हरियाणा में पंचकूला में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 15 लाख 74 हजार की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पंचकूला साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पंचकूला के पिंजौर के अब्दुल्लापुर के रहने वाले संजीव कुमार ने बताया कि 11 मई 2024 को फेसबुक पेज पर उन्होंने शेयर मार्किट जुड़ा एक विज्ञापन देखा था और उस पर क्लिक किया तो वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग के बाद जानकारी लोग शेयर कर रहे थे। ग्रुप एडमिन ने पीड़ित को एक लिंक शेयर करते हुए उसमें पूरी पर्सनल व बैंक डिटेल भरने को कहा और पीड़ित ने कहे मुताबिक पूरी जानकारी भर दी। ऐसे हुई ठगी करीब एक महीने बाद उसने 10 जून को पहली बार 30 हजार रुपए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन इनवेस्ट किए। जिसके बाद करीब दर्जनभर से ज्यादा अलग-अलग किस्तों में कुल 15.74 लाख रुपए शेयड ट्रेडिंग के नाम पर लगा दिया। 15 जुलाई 2024 को पीड़ित ने आरोपियों से जब अपना प्रॉफिट और कुल जमा रकम निकालने की बात कही तो कहा गया कि कुल राशि का 20 प्रतिशत और जमा करवाना पड़ेगा तभी वह पूरा पैसा निकाल पाएंगे। उसने पैसे जमा नहीं करवाया, क्योंकि उसे लगा कि उसके साथ ठगी हो रही है। इसके बाद जब उसने अपने पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकले। हरियाणा में पंचकूला में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 15 लाख 74 हजार की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पंचकूला साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पंचकूला के पिंजौर के अब्दुल्लापुर के रहने वाले संजीव कुमार ने बताया कि 11 मई 2024 को फेसबुक पेज पर उन्होंने शेयर मार्किट जुड़ा एक विज्ञापन देखा था और उस पर क्लिक किया तो वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग के बाद जानकारी लोग शेयर कर रहे थे। ग्रुप एडमिन ने पीड़ित को एक लिंक शेयर करते हुए उसमें पूरी पर्सनल व बैंक डिटेल भरने को कहा और पीड़ित ने कहे मुताबिक पूरी जानकारी भर दी। ऐसे हुई ठगी करीब एक महीने बाद उसने 10 जून को पहली बार 30 हजार रुपए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन इनवेस्ट किए। जिसके बाद करीब दर्जनभर से ज्यादा अलग-अलग किस्तों में कुल 15.74 लाख रुपए शेयड ट्रेडिंग के नाम पर लगा दिया। 15 जुलाई 2024 को पीड़ित ने आरोपियों से जब अपना प्रॉफिट और कुल जमा रकम निकालने की बात कही तो कहा गया कि कुल राशि का 20 प्रतिशत और जमा करवाना पड़ेगा तभी वह पूरा पैसा निकाल पाएंगे। उसने पैसे जमा नहीं करवाया, क्योंकि उसे लगा कि उसके साथ ठगी हो रही है। इसके बाद जब उसने अपने पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकले। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
दिलजीत दोसांझ ने PM से की मुलाकात:पंजाबी सिंगर ने किया सैल्यूट, मोदी बोले- गांव का लड़का नाम रोशन करे तो अच्छा लगता है
दिलजीत दोसांझ ने PM से की मुलाकात:पंजाबी सिंगर ने किया सैल्यूट, मोदी बोले- गांव का लड़का नाम रोशन करे तो अच्छा लगता है पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने लुधियाना में दिल लुमिनाटी टूर का लास्ट शो करने के बाद नए साल के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिलजीत ने पीएम मोदी को देखते ही उन्हें सैल्यूट किया। PM ने भी सत श्री अकाल कहकर दोसांझ का स्वागत किया। इस दौरान दिलजीत ने जब गुरु नानक पर गाना गाया तब पीएम मोदी स्टूल से तबले की थाप देते नजर आए। उन्होंने सिंगर की पीठ भी थपथपाई। दोसांझ ने PM मोदी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर की। उन्होंने इस मुलाकात को यादगार बताया। दिलजीत के साथ उनकी टीम भी मौजूद रही। अब पढ़िए सिंगर और PM में क्या बातचीत हुई… PM मोदी: हिंदुस्तान के एक गांव का लड़का दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। दिलजीत: थैंक्यू जी PM मोदी: आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है तो आप जीतते ही जाते हो लोगों को। दिलजीत: हम किताबों में पढ़ते थे कि मेरा भारत महान। तब इतना पता नहीं था, लेकिन अब पूरा भारत घूमने के बाद पता चलता है कि क्यों कहते है कि मेरा भारत महान। PM मोदी: सच मैं भारत की विशालता एक अलग सी शक्ति है। हम एक वाइब्रेंट सोसाइटी हैं। दिलजीत: भारत में सबसे बड़ा यदि कोई जादू है तो वह योगा है। PM मोदी: जिसने योगा को महसूस किया है वह उसकी ताकत जानता है। दिलजीत: मैंने आपका एक इंटरव्यू देखा था। हमारे लिए प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है। इसके पीछे एक मां, एक बेटा और एक इंसान है। कई बार, यह आधा सच बहुत बड़ा होता है जब आप मां और पवित्र गंगा को अपने साथ लेकर चलते हैं। यह दिल को छू जाता है। एक्चूली ये बात दिल से निकली है तभी दिल तक गई है। दिलजीत ने PM मोदी को सुनाया गीत…
केहन्दें कित्थे है तेरा रब दिसदा ही नहीं, मैं केहा अखां बंद कर महसूस कर। गुरु नानक तां अंग संग है तू ही बस गैरहाजिर है, गुरु नानक… गुरु नानक… गुरु नानक…। दिलजीत और PM ने X पर क्या लिखा… सिंगर ने लिखा- 2025 की शानदार शुरुआत
दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया (X) पर PM से मुलाकात के फोटो शेयर किए। पोस्ट में उन्होंने लिखा- यह 2025 की शानदार शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात रही। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की। PM बोले- बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं दिलजीत
वहीं PM मोदी ने X पर दिलजीत दोसांझ के पोस्ट को रिपोस्ट करके लिखा- दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत। वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत सारे माध्यम से जुड़े हैं।
जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना:सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, बोले- मंडियों में नहीं हो रही धान की लिफ्टिंग
जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना:सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, बोले- मंडियों में नहीं हो रही धान की लिफ्टिंग पंजाब की अनाज मंडियों में धान के सीजन के तहत किसान धान की फसल लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन फसल की समय पर खरीद और लिफ्टिंग न होने के चलते किसान परेशान हैंl जिसके चलते जलालाबाद में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने रेलवे प्लेटफार्म पर धरना लगा दिय और रोष प्रदर्शन किया। सुनवाई न होने की सूरत में संघर्ष तीखा करने की चेतावनी दी गई है l भारतीय किसान यूनियन उपग्रह के अध्यक्ष जगदीश सिंह घोला ने बताया कि सरकार ने परमल धान की अधिक से अधिक बिजाई करने के लिए प्रेरित किया l जिस पर किसानों द्वारा धान की बिजाई की गई और अब धान की फसल मंडियों में पहुंची है l लेकिन करीब 15 दिन हो गए किसानों की फसल मंडियों में रूल रही है l जिसकी न तो खरीद हो रही है और न ही लिफ्टिंग की जा रही है l इसके रोष स्वरूप उनके द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है l उन्होंने मांग की कि सरकार इसके लिए जिम्मेवार है l जो किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीद करें l साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की सुनवाई न हुई तो सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन का यह संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा l
लुधियाना में कारोबारी पर GST टैक्स की रेड:शोरुम और घर पर की छापेमारी, टैक्स चोरी करने के आरोप
लुधियाना में कारोबारी पर GST टैक्स की रेड:शोरुम और घर पर की छापेमारी, टैक्स चोरी करने के आरोप पंजाब के लुधियाना में आज GST विभाग ने दबिश दी है। GST विभाग ने शोरुम के मालिक की दुकान और घर दोनों जगह छापामारी की। रेड माता रानी चौक और भारत नगर चौक नजदीक की गई है। कारोबारियों के दस्तावेजों की चैकिंग की गई। आरोप है कि शोरुम मालिकों द्वारा बड़े सत्र पर टैक्स चोरी किया जा रहा था। जिसकी भनक विभाग को लगी। जिसके बाद विभाग द्वारा एक्शन लिया गया। यह कार्रवाई दोपहर साढ़े तीन बजे तक जारी रही। हालांकि इस रेड के दौरान उक्त कारोबारी के बैंक डिटेल व प्रॉपर्टियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार म्यूजिक कैफे के मालिक द्वारा विदेशों से मोबाइल मंगवाकर बेचे जाते हैं। ये मोबाइल बिलिंग पर आते या नहीं इस बारे अभी कुछ पता नहीं है। शोरुम के मालिक से पत्रकारों ने रेड संबंधी पूछा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि GST विभाग द्वारा भी अभी मामले में कुछ बताया नहीं जा रहा। पुराने रिकार्ड खंगाल रही GST सूत्रों मुताबिक पता चला है कि GST के अधिकारी शोरुम मालिक के पिछला रिकार्ड भी खंगाल रहे है। वहीं कई अन्य मोबाइल कारोबारियों पर भी GST की नजर है। लगातार टैक्स चोरी के बढ़ते मामलों के कारण अब इनकम टैक्स की टीम ने रेड शुरू कर दी है। पता चला है कि कुछ मोबाइल भी GST विभाग ने कब्जे में लिए है। 18 नवंबर को होगी पंजाब स्तर की बैठक-सुनील मेहरा पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि गुप्ता म्यूजिकल कैफे पर आज रेड करने आई टीम ने स्टोर पर चैकिंग की है। कुछ कागजातों को भी अधिकारियों ने कब्जे में लिया है। सरकार से मांग है कि व्यापारियों को तंग परेशान न किया जाए। व्यापारी हर महीने टैक्स देते है। 17 नवंबर को पूरे पंजाब की बैठक आयोजित की गई है ताकि धक्केशाही बंद करवाई जा सके।