पंजाब पुलिस का अपराधियों पर बड़ा एक्शन:1673 मोबाइल के IMEI नंबर और 6500 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक, 400 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

पंजाब पुलिस का अपराधियों पर बड़ा एक्शन:1673 मोबाइल के IMEI नंबर और 6500 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक, 400 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों, गैंगस्टरों और आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के इंटरनल सिक्योरिटी विंग ने ढाई साल में 1673 ऐसे मोबाइल की पहचान की थी, जो अपराधियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे थे। ऐसे में इन सभी मोबाइल के IMEI नंबर और 475 मोबाइल नंबर ब्लॉक करवाए गए हैं। इसके अलावा 6500 के करीब सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई की है। ताकि आरोपी इनका प्रयोग न कर पाए। पंजाब पुलिस के IG हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह ने यह जानकारी सोमवार को दी। 290 ड्रोन अब तक गिराए गए IG ने बताया कि तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है। BSF और पंजाब पुलिस बॉर्डर पर हर मूवमेंट पर नजर रखते हैं। ढाई साल में 939 ड्रोन साइटिंग हुई है, इस दौरान 290 ड्रोन को गिराया है। साथ ही करोड़ों रुपए की ड्रग्स पकड़ी है। नशा तस्करी की 29152 FIR दर्ज इस समय अवधि में सरकार ने 29152 एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें 39840 आरोपी पकड़े गए। इस दौरान 3581 कॉमर्शियल कैटेगरी के केस दर्ज कर 5856 बड़े तस्कर पकड़े गए है। कॉमर्शियल कैटेगरी की एफआईआर एसटीएफ के थाने में सबसे अधिक दर्ज हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर अमृतसर रूरल और तीसरे नंबर होशियारपुर में दर्ज हुई है। 245 केसों में 264 ए केस के तहत कार्रवाई की है। साथ इसमें शामिल लोगों को सुधरने का मौका दिया है। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों, गैंगस्टरों और आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के इंटरनल सिक्योरिटी विंग ने ढाई साल में 1673 ऐसे मोबाइल की पहचान की थी, जो अपराधियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे थे। ऐसे में इन सभी मोबाइल के IMEI नंबर और 475 मोबाइल नंबर ब्लॉक करवाए गए हैं। इसके अलावा 6500 के करीब सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई की है। ताकि आरोपी इनका प्रयोग न कर पाए। पंजाब पुलिस के IG हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह ने यह जानकारी सोमवार को दी। 290 ड्रोन अब तक गिराए गए IG ने बताया कि तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है। BSF और पंजाब पुलिस बॉर्डर पर हर मूवमेंट पर नजर रखते हैं। ढाई साल में 939 ड्रोन साइटिंग हुई है, इस दौरान 290 ड्रोन को गिराया है। साथ ही करोड़ों रुपए की ड्रग्स पकड़ी है। नशा तस्करी की 29152 FIR दर्ज इस समय अवधि में सरकार ने 29152 एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें 39840 आरोपी पकड़े गए। इस दौरान 3581 कॉमर्शियल कैटेगरी के केस दर्ज कर 5856 बड़े तस्कर पकड़े गए है। कॉमर्शियल कैटेगरी की एफआईआर एसटीएफ के थाने में सबसे अधिक दर्ज हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर अमृतसर रूरल और तीसरे नंबर होशियारपुर में दर्ज हुई है। 245 केसों में 264 ए केस के तहत कार्रवाई की है। साथ इसमें शामिल लोगों को सुधरने का मौका दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर