सिद्धू मूसेवाला का 7वां गाना रिलीज:स्टेफलॉन डॉन मुख्य सिंगर की भूमिका में; मूसेवाला के गांव मूसा में फिल्माया, इंसाफ की भी मांग

सिद्धू मूसेवाला का 7वां गाना रिलीज:स्टेफलॉन डॉन मुख्य सिंगर की भूमिका में; मूसेवाला के गांव मूसा में फिल्माया, इंसाफ की भी मांग

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनका 7वां गाना रिलीज हो गया है। मूसेवाला का यह नया गाना ‘डिलेमा’ ब्रिटिश सिंगर स्टेफलॉन डॉन के साथ है और उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। स्टेफलॉन डॉन इसमें लीड सिंगर की भूमिका निभा रही हैं, जबकि इसमें मूसेवाला की कुछ लाइनें जोड़ी गई हैं। हालांकि यह पूरा गाना गांव मूसा में फिल्माया गया है और इसमें मूसेवाला के लिए इंसाफ की मांग की गई है। यह पूरा गाना तब फिल्माया गया था जब स्टेफलॉन डॉन पिछले साल सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर पंजाब आई थीं। इस दौरान वह मूसेवाला की हवेली में रुकी थीं। स्टेफलॉन ने अपने गाने में पंजाब टूर के शॉट्स जोड़े हैं। अंत में स्टेफलॉन मूसेवाला को ट्रिब्यूट देते हुए भी दिख रही हैं। वहीं पूरा गीत इस तरह से फिल्माया गया है कि मूसेवाला को इंसाफ की मांग विश्व तक पहुंच सके। गीत में AI तकनीक का भी प्रयोग इस गीत में स्टेफलॉन व मूसेवाला की टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग भी किया है। जिस समय गीत में सिद्धू मूसेवाला की पंक्तियों को इसमें जोड़ा गया है, तभी AI तकनीक का प्रयोग कर मूसेवाला को स्टेफलॉन के साथ उनके सिग्नेचर स्टाइल में भी दिखाया गया है। वहीं, अन्य गीत में स्टेफलॉन डॉन मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के साथ नजर आ रही हैं। बीच में मूसेवाला की मां चरण कौर के भी शॉट हैं, जिसमें वे अपने बेटे के लिए इंसाफ मांगती दिख रही हैं। 2 महीने पहले ही लॉन्च हुआ था गीत 4:10 मूसेवाला का दो महीने पहले 10 अप्रैल को नया गीत 4:10 लॉन्च हुआ था। ये गीत रैपर व मूसेवाला के दोस्त सनी माल्टन ने पूरा किया था। इस साल में ये मूसेवाला के फैंस के लिए दूसरी बड़ी खुशखबरी थी। इससे पहले मूसेवाला के भाई के जन्म की खबर इस साल फैंस को मिली थी। 17 मार्च को मूसेवाला के भाई ने जन्म लिया था। 5वां गीत वॉच-आउट दिवाली पर हुआ था रिलीज इस गीत से पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने वॉच-आउट बीते साल नवंबर में दिवाली पर रिलीज किया था। मई 2022 में मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज होने वाला यह पांचवां गाना था। जिसे अभी तक यू-ट्यूब पर 3.59 करोड़ लोग देख चुके हैं। चोरनी को 5.4 करोड़ लोगों ने यू-ट्यूब पर सुना इस गीत से पहले 8 जुलाई 2023 को गीत चोरनी रिलीज किया गया था। जिसे अभी तक 5.4 करोड़ लोग यू-ट्यूब पर देख चुके हैं। मूसेवाला का गीत मोरनी रिलीज से पहले ही चोरी हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद फैंस ने इस गीत को खास समझ काफी अधिक सुना भी। पहले दो घंटे में ही इस गीत को 2 लाख लोगों ने सुन लिया था। SYL गाने को भारत में किया गया था बैन सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अभी तक कुल 5 गीत रिलीज हो चुके हैं। 23 जून 2022 को SYL गाना रिलीज किया गया था। जिसमें मूसेवाला ने पंजाब के पानी के मुद्दे को उठाया था। 72 घंटों में इस गीत को 2.7 करोड़ व्यूज मिल गए थे। जिसके बाद इस गीत को भारत में बैन कर दिया गया। वहीं, दूसरा गीत वार था। जिसे बीते साल 8 नवंबर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रिलीज किया था। यह गीत असल में भी एक ‘वार’ है, जिसे पंजाब के वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया गया। जबकि तीसरा गीत 7 अप्रैल 2023 को मेरा नाम रिलीज किया गया था। इन गीतों के बाद चोरी व वॉच-आउट रिलीज किया गया। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनका 7वां गाना रिलीज हो गया है। मूसेवाला का यह नया गाना ‘डिलेमा’ ब्रिटिश सिंगर स्टेफलॉन डॉन के साथ है और उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। स्टेफलॉन डॉन इसमें लीड सिंगर की भूमिका निभा रही हैं, जबकि इसमें मूसेवाला की कुछ लाइनें जोड़ी गई हैं। हालांकि यह पूरा गाना गांव मूसा में फिल्माया गया है और इसमें मूसेवाला के लिए इंसाफ की मांग की गई है। यह पूरा गाना तब फिल्माया गया था जब स्टेफलॉन डॉन पिछले साल सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर पंजाब आई थीं। इस दौरान वह मूसेवाला की हवेली में रुकी थीं। स्टेफलॉन ने अपने गाने में पंजाब टूर के शॉट्स जोड़े हैं। अंत में स्टेफलॉन मूसेवाला को ट्रिब्यूट देते हुए भी दिख रही हैं। वहीं पूरा गीत इस तरह से फिल्माया गया है कि मूसेवाला को इंसाफ की मांग विश्व तक पहुंच सके। गीत में AI तकनीक का भी प्रयोग इस गीत में स्टेफलॉन व मूसेवाला की टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग भी किया है। जिस समय गीत में सिद्धू मूसेवाला की पंक्तियों को इसमें जोड़ा गया है, तभी AI तकनीक का प्रयोग कर मूसेवाला को स्टेफलॉन के साथ उनके सिग्नेचर स्टाइल में भी दिखाया गया है। वहीं, अन्य गीत में स्टेफलॉन डॉन मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के साथ नजर आ रही हैं। बीच में मूसेवाला की मां चरण कौर के भी शॉट हैं, जिसमें वे अपने बेटे के लिए इंसाफ मांगती दिख रही हैं। 2 महीने पहले ही लॉन्च हुआ था गीत 4:10 मूसेवाला का दो महीने पहले 10 अप्रैल को नया गीत 4:10 लॉन्च हुआ था। ये गीत रैपर व मूसेवाला के दोस्त सनी माल्टन ने पूरा किया था। इस साल में ये मूसेवाला के फैंस के लिए दूसरी बड़ी खुशखबरी थी। इससे पहले मूसेवाला के भाई के जन्म की खबर इस साल फैंस को मिली थी। 17 मार्च को मूसेवाला के भाई ने जन्म लिया था। 5वां गीत वॉच-आउट दिवाली पर हुआ था रिलीज इस गीत से पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने वॉच-आउट बीते साल नवंबर में दिवाली पर रिलीज किया था। मई 2022 में मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज होने वाला यह पांचवां गाना था। जिसे अभी तक यू-ट्यूब पर 3.59 करोड़ लोग देख चुके हैं। चोरनी को 5.4 करोड़ लोगों ने यू-ट्यूब पर सुना इस गीत से पहले 8 जुलाई 2023 को गीत चोरनी रिलीज किया गया था। जिसे अभी तक 5.4 करोड़ लोग यू-ट्यूब पर देख चुके हैं। मूसेवाला का गीत मोरनी रिलीज से पहले ही चोरी हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद फैंस ने इस गीत को खास समझ काफी अधिक सुना भी। पहले दो घंटे में ही इस गीत को 2 लाख लोगों ने सुन लिया था। SYL गाने को भारत में किया गया था बैन सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अभी तक कुल 5 गीत रिलीज हो चुके हैं। 23 जून 2022 को SYL गाना रिलीज किया गया था। जिसमें मूसेवाला ने पंजाब के पानी के मुद्दे को उठाया था। 72 घंटों में इस गीत को 2.7 करोड़ व्यूज मिल गए थे। जिसके बाद इस गीत को भारत में बैन कर दिया गया। वहीं, दूसरा गीत वार था। जिसे बीते साल 8 नवंबर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रिलीज किया था। यह गीत असल में भी एक ‘वार’ है, जिसे पंजाब के वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया गया। जबकि तीसरा गीत 7 अप्रैल 2023 को मेरा नाम रिलीज किया गया था। इन गीतों के बाद चोरी व वॉच-आउट रिलीज किया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर