पंजाबी कलाकार करमजीत अनमोल के गनमैन से लूट:पिस्तौल दिखाकर गाड़ी छीनी, किडनैप कर एटीएम से पैसे निकाले, खन्ना में छोड़कर फरार

पंजाबी कलाकार करमजीत अनमोल के गनमैन से लूट:पिस्तौल दिखाकर गाड़ी छीनी, किडनैप कर एटीएम से पैसे निकाले, खन्ना में छोड़कर फरार

पंजाबी कलाकार करमजीत अनमोल के गनमैन सरबप्रीत सिंह के साथ लूटपाट हुई है। लांडरा के मजात इलाके के पास लुटेरों ने सरबप्रीत की गाड़ी को घेर लिया। उन्होंने पिस्तौल की नोक पर सरबप्रीत को अगवा कर लिया और उनकी गाड़ी भी छीन ली। सरबप्रीत चंडीगढ़ से अपनी आई-20 कार में अपने गांव चंदूमाजरा (पटियाला) लौट रहे थे। रास्ते में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उनकी कार को रोक लिया। फॉर्च्यूनर से उतरे युवकों ने गन प्वाइंट पर उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया। एक बदमाश उनकी आई-20 कार लेकर फरार हो गया। लुटेरे सरबप्रीत को सरहिंद ले गए। वहां उनके एटीएम से करीब 9500 रुपए निकलवाए। इसके बाद उन्हें खन्ना में घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। सरबप्रीत को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सरबप्रीत की कार जोड़ेपुल के पास से बरामद कर ली है। डीएसपी खन्ना अमृतपाल सिंह भाटी के अनुसार वारदात राजपुरा क्षेत्र में हुई है। मामले की जांच राजपुरा पुलिस करेगी। पंजाबी कलाकार करमजीत अनमोल के गनमैन सरबप्रीत सिंह के साथ लूटपाट हुई है। लांडरा के मजात इलाके के पास लुटेरों ने सरबप्रीत की गाड़ी को घेर लिया। उन्होंने पिस्तौल की नोक पर सरबप्रीत को अगवा कर लिया और उनकी गाड़ी भी छीन ली। सरबप्रीत चंडीगढ़ से अपनी आई-20 कार में अपने गांव चंदूमाजरा (पटियाला) लौट रहे थे। रास्ते में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उनकी कार को रोक लिया। फॉर्च्यूनर से उतरे युवकों ने गन प्वाइंट पर उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया। एक बदमाश उनकी आई-20 कार लेकर फरार हो गया। लुटेरे सरबप्रीत को सरहिंद ले गए। वहां उनके एटीएम से करीब 9500 रुपए निकलवाए। इसके बाद उन्हें खन्ना में घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। सरबप्रीत को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सरबप्रीत की कार जोड़ेपुल के पास से बरामद कर ली है। डीएसपी खन्ना अमृतपाल सिंह भाटी के अनुसार वारदात राजपुरा क्षेत्र में हुई है। मामले की जांच राजपुरा पुलिस करेगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर