पंजाबी गायक एमी विर्क के पिता सरपंच चुने गए:नाभा के ब्लॉक लोहार माजरा से लड़ना था चुनाव, लोगों ने सर्वसम्मति से चुना

पंजाबी गायक एमी विर्क के पिता सरपंच चुने गए:नाभा के ब्लॉक लोहार माजरा से लड़ना था चुनाव, लोगों ने सर्वसम्मति से चुना

पंजाब के लोकप्रिय गायक एमी विर्क के पिता को पटियाला के नाभा में स्थित ब्लॉक लोहार माजरा का सरपंच चुना गया है। गांव वालों ने गायक एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है। बता दें कि नाभा ब्लॉक के लोहार माजरा गांव में जन्मे एमी विरक के पिता कुलजीत सिंह के गांव में लड्डुओं से ग्रामीणों का मुंह मीठा कराकर खुशी मनाई। एमी विरक के पिता कुलजीत सिंह पहले भी गांव में समाज कल्याण के काम करते रहे हैं और अब गांववालों ने सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर एमी विर्क का परिवार और गांव वाले भी काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि गांव लोहार माजरा एमी विर्क के नाम से ही मशहूर है। कुलजीत सिंह बोले- मैं पूरी लगन से गांव की सेवा करूंगा एमी के पिता सरपंच कुलजीत सिंह ने कहा- यह फैसला गांववालों ने लिया है। हम गांव में अग्रणी रहे हैं और पहले भी गांव के काम किए हैं और अब फैसला गांव की महिलाओं ने लिया है। मैं इसे पूरी लगन से करूंगा और जो लोग गांव की पहल पर काम करने जा रहे हैं और गांव की तस्वीर बदल देंगे। गांव के पंच गुरचरण सिंह सेखों ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लिया गया यह फैसला बहुत अच्छा है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया क्योंकि सर्वसम्मति से सरपंच चुनने से गांव में समाज का दबदबा कायम रहेगा। पंजाब के लोकप्रिय गायक एमी विर्क के पिता को पटियाला के नाभा में स्थित ब्लॉक लोहार माजरा का सरपंच चुना गया है। गांव वालों ने गायक एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है। बता दें कि नाभा ब्लॉक के लोहार माजरा गांव में जन्मे एमी विरक के पिता कुलजीत सिंह के गांव में लड्डुओं से ग्रामीणों का मुंह मीठा कराकर खुशी मनाई। एमी विरक के पिता कुलजीत सिंह पहले भी गांव में समाज कल्याण के काम करते रहे हैं और अब गांववालों ने सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर एमी विर्क का परिवार और गांव वाले भी काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि गांव लोहार माजरा एमी विर्क के नाम से ही मशहूर है। कुलजीत सिंह बोले- मैं पूरी लगन से गांव की सेवा करूंगा एमी के पिता सरपंच कुलजीत सिंह ने कहा- यह फैसला गांववालों ने लिया है। हम गांव में अग्रणी रहे हैं और पहले भी गांव के काम किए हैं और अब फैसला गांव की महिलाओं ने लिया है। मैं इसे पूरी लगन से करूंगा और जो लोग गांव की पहल पर काम करने जा रहे हैं और गांव की तस्वीर बदल देंगे। गांव के पंच गुरचरण सिंह सेखों ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लिया गया यह फैसला बहुत अच्छा है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया क्योंकि सर्वसम्मति से सरपंच चुनने से गांव में समाज का दबदबा कायम रहेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर