पंजाब की 10वीं बोर्ड टॉपर अक्षनूर कौर की कहानी:मोगा की रहने वाली; किसान की बेटी का IAS अफसर बनने का सपना

पंजाब की 10वीं बोर्ड टॉपर अक्षनूर कौर की कहानी:मोगा की रहने वाली; किसान की बेटी का IAS अफसर बनने का सपना

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। फरीदकोट के गांव कोटसुखिया के संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अक्षनूर कौर ने 650 में से 650 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। मोगा के गांव लंडे के रहने वाले किसान परजीत कौर और बेअंत कौर की बेटी अक्षनूर कौर शुरू से ही संत मोहनदास स्कूल में पढ़ी हैं और उसने अभी तक किसी विषय की ट्यूशन भी नहीं ली है। पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद स्कूल पहुंची अक्षनूर कौर का स्कूल प्रबंधन कमेटी व जिला शिक्षा अधिकारी नीलम रानी की अगुआई में गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया गया। आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं अक्षनूर कौर इस अवसर पर अक्षनूर कौर ने कहा कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को दिया, जिनकी प्रेरणा से उसने यह मुकाम हासिल किया है। अक्षनूर कौर की मां बेअंत कौर गृहिणी हैं। भाई 9वीं क्लास में पढ़ता है। स्कूल के 10 विद्यार्थी मेरिट सूची में शामिल इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक राज थापर ने कहा कि 8वीं व 12वीं के परिणामों की तरह 10वीं के परिणामों में भी उनके स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है तथा 10वीं की परीक्षा में उनके स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि अक्षनूर कौर के अलावा उनके स्कूल की जशनप्रीत कौर गिल ने भी 650 में से 650 अंक लेकर रैंक प्राप्त किया है और अक्षनूर कौर को उम्र में छोटी होने के कारण प्रथम स्थान मिला है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। फरीदकोट के गांव कोटसुखिया के संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अक्षनूर कौर ने 650 में से 650 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। मोगा के गांव लंडे के रहने वाले किसान परजीत कौर और बेअंत कौर की बेटी अक्षनूर कौर शुरू से ही संत मोहनदास स्कूल में पढ़ी हैं और उसने अभी तक किसी विषय की ट्यूशन भी नहीं ली है। पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद स्कूल पहुंची अक्षनूर कौर का स्कूल प्रबंधन कमेटी व जिला शिक्षा अधिकारी नीलम रानी की अगुआई में गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया गया। आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं अक्षनूर कौर इस अवसर पर अक्षनूर कौर ने कहा कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को दिया, जिनकी प्रेरणा से उसने यह मुकाम हासिल किया है। अक्षनूर कौर की मां बेअंत कौर गृहिणी हैं। भाई 9वीं क्लास में पढ़ता है। स्कूल के 10 विद्यार्थी मेरिट सूची में शामिल इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक राज थापर ने कहा कि 8वीं व 12वीं के परिणामों की तरह 10वीं के परिणामों में भी उनके स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है तथा 10वीं की परीक्षा में उनके स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि अक्षनूर कौर के अलावा उनके स्कूल की जशनप्रीत कौर गिल ने भी 650 में से 650 अंक लेकर रैंक प्राप्त किया है और अक्षनूर कौर को उम्र में छोटी होने के कारण प्रथम स्थान मिला है।   पंजाब | दैनिक भास्कर