पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बिट्टू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने घुटने टेककर पंजाब और राज्य के किसानों के हितों को भूल गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आज शाम लंग, लोट और पटियाला अनाज मंडियों दौरा किया और किसानों से बातचीत की। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है और केंद्र सरकार पर दबाव बना रही है कि किसानों की सोने जैसी फसल खरीदने के बाद उसे मंडियों से उठाने का काम भी साथ-साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक और राज्य के सभी मंत्री और एमएलएजी मंडियों में पहुंच गए हैं और किसानों की हर संभव मदद कर रहे हैं। बिट्टू के मंत्री बनने के बाद पंजाब से हो रहा धक्का उन्होंने रवनीत बिट्टू से पूछा कि, बताओ वह कहां है? उन्होंने कहा कि जब से रवनीत बिट्टू मंत्री बने हैं, पंजाब से धक्काशाही बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बिट्टू बताएं कि वह पंजाब से तीन बार संसद गए और पंजाब के लिए क्या लेकर आए? इसलिए जब वह मोदी सरकार में कुछ बन गए हैं तो अब उन्हें पंजाब के लोगों के लिए भी कुछ करके दिखाना चाहिए। न बिट्टू न कोई और मंत्री दे रहा किसानों का साथ उन्होंने रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना साधते हुए कहा कि रेलवे विभाग और खाद्य प्रसंस्करण विभाग होने के बावजूद उन्होंने किसानों का साथ नहीं दिया और न ही बिट्टू और न ही कोई अन्य केंद्रीय मंत्री या खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी किसानों का साथ देने पहुंचा। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, शैलर, मिलर्स और ट्रांसपोर्टर हमारी रीढ़ की हड्डी हैं, लेकिन मोदी सरकार मंडीकरण सिस्टम की दुश्मन बनकर इन्हें नुकसान पहुंचा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिट्टू के पास किसानों से जुड़ा मंत्रालय है, लेकिन वह पानी बचाने के लिए राज्य में लाए जाने वाले धान की किस्म में नमी पर कोई छूट नहीं दे रहे हैं और न ही रेलवे ने पंजाब के शैलरों में पड़े अनाज को समय पर उठाया है। जबकि बारदाना मंडियों में नहीं मिल रहा है और किसानों को डीएपी की आपूर्ति नहीं हो रही है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बिट्टू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने घुटने टेककर पंजाब और राज्य के किसानों के हितों को भूल गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आज शाम लंग, लोट और पटियाला अनाज मंडियों दौरा किया और किसानों से बातचीत की। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है और केंद्र सरकार पर दबाव बना रही है कि किसानों की सोने जैसी फसल खरीदने के बाद उसे मंडियों से उठाने का काम भी साथ-साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक और राज्य के सभी मंत्री और एमएलएजी मंडियों में पहुंच गए हैं और किसानों की हर संभव मदद कर रहे हैं। बिट्टू के मंत्री बनने के बाद पंजाब से हो रहा धक्का उन्होंने रवनीत बिट्टू से पूछा कि, बताओ वह कहां है? उन्होंने कहा कि जब से रवनीत बिट्टू मंत्री बने हैं, पंजाब से धक्काशाही बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बिट्टू बताएं कि वह पंजाब से तीन बार संसद गए और पंजाब के लिए क्या लेकर आए? इसलिए जब वह मोदी सरकार में कुछ बन गए हैं तो अब उन्हें पंजाब के लोगों के लिए भी कुछ करके दिखाना चाहिए। न बिट्टू न कोई और मंत्री दे रहा किसानों का साथ उन्होंने रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना साधते हुए कहा कि रेलवे विभाग और खाद्य प्रसंस्करण विभाग होने के बावजूद उन्होंने किसानों का साथ नहीं दिया और न ही बिट्टू और न ही कोई अन्य केंद्रीय मंत्री या खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी किसानों का साथ देने पहुंचा। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, शैलर, मिलर्स और ट्रांसपोर्टर हमारी रीढ़ की हड्डी हैं, लेकिन मोदी सरकार मंडीकरण सिस्टम की दुश्मन बनकर इन्हें नुकसान पहुंचा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिट्टू के पास किसानों से जुड़ा मंत्रालय है, लेकिन वह पानी बचाने के लिए राज्य में लाए जाने वाले धान की किस्म में नमी पर कोई छूट नहीं दे रहे हैं और न ही रेलवे ने पंजाब के शैलरों में पड़े अनाज को समय पर उठाया है। जबकि बारदाना मंडियों में नहीं मिल रहा है और किसानों को डीएपी की आपूर्ति नहीं हो रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में हिंदू नेता पर चलाई गोली:बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश हमलावर, राष्ट्रीय भगवा सेना के उप प्रधान हैं घायल
अमृतसर में हिंदू नेता पर चलाई गोली:बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश हमलावर, राष्ट्रीय भगवा सेना के उप प्रधान हैं घायल अमृतसर में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने राष्ट्रीय भगवा सेना के उप-प्रधान प्रवीन कुमार पर फायरिंग की। बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई। एक गोली प्रवीण के कंधे में लगी, जिससे वह घायल हो गए। 4 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी ये घटना कैद हुई है। घायल प्रवीन को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी देते हुए गुरु नानक एवेन्यू निवासी प्रवीन ने बताया कि वह राष्ट्रीय भगवा सेना के उप-प्रधान है। वह पिछले 12 साल से वह संगठन के लिए काम करता है। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। बीते रात करीब सवा 9 बजे 4 युवक मजीठा रोड पर उसके इ-रिक्शा शोरुम में आए। दो युवक शोरुम में हुए दाखिल दो युवक बाहर खड़े रहे और दो युवक अंदर आए। उन युवकों के चेहरे ढके हुए थे। प्रवीन ने कहा कि जब उसने उन युवकों से पूछा कि आपने क्या लेना है। इतने में ही उन युवकों ने गोलीबारी कर दी। किसी किसी तरह गोली से बचाव की कोशिश की तो एक गोली कंधे नजदीक लग गई। बदमाशों ने करीब 10 फीट की दूरी से गोली चलाई है। लोगों ने पहुंचाया अस्पताल प्रवीन ने कहा कि उसने अपने नौकर गग्गू की मदद से लोगों को शोर मचाकर पूरा घटना बताई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। प्रवीन ने कहा कि वह कारोबारी है। हमला करने वाले युवक लूटपाट करने नहीं आए थे। वह सिर्फ फायरिंग करके भाग गए। पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द हमलावरों को पकड़ लेगे। प्रशासन से मांग है सुरक्षा कर्मचारी दिए जाए या फिर खुल दी रक्षा के लिए हथियार रखने का लाइसेंस दिया जाए। हमलावर ना दबोचे तो होगा संघर्ष जानकारी देते हुए राष्ट्रीय भगवा सेना के राष्ट्रीय प्रधान पंकज दवेसर ने कहा कि प्रशासन हिंदू नेताओं की सुरक्षा वापस लेने का बात कह रहा है। वहीं, दूसरी तरफ हिंदू नेताओं पर गोलियां चल रही है। पंकज ने कहा कि फिलहाल अभी उनकी जत्थेबंदी चुप है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने अभी भरोसा दिया है कि हमलावरों को जल्द दबोच लिया जाएगा। यदि हमलावर ना पकड़े गए तो संघर्ष करना पड़ेगा।
लुधियाना में AAP विधायक ने किया भांगड़ा डांस, VIDEO:बोले- पंजाबी संस्कृति से बच्चों को जोड़ना जरुरी, मोबाइल से रहे दूर
लुधियाना में AAP विधायक ने किया भांगड़ा डांस, VIDEO:बोले- पंजाबी संस्कृति से बच्चों को जोड़ना जरुरी, मोबाइल से रहे दूर पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पाराशर पप्पी का भांगड़ा डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। पप्पी लोकसभा चुनाव में लुधियाना से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे। पप्पी चुनाव हार गए लेकिन आज भी लुधियाना के लोग उनके खुशमिजाज स्वभाव के कायल हैं। डिवीजन नंबर 3 के इलाके में गर्मी की छुट्टियों के दौरान लुधियाना यूथ फेडरेशन की ओर से भांगड़ा समर कैंप का आयोजन किया गया था। बच्चों को भांगड़ा डांस करते देख विधायक पप्पी खुद के थिरकते कदमों को रोक नहीं पाए। ढोल की थाप पर पप्पी ने खूब भांगड़ा डांस किया। पंजाबी संस्कृति को बचाने की जरूरत पप्पी ने कहा कि आज पंजाबी संस्कृति को बचाने की जरूरत है। बच्चे अक्सर मोबाइल फोन से जुड़े रहते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। परिजनों को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें पंजाबी संस्कृति से जोड़ने के लिए भांगड़ा-गिद्दा आदि क्लास ज्वाइन करानी चाहिए। पप्पी ने कहा कि लुधियाना यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष राजू वोहरा हमेशा बच्चों के लिए भांगड़ा सिखाने, पगड़ी बांधने आदि जैसे कैंप लगाते रहते हैं जो समाज के लिए सराहनीय कदम है। राजनीतिक रोटियां न सेक, बंदी सिखों का दे साथ पप्पी ने कहा कि बिट्टू ने जेल में बंद सिखों की रिहाई पर बयान दिया है कि वह जेल में बंद सिखों की रिहाई का कभी विरोध नहीं करेंगे, इसलिए बिट्टू को राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। कानून के अनुसार जो भी फैसला होगा, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। अगर जेल में बंद सिखों की सजा पूरी हो गई है तो उन्हें जरूर रिहा किया जाना चाहिए।
पंजाब में लोक संपर्क विभाग में 15 अफसरों के तबादले:जालंधर से DPRO सूबेग सिंह को कपूरथला भेजा, होशियारपुर में भी बदलाव
पंजाब में लोक संपर्क विभाग में 15 अफसरों के तबादले:जालंधर से DPRO सूबेग सिंह को कपूरथला भेजा, होशियारपुर में भी बदलाव पंजाब सरकार ने लोक संपर्क विभाग में तैनात कई अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं। सरकार ने अधिकारियों को जल्द नई पोस्टिंग ज्वाइन करने के लिए भी कहा है। विभाग में तैनात कई अधिआरियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिए गए हैं। लोक संपर्क विभाग के सचिव IAS मलविंदर सिंह जग्गी दवारा जारी आदेशों में 15 IPRO और APRO स्त्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार, कपूरथला में तैनात DPRO कमलजीत पाल को बदल कर होशियारपुर तैनात किया है। वहीं जालंधर में तैनात DPRO सुबेग सिंह को कपूरथला में तैनात किया है। दूसरी तरफ होशियारपुर में तैनात DPRO हरदेव सिंह को एसबीएस नगर तैनात किया है और होशियारपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। क्योंकि होशियारपुर में तैनात किए DPRO कमलजीत पाल 11 अक्टूबर तक छुट्टी पर है। बता दें कि DPRO सूबेग सिंह पहले भी कपूरथला में अपनी सेवाएं निभा चुके हैं। यहां देखें तबादला सूची