पंजाब में मोहाली जिले के मुद्दों संगतियां गांव के बाद अब जंडपुर गांव में गैरपंजाबियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जंडपुर गांव की नौजवान सभा ने गांव में बीड़ी-सिगरेट पीने और गुटका खाने पर रोक लगा दी है। साथ ही बिहार-यूपी और दूसरे राज्यों के जो प्रवासी लोग गांव में रहते हैं, उन्हें अपनी वेरिफिकेशन करवानी होगी। रात 9 बजे के बाद ये लोग गांव में नहीं घूमेंगे। साथ ही एक कमरे में दो से अधिक लोगों के रहने पर भी बैन लगाया गया है। इससे पहले पिछले हफ्ते ही मोहाली के मुद्दों संगतियां गांव की पंचायत में प्रस्ताव पास करके वहां रहने वाले प्रवासी लोगों को गांव छोड़ने का आदेश दे दिया गया था। जंडपुर गांव मोहाली जिले की खरड़ नगर परिषद के तहत आता है। नगर परिषद के वार्ड-4 के पार्षद और जंडपुर गांव की नौजवान सभा के मेंबर गोविंदर सिंह चीमा ने बताया कि बिहार-यूपी और बाकी प्रदेशों के लोगों के लिए कुल 11 नियम बनाए गए हैं। चीमा के मुताबिक, सभा ने सर्वसम्मति से तय किया है कि गांव में रहने वाला कोई प्रवासी शख्स अगर किसी अपराध में शामिल पाया गया तो इसके लिए वह जिस घर में रह रहा होगा, उसका मकान मालिक भी जिम्मेदार समझा जाएगा। चीमा ने बताया कि नौजवान सभा ने अपने नए नियमों से जुड़े बोर्ड गांव में लगा दिए हैं। अगले 15 दिन उसके मेंबर गांव में घर-घर जाकर इसके बारे में जागरूक करेंगे। 15 दिन बाद अगर कहीं किसी ने इनमें से कोई नियम तोड़ा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। गांव की बेहतरी के लिए उठाया कदम नौजवान सभा के मेंबर गोविंदर सिंह चीमा के मुताबिक, बाहरी प्रदेशों से आए लोग गांव में जहां दिल करता हैं, गदंगी फेंक देते हैं। सही कपड़े नहीं पहनते। पिछले कुछ समय में क्राइम की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इन्हीं तमाम मुद्दों को देखते हुए नौजवान सभा ने सर्वसम्मति से कुछ नियम-कायदे तय किए हैं। चीमा के मुताबिक, जिस तरह बड़ी-बड़ी रिहायशी सोसायटियां अपने यहां रहने वाले लोगों के लिए नियम बनाती हैं, उसी तरह गांव की नौजवान सभा ने कुछ नियम बनाए हैं। उम्मीद है कि सभी लोग इनका पालन करेंगे। 11 में से 9 नियम प्रवासियों के लिए जब पूछा गया कि ये नियम सिर्फ बाहरी राज्यों के लोगों पर ही लागू होंगे या सब पर? तो चीमा ने दावा किया कि उनके नियम सभी लोगों पर लागू होंगे। हालांकि 11 में से 9 नियमों में सीधे-सीधे लिखा गया है कि वह बाहरी राज्यों के लोगों पर लागू होंगे। चीमा ने कहा कि नौजवान सभा में गांव के हर घर का एक-एक मेंबर शामिल है। सभी चाहते हैं कि गांव का माहौल खराब न हो। इसके लिए पहले चरण में लोगों से अपील की जा रही है। कर रहे हैं। दूसरे चरण में सख्ती की जाएगी। सभा ने यह भी फैसला किया है कि गांव में 18 साल से कम उम्र का कोई युवा बिना कागजात और नंबर प्लेट के वाहन नहीं चला पाएगा। इसके अलावा गांव के किसी घर में शादी हुई या बच्चा पैदा हुआ तो किन्नरों को 2100 रुपए की बधाई ही दी जाएगी। इससे ज्यादा की बधाई नहीं दी जाएगी। मुद्दों संगतियां गांव का मामला पहुंचा हाईकोर्ट कुछ दिन पहले मोहाली के ही मुद्दों संगतियां गांव में भी एक प्रस्ताव पास करके बाहरी राज्यों के लोगों को गांव छोड़ने का आदेश दिया गया था। इससे जुड़ी जानकारी 1 अगस्त को सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया। प्रस्ताव में कहा गया कि प्रवासी लोगों की वजह से इलाके में क्राइम और असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। कुछ आपराधिक घटनाओं में प्रवासी लोग शामिल पाए गए। इसकी वजह से आने वाली पीढ़ी पर असर पड़ रहा है। प्रस्ताव पास करते समय दावा किया गया कि गांव में किसे रहना है और किसे नहीं? ये तय करना पंचायत का अधिकार क्षेत्र है। विवाद बढ़ा तो डीएसपी धर्मवीर सिंह की ओर से कहा गया कि गांव के निर्वतमान सरपंच ने ऐसे किसी प्रस्ताव से इनकार किया है। गौरतलब है कि मुद्दों संगतियां समेत पूरे पंजाब में पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं। फिलहाल मुद्दों संगतियां का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में है। कोर्ट ने 22 अगस्त को इस पर पंजाब सरकार से जवाब तलब कर रखा है। पंजाब में मोहाली जिले के मुद्दों संगतियां गांव के बाद अब जंडपुर गांव में गैरपंजाबियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जंडपुर गांव की नौजवान सभा ने गांव में बीड़ी-सिगरेट पीने और गुटका खाने पर रोक लगा दी है। साथ ही बिहार-यूपी और दूसरे राज्यों के जो प्रवासी लोग गांव में रहते हैं, उन्हें अपनी वेरिफिकेशन करवानी होगी। रात 9 बजे के बाद ये लोग गांव में नहीं घूमेंगे। साथ ही एक कमरे में दो से अधिक लोगों के रहने पर भी बैन लगाया गया है। इससे पहले पिछले हफ्ते ही मोहाली के मुद्दों संगतियां गांव की पंचायत में प्रस्ताव पास करके वहां रहने वाले प्रवासी लोगों को गांव छोड़ने का आदेश दे दिया गया था। जंडपुर गांव मोहाली जिले की खरड़ नगर परिषद के तहत आता है। नगर परिषद के वार्ड-4 के पार्षद और जंडपुर गांव की नौजवान सभा के मेंबर गोविंदर सिंह चीमा ने बताया कि बिहार-यूपी और बाकी प्रदेशों के लोगों के लिए कुल 11 नियम बनाए गए हैं। चीमा के मुताबिक, सभा ने सर्वसम्मति से तय किया है कि गांव में रहने वाला कोई प्रवासी शख्स अगर किसी अपराध में शामिल पाया गया तो इसके लिए वह जिस घर में रह रहा होगा, उसका मकान मालिक भी जिम्मेदार समझा जाएगा। चीमा ने बताया कि नौजवान सभा ने अपने नए नियमों से जुड़े बोर्ड गांव में लगा दिए हैं। अगले 15 दिन उसके मेंबर गांव में घर-घर जाकर इसके बारे में जागरूक करेंगे। 15 दिन बाद अगर कहीं किसी ने इनमें से कोई नियम तोड़ा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। गांव की बेहतरी के लिए उठाया कदम नौजवान सभा के मेंबर गोविंदर सिंह चीमा के मुताबिक, बाहरी प्रदेशों से आए लोग गांव में जहां दिल करता हैं, गदंगी फेंक देते हैं। सही कपड़े नहीं पहनते। पिछले कुछ समय में क्राइम की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इन्हीं तमाम मुद्दों को देखते हुए नौजवान सभा ने सर्वसम्मति से कुछ नियम-कायदे तय किए हैं। चीमा के मुताबिक, जिस तरह बड़ी-बड़ी रिहायशी सोसायटियां अपने यहां रहने वाले लोगों के लिए नियम बनाती हैं, उसी तरह गांव की नौजवान सभा ने कुछ नियम बनाए हैं। उम्मीद है कि सभी लोग इनका पालन करेंगे। 11 में से 9 नियम प्रवासियों के लिए जब पूछा गया कि ये नियम सिर्फ बाहरी राज्यों के लोगों पर ही लागू होंगे या सब पर? तो चीमा ने दावा किया कि उनके नियम सभी लोगों पर लागू होंगे। हालांकि 11 में से 9 नियमों में सीधे-सीधे लिखा गया है कि वह बाहरी राज्यों के लोगों पर लागू होंगे। चीमा ने कहा कि नौजवान सभा में गांव के हर घर का एक-एक मेंबर शामिल है। सभी चाहते हैं कि गांव का माहौल खराब न हो। इसके लिए पहले चरण में लोगों से अपील की जा रही है। कर रहे हैं। दूसरे चरण में सख्ती की जाएगी। सभा ने यह भी फैसला किया है कि गांव में 18 साल से कम उम्र का कोई युवा बिना कागजात और नंबर प्लेट के वाहन नहीं चला पाएगा। इसके अलावा गांव के किसी घर में शादी हुई या बच्चा पैदा हुआ तो किन्नरों को 2100 रुपए की बधाई ही दी जाएगी। इससे ज्यादा की बधाई नहीं दी जाएगी। मुद्दों संगतियां गांव का मामला पहुंचा हाईकोर्ट कुछ दिन पहले मोहाली के ही मुद्दों संगतियां गांव में भी एक प्रस्ताव पास करके बाहरी राज्यों के लोगों को गांव छोड़ने का आदेश दिया गया था। इससे जुड़ी जानकारी 1 अगस्त को सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया। प्रस्ताव में कहा गया कि प्रवासी लोगों की वजह से इलाके में क्राइम और असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। कुछ आपराधिक घटनाओं में प्रवासी लोग शामिल पाए गए। इसकी वजह से आने वाली पीढ़ी पर असर पड़ रहा है। प्रस्ताव पास करते समय दावा किया गया कि गांव में किसे रहना है और किसे नहीं? ये तय करना पंचायत का अधिकार क्षेत्र है। विवाद बढ़ा तो डीएसपी धर्मवीर सिंह की ओर से कहा गया कि गांव के निर्वतमान सरपंच ने ऐसे किसी प्रस्ताव से इनकार किया है। गौरतलब है कि मुद्दों संगतियां समेत पूरे पंजाब में पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं। फिलहाल मुद्दों संगतियां का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में है। कोर्ट ने 22 अगस्त को इस पर पंजाब सरकार से जवाब तलब कर रखा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बरनाला में AAP कैंडिडेट के विरोध का ऐलान:बीकेयू डकौंडा करेगा दो बड़ी रैलियां, भूमाफिया पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप
बरनाला में AAP कैंडिडेट के विरोध का ऐलान:बीकेयू डकौंडा करेगा दो बड़ी रैलियां, भूमाफिया पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा ने बरनाला विधानसभा उप चुनाव में आम आदमी पार्टी का विरोध करने का ऐलान किया है। यह ऐलान किसान जत्थेबंदी के अध्यक्ष मंजीत सिंह धनेर ने बरनाला में राज्य कमेटी की बैठक के बाद किया। मनजीत धनेर ने कहा कि भू-माफिया आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बुद्धराम के प्रभाव में आकर मानसा जिले के गांव कुलरियां के किसानों की जमीन हड़पना चाहते हैं। उनका संगठन पिछले डेढ़ साल से इस गुंडई के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से संगठित होकर संघर्ष कर रहा है। भूमाफिया का साथ दे रहे नेता पंजाब सरकार के कई मंत्रियों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत के जरिए माना है कि कुल्लारियां के किसानों को जमीन का मालिकाना हक है। लेकिन भू-माफिया इस मालिकाना हक को छीनने पर अड़ा हुआ है और पंजाब सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि, मानसा का जिला प्रशासन बार-बार संगठन से समय ले रहा है, लेकिन हर बार वह अपने वादे पूरे करने में विफल रहता है। इसलिए, राज्य कमेटी ने निर्णय लिया है कि आगामी उप चुनावों में आम आदमी पार्टी के विरोध को में 3 नवंबर को बरनाला में और 4 नवंबर को गिद्दड़बाहा में बड़ी रैलियां की जाएंगी। इसके बाद संगठन इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में आम आदमी पार्टी की किसान विरोधी नीति का पर्दाफाश करेगा।
न्यू हाईस्कूल की संपत्ति खुर्दबुर्द के केस में कमेटी ने दर्ज किए बयान
न्यू हाईस्कूल की संपत्ति खुर्दबुर्द के केस में कमेटी ने दर्ज किए बयान लुधियाना| प्रशासन ने न्यू हाईस्कूल की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने और दुरुपयोग करने के मामले में जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी ने बयान दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन की ओर से डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को शिकायत की गई थी। शिकायत में पुराने छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर न्यू हाईस्कूल की संपत्ति के दुरुपयोग करने, कोठी बनाकर किराया वसूलने आदि को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। डीसी ने इस मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया है जिसका चेयरमैन एसडीएम विकास हीरा को बनाया है। एसआईटी के चेयरमैन एसडीएम ईस्ट विकास हीरा ने न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों को बयान देने के लिए वीरवार को बुलाया था। एसोसिएशन के प्रधान राजेश गर्ग अन्य मेंबरों के साथ बयान देने के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे थे जहां उन्होंने और सदस्यों ने बयान दर्ज करवाए हैं।
लुधियाना में तेजधार हथियारों से युवक की हत्या, VIDEO:दोनों पक्षों में चले ईंट,पत्थर;हत्यारों का दावा-बाइक सवारों ने महिला पर की थी टिप्पणी
लुधियाना में तेजधार हथियारों से युवक की हत्या, VIDEO:दोनों पक्षों में चले ईंट,पत्थर;हत्यारों का दावा-बाइक सवारों ने महिला पर की थी टिप्पणी पंजाब के लुधियाना में सोमवार रात सर्कट हाऊस के बाहर दो पक्षों में खूनी झड़प हुई। फिरोजपुर रोड पर सरेआम ईंट-पत्थर युवकों ने एक दूसरे पर चलाए। झड़प दौरान एक युवक गंभीर घायल हो गया जिसकी मंगलवार बीते शाम मौत हो गई। मरने वाले युवक का नाम मोहित पदम है। मोहित घाटी मोहल्ला का रहने वाला है। उसके दो साथी दीपक और योांगशु गंभीर रूप से घायल है। सिर पर चोट लगने और खून बहने से हुई मौत मोहित के सिर पर बदमाशों ने तेजधार हथियार से वार किए। सिर पर चोट लगने और खून बहने के कारण उसकी मौत हुई है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी घटना कैद हो गई। इस मामले में थाना पीएयू की पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकियों की तलाश जारी है। हमलावरों का दावा-बाइक सवारों ने महिला को करी टिप्पणी हमलावरों ने दावा किया है कि बाइक सवार युवकों ने एक महिला पर टिप्पणी की थी जिसके बाद ये मामला खूनी झपड़ में बदल गया। पहले बहसबाजी हुई फिर गाली गलोच। करीब 5 मिनट तक दोनों पक्षों की तरफ से ईंटे चली। परिवार का था मोहित इकलौता सहारा मृतक मोहित परिवार का इकलौता सहारा था। उसके पिता का मौत हो चुकी है। उसकी माता पिंकी ने बताया कि अभी मोहित ने 12वीं कक्षा पास की थी। उसने कालेज में दाखिला लेना था। अगले महीने उसकी बहन की शादी है। वह अपने किसी दोस्त का जन्म दिन मनाने स्पाइसी हट रेस्टोरेंट गया था। हमलावरों ने लिफ्ट मांगने का इशारा करके बाइक रोका परिवारिक सदस्यों का कहना है कि रास्ते में जब मोहित वापस घर लौट रहा था तो किसी युवक ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उसे लगा कि शायद कोई मदद मांग रहा है। इस कारण वह दोस्तों के साथ वहां रुक गया। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने शराब पी हुई थी। उन लोगों ने मोहित और उसके दोस्तों पर ईंट-पत्थर बरसाए। मोहित सड़क पर गिर गया। इस कारण उस पर तेजधार हथियारों से भी हमला किया। उसका काफी खून बह बह गया। बीते शाम उसकी अस्पताल में मौत हो गई। मोहित के साथ उसके दोस्त दीपक और योगांशु भी गंभीर रूप से घायल है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ माधव, सागर और अभिषेक के रूप में हुई है। उनके साथी सन्नी और छह अन्य, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है, फरार हैं। SHO राजिंदरपाल सिंह बोले… पीएयू थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राजिंदरपाल सिंह ने बताया कि मोहन पदम अपने दोस्तों दीपक, निखिल, योगांशु, मोहित कंडियार, मंथन, मोहन, दीपक और गौतम के साथ डिनर के लिए गए थे। घर लौटते समय सर्किट हाउस के पास आरोपियों से उनकी कहासुनी हो गई। जबकि उसके बाकी दोस्त भागने में कामयाब रहे। मोहित पदम, दीपक और योगांशु को आरोपियों ने पकड़ लिया। मोहित पदम ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।