उधम सिंह नगर में 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत और 4 घायल, फ्लाईओवर न बनने से बढ़े हादसे <p style=”text-align: justify;”><strong>Udham Singh Nagar:</strong> उधम सिंह नगर जिले में स्थित एनएच 74 पर पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकरफार्म के पास सितारगंज की तरफ से आ रहे छोटे हाथी संख्या HR 69 E 2570 में टुक-टुक संख्या UK 06 ER 8324 को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद छोटा हाथी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार हो गया और उसकी चपेट में बाइक संख्या UP 25 BA 7385 आ गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हादसे में बाइक सवार दो युवक, टुक-टुक चालाक एवं टुक टुक सवार दो महिलाएं घायल हो गई. घायलों को राहगीरों और पुलिस ने सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम ने अम्बा प्रसाद पुत्र बुद्धसेन निवासी बहेड़ी को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल गिरीश चंद्र पुत्र बुद्धसेन, नन्हे शाह पुत्र अकबर शाह, पूजा देवी एवं कौशल्या देवी को रैफर कर दिया गया है. रैफर हुए गिरीश चंद्र और नन्हे शाह की हालत ज्यादा गंभीर है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा<br /></strong>पुलिस ने मृतक अम्बा प्रसाद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सड़क हादसे में अम्बा प्रसाद की मौत होने के कारण परिवार में कोहराम मच गया है. दूसरा हादसा किच्छा कोतवाली क्षेत्र के दरऊ चौराहे पर हुआ है. जब शांतिपुरी नंबर तीन के रहने वाले पूर्व सैनिक मोहन सिंह अपनी पत्नी ऊषा देवी के साथ किसी जरूरी काम से दरऊ की तरफ अपनी स्कूटी संख्या यूके 06 बीबी 0226 सड़क पार कर रहें थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी दौरान बरेली की तरफ से आ रहे डंफर संख्या यूके 06 सीसी 8182 की चपेट में आ गए. हादसा इतना दर्दनाक था कि पति पत्नी दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया. पुलिस ने पति पत्नी के शव को लेकर सीएचसी किच्छा पहुंची जहां पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि किच्छा कोतवाली क्षेत्र और पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक एक हादसा हुआ है. किच्छा कोतवाली क्षेत्र में हुए हादसे में पति पत्नी की मौत हुई है. जबकि पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में एक युवक की मौत हुई है. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं हादसों के बाद वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फ्लाइओवर न होने से हादसों की संख्या में इजाफा<br /></strong>एनएच 74 के निर्माण होने के बाद से लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा दरऊ चौराहे पर फ्लाइओवर की मांग की जा रही है. क्योंकि एनएच बनने के बाद से इस चौराहे पर होने वाले हादसों की संख्या में इजाफा होने लगा, तभी से फ्लाइओवर की मांग लोगों द्वारा की जा रही है, लेकिन एनएच के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है, जिसके कारण लोगों को सड़क पार करते समय अपनी जान को जोखिम में डालकर सड़क को पार करने को मजबूर होना पड़ता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-news-land-rates-increased-in-noida-new-rules-will-be-implemented-from-april-1-2914529″>यूपी के इस जिले में बढ़ गईं जमीन की दरें, 1 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम, बोर्ड की बैठक में मिली मंजूरी</a></strong></p>