आम, मौसमी, लीची, खरबूज, तरबूज हैं। रामलला के लिए नया AC आ गया है, जिसे जल्द गर्भगृह में लगाया जाएगा। अभी गर्भगृह में कूलर लगा है।
पढ़ें पूरी खबर 6. पोर्श केस- डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद कमेटी गठित, जांच के आदेश दिए गए
पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले में 2 डॉक्टर, एक कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। गिरफ्तार डॉक्टर और कर्मचारी पर घूस के बदले नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने का आरोप है। तीनों को 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। दरअसल 18 मई को पोर्श कार से नाबालिग ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर मौत हो गई थी।
पढ़ें पूरी खबर… 7. मुरादाबाद-अमरोहा में CL गुप्ता एक्सपोर्ट पर IT की रेड, गाड़ी में लगा था इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर
मुरादाबाद और अमरोहा में निर्यातक CL गुप्ता एक्सपोर्ट्स पर इनकम टैक्स ने रेड डाली है। CL गुप्ता कंपनी को 2 बार देश में टॉप एक्सपोर्ट का अवार्ड मिल चुका है। फैक्ट्री का सालाना एक्सपोर्ट करीब 500 करोड़ रुपए का है। आयकर विभाग की टीम जिस गाड़ी में आई उसमें चुनाव आयोग का स्टीकर लगा हुआ था।
पढ़ें पूरी खबर 8. राहुल का सावरकर पर विवादित बयान, जांच में शिकायत सही मिली; केस दर्ज
पुणे पुलिस ने राहुल गांधी पर वीर सावरकर को बदनाम करने का आरोप लगाने वाली शिकायत को सच बताया है। सावरकर के पोते सात्यकी ने मानहानि का केस दर्ज कराया। उनका कहना है कि राहुल ने मार्च 2023 में कहा था- सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और सावरकर को खुशी महसूस हुई थी।
पढ़ें पूरी खबर… 9. अमेरिका के मॉड्युलर स्टेडियम में भारत-पाक वर्ल्डकप मैच, ऑस्ट्रेलिया से पिच मंगाई; स्टैंड फॉर्मूला-1 का
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी के क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को भारत-पाकिस्तान का टी-20 वर्ल्डकप मैच होना है। इस मेकशिफ्ट स्टेडियम को करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया में बनी पिच का इस्तेमाल होगा। वहीं, दर्शकों के बैठने के लिए फॉर्मूला-1 के स्टैंड को लगाया गया है। यहां भारत-पाक मैच के साथ-साथ वर्ल्ड कप के कुल 8 मैच खेले जाने हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 10. हरियाणा का यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार, युवकों को नौकरी के बहाने बंधक बनवाया
हरियाणा पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को अरेस्ट किया है। उस पर UP के दो युवकों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए लेकर विदेश भेजने और वहां बंधक बनाकर चाइनीज कंपनी में ले जाने का आरोप है। युवकों को साइबर ठगी करने को मजबूर किया गया। उनके साथ मारपीट करके पासपोर्ट छीन लिए गए। युवक मौका पाकर वहां से भाग निकले और इंडियन ऐंबैसी पहुंचकर वापस भारत आए।
पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर