पंजाब के सभी स्कूलों में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रक्रिया को दो हिस्सों में बांटा गया है। लेटफीस 500 से 1500 रुपए तक तय की गई है। बोर्ड ने साफ कहा है कि तय समय सीमा में सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद किसी को मौका नहीं मिलेगा। वहीं, बाद में आने वाली एप्लीकेशन भी स्वीकार नहीं की जाएंगी। ऐसे चलेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया PSEB द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए 21 अगस्त तक बिना किसी लेट फीस के तहत यह प्रक्रिया चलेगी। 22 अगस्त से 17 सितंबर तक 500 रुपए प्रति स्टूडेंट्स लेट फीस व 18 सितंबर से 9 अक्तूबर तक 1500 रुपए प्रति स्टूडेंट्स लेट फीस तय की गई है। इसी तरह कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 4 जुलाई से 28 अगस्त बिना लेट फीस रजिस्ट्रेशन होगी। 29 अगस्त से 17 सितंबर तक 500 रुपए प्रति स्टूडेंट व 18 सितंबर से 9 अक्तूबर तक 1500 रुपए प्रति स्टूडेंट लेट फीस तय की गई है। रजिस्ट्रेशन अधूरी रहने पर प्रिंसिपल जिम्मेदार PSEB मुताबिक अगर किसी भी स्टूडेंट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अधूरी रह जाती है तो इसके लिए स्कूल प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे। इसलिए सारे स्कूलों को यह प्रक्रिया तय समय में पूरी करनी होगी। वहीं, बोर्ड की टीमों द्वारा इसकी निगरानी की जाएगी। यह प्रक्रिया काफी अहम मानी जाती है। क्योंकि इसी आधार पर विद्यार्थियों की परीक्षा व अन्य काम पूरे किए जाते है। पंजाब के सभी स्कूलों में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रक्रिया को दो हिस्सों में बांटा गया है। लेटफीस 500 से 1500 रुपए तक तय की गई है। बोर्ड ने साफ कहा है कि तय समय सीमा में सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद किसी को मौका नहीं मिलेगा। वहीं, बाद में आने वाली एप्लीकेशन भी स्वीकार नहीं की जाएंगी। ऐसे चलेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया PSEB द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए 21 अगस्त तक बिना किसी लेट फीस के तहत यह प्रक्रिया चलेगी। 22 अगस्त से 17 सितंबर तक 500 रुपए प्रति स्टूडेंट्स लेट फीस व 18 सितंबर से 9 अक्तूबर तक 1500 रुपए प्रति स्टूडेंट्स लेट फीस तय की गई है। इसी तरह कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 4 जुलाई से 28 अगस्त बिना लेट फीस रजिस्ट्रेशन होगी। 29 अगस्त से 17 सितंबर तक 500 रुपए प्रति स्टूडेंट व 18 सितंबर से 9 अक्तूबर तक 1500 रुपए प्रति स्टूडेंट लेट फीस तय की गई है। रजिस्ट्रेशन अधूरी रहने पर प्रिंसिपल जिम्मेदार PSEB मुताबिक अगर किसी भी स्टूडेंट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अधूरी रह जाती है तो इसके लिए स्कूल प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे। इसलिए सारे स्कूलों को यह प्रक्रिया तय समय में पूरी करनी होगी। वहीं, बोर्ड की टीमों द्वारा इसकी निगरानी की जाएगी। यह प्रक्रिया काफी अहम मानी जाती है। क्योंकि इसी आधार पर विद्यार्थियों की परीक्षा व अन्य काम पूरे किए जाते है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुलाब देवी अस्पताल में कैंप 25 को
गुलाब देवी अस्पताल में कैंप 25 को जालंधर | गुलाब देवी अस्पताल में गुलाब आयुर्वेदिक और पंचकर्मा केंद्र 25 जुलाई को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधन और डॉक्टरों ने जांच की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेडिकल चेकअप के बाद नि:शुल्क दवाएं, थेरेपी, और अन्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि लैब टेस्ट, डेंटिस्ट, हड्डियों के विषेशज्ञ, औरतों के विशेषज्ञ, नाक कान गले के विशेषज्ञ, छाती के विशेषज्ञ, मेडिसिन के विशेषज्ञ, फिसोथेरपी, एक्सरे भी किया जाता है।
जालंधर की एके मैन्युफेक्चरिंग कंपनी के केस में आया फैसला:फर्म के पक्ष में आईटी ट्रिब्यूनल का फैसला टीसीएस जमा न कराने को प्रॉफिट मानना गलत
जालंधर की एके मैन्युफेक्चरिंग कंपनी के केस में आया फैसला:फर्म के पक्ष में आईटी ट्रिब्यूनल का फैसला टीसीएस जमा न कराने को प्रॉफिट मानना गलत जालंधर| सिटी की एके मेन्युफैक्चरिंग कंपनी के केस (आईटीए नंबर 319) में अमृतसर के इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल ने ऐतिहासिक फैसला दिया है। इस फर्म ने इनकम टैक्स रिटर्न भरते हुए 4,83,000 का टीसीएस जमा नहीं कराया था। उनकी रिटर्न की एसेसमेंट करने के बाद इनकम टैक्स अफसरों ने ये रकम जमा न कराने पर इसे फर्म की आमदनी में दर्ज कर दिया। ऐसा इनकम टैक्स के सेक्शन 43 बी के तहत किया गया। इस सेक्शन के घेरे में आने वाली फर्में अगर किसी का पैसा नहीं चुकाती हैं तो इसे उनकी कमाई में शामिल माना जाता है। जालंधर की फर्म की तरफ से एडवोकेट अमित बजाज 6 मई को इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल में पेश हुए। उन्होंने दलील दी कि टीसीएस को फर्म की कमाई नहीं माना जा सकता है। वजह – ये टैक्स की रकम है जो लोगों ने फर्म के साथ लेनदेन के दौरान बिल के साथ जमा कराया, फर्म तो केवल इस पैसे की कस्टोडियन है, ये पैसा सरकार का है। फर्म ने केवल ग्राहक से लेकर सरकार को देना है। ऐसे में इसे फर्म की कमाई नहीं माना जा सकता। ट्रिब्यूनल का फैसला 4 जून को आया है। इसके अनुसार टैक्स की रकम को प्रॉफिट नहीं माना गया। सेक्शन 43 बी के अनुसार 4,83,000 रुपए को कमाई नहीं माना जा सकता है।
लुधियाना में UPSC की परीक्षा संपन्न:बनाए गए थे 17 परीक्षा केंद्र, पुलिस ने वाहन चालकों को खदेड़ा; भारती ने पहली बार दिया एग्जाम
लुधियाना में UPSC की परीक्षा संपन्न:बनाए गए थे 17 परीक्षा केंद्र, पुलिस ने वाहन चालकों को खदेड़ा; भारती ने पहली बार दिया एग्जाम लुधियाना में रविवार को यूपीएससी की परीक्षा दो सत्रों में संपन्न हो गई। पहला बैंच सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और फिर दूसरी परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे हुई। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर परीक्षा सेंटर के बाहर धारा 144 लगा रखी थी। लुधियाना में यूपीएससी की परीक्षा देने पहुंची भारती ने दैनिक भास्कर से बात करते बताया कि का पेपर अच्छा हुआ। वह पहली बार पेपर देने पहुंची है। भारती जैसे ही पेपर देकर सेंटर से बाहर निकली तो उसके पिता भारती के इंतजार में खडे थे, सेंटर से बाहर आते ही भारती पिता से गले मिली और फिर भास्कर को बताया कि अगर बडा अफसर बनने का मौका मिला तो वह देशसेवा करेगी। किसी के लिए रहा टफ तो किसी के लिए आसान
यूपीएससी का पेपर किसी के लिए टफ रहा तो किसी के लिए आसान। पेपर देने पहुंचे गौतम, रजनी, नेहा, राजन ने बताया कि पेपर अच्छा रहा। परीक्षा को लेकर परीक्षा सेंटरों को पेपर शुरू होने से एक घंटा पहले अंदर दाखिल काया गया फिर सेंटर के गेट बंद कर दिए गए। किसी को भी ना तो अंदर जाने दिया और ना ही किसी के मोबाइल, स्मार्ट वाच अंदर जाने दी। पेपर देने पहुंचे विधार्थियों के बैग व अन्य सामान को सेटर के बाहर गेट पर ही रखवा लिया गया। सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।
45 डिग्री तापमान के बीच खडे हो पेरेंट्स बच्चों का करते रहे इंतजार
यूपीएससी परीक्षा को लेकर जहां विधार्थियों के मन में सुबह से ही डर था कि पेपर किस तरह का रहेगा, तो वहीं उनके पेरेंट्स भी बच्चों का हौंसला बनाए रखने के लिए तपती गर्मी के बीच उन्हें सेंटर तक छोडने पहुंचे। 45 डिग्री तापमान के बाहर धूप पर पेरेंट्स अपने बच्चों के सेंटर से बाहर आने का इंतजार करते रहे। जैसे ही पेपर समाप्त होने पर गेट खुला तो पेरेंट्स बच्चों को लेने गेट तक पहुंचे। इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा लुधियाना में यूपीएससी परीक्षा के लिए एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज, एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज पुरानी बिल्डिंग, पीजी बिल्डिंग, एसडीपी कॉलेज गर्ल्स, गवर्नमेंट कॉलेज दरेसी रोड चांद सिनेमा के पीछे, गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स, गवर्नमेंट आर्य कॉलेज बॉयज, एसआरएस पॉलिटेक्निकल कॉलेज, कुंदन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, खालसा कॉलेज गर्ल्स, गुजरांवाला गुरु नानक खालसा कॉलेज गर्ल्स, गुरु नानक पब्लिक स्कूल और मालवा सेंटर कॉलेज गर्ल्स में ये परीक्षाएं हुई।
कई सेंटर के बाहर खडे थे वाहन, पुलिस ने खदेडे़
यूपीएससी परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगा रखी थी तो वहीं कई सेंटरों के बाहर गाडि़यां खडी थी, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ा।
डीसी बोली संपन्न हुई यूपीएससी परीक्षा
डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि परीक्षा में पहले सेशन में 3122 और दूसरे सेशन में 3094 विद्यार्थियों ने पेपर दिया। डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा संपन्न हो गई है जो दो बैंच में हुई। प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां की गई थी। उन्होंने परीक्षा को लेकर ड्यूटी पर तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी का आभार जताया जिन्होंने ड्यूटी को पूरी लग्न से दी।